छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों की सवारी का वीडियो सामने आया है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्टूडेंट स्कूटी पर बैठकर सड़क पर निकल गए. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों का 9 हजार का चालान काटा है, जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स रामानुज सेकेंडरी स्कूल के हैं .इस पर जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है स्कूली बच्चों को गाड़ी न देने की भी हिदायत दी गई है।

एक स्कूटी पर 6 स्कूली बच्चों के स्टंट
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला जेल में रेप के आरोप में बंद 4 आरोपी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है की जेल में बिजली गुल होते ही 25 फीट ऊंची दीवार पर चढ़े फिर 15 मिनट के अंदर कूदकर भाग गए, भागने और कूदने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक जेल से फरार आरोपियों में बालको थाना क्षेत्र के सनसिंह, राजगामार चौकी क्षेत्र के राजा कंवर, सिविल लाइन थाना इलाके के दशरथ और शाम थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर कुमार शामिल है यह सभी पोक्सो एक्ट और धारा 376 के आरोपी बताए जा रहे हैं
जेलब्रेक कर 15 मिनट में भागे 4 बंदी
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में दो युवकों ने दो दोस्तों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर गांव वालों ने पथराव कर दिया जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।मृतक नानू कौशिक झबडी गांव का रहने वाला था नानू का दोस्त मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल है. कुल्हाड़ी से मरने वालों का नाम लकी और अजय केवट है जो मनकर गांव के रहने वाले हैं
दो दोस्तों को कुल्हाड़ी से काटा एक की मौत
छत्तीसगढ़ के जश पुर जिले में दिल्ली के एक युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की उसे अपने जाल में फसाया फिर वीडियो काल कर वीडियो बना लिया जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम कमलजीत सिंह 25 साल है जो दिल्ली का रहने वाला है आरोपी ने अश्लील वीडियो डिलीट करने के बदले 1 लाख डिमांड की नहीं देने पर लड़की का फेसबुक हैककर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है.
युवती का न्यूड वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला
रायपुर में 36 से ज्यादा केस वाला एक हिस्ट्रीशीटर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक गंडासा जब्त किया है। आरोपी पहले भी हाफ मर्डर से लेकर लूट चोरी मारपीट जैसे मामलों में जेल जा चुका है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।एन्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड में कंटेनर के पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखे है और बिक्री करने की फिराक में है। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर दोनों को अरेस्ट किया है,
रायपुर में 36 केस वाला हिस्ट्रीशीटर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
NSUI ने लंबे समय से रुके हुए अमलीडीह एक्सप्रेस-वे जॉइंट रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। इस मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 के कार्यालय पहुंचे। जोन कमिश्नर को बताया कि सड़क की हालत बिगड़ चुकी है। इसके चलते इलाके में जलभराव, ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाएं लगातार बनी हुई है।
NSUI कार्यकर्ताओं ने निगम को दिया अल्टीमेटम
लॉक बाजार जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों को कुत्ते का झूठा खाना खिलाने जाने का मामला सामने आया है पलारी ब्लाक के ग्राम लसनपुर मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन का खाना खुला रखा था तभी एक आवारा कुत्ता सब्जी को झूठा कर दिया। बच्चों की शिकायत के बाद टीचर्स ने महिला समूह को खाना परोसने से मना किया था बावजूद इसके खाना परोस दिया गया परिजनों को यह बात पता चलने पर वे स्कूल पहुंच गए सभी ने पूछताछ के बाद स्कूल के 78 बच्चों को एंटी रेबीज का एक-एक डोस लगाया गया वहीं विधायक संदीप साहू ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसा गया कुत्ते का जूठा खाना
दुर्ग जिले में कथित मानव तस्करी और धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार की गईं दो कैथोलिक ननों को NIA कोर्ट से जमानत मिने के बाद सिस्टर प्रीति मेरी और सिस्टर वंदना फ्रांसिस को शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे दुर्ग सेंट्रल जेल से रिहा किया गया. जेल से ननों के रिहा होने के बाद केरल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमनें ननों की रिहाई के खिलाफ आवाज उठाई थी.आज अदालत में सच्चाई सामने आ गई. हम बीजेपी की तरह अलग-अलग बातें नहीं करते.अब जब नन रिहा हो गईं हैं तो बीजेपी के ही लोग शो ऑफ करने आ रहे हैं.
नन अरेस्ट केस : रिहाई के बाद चर्च पहुंची कैथोलिक नन
छत्तीसगढ़ केबलरामपुर रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 3 में रिंग रोड में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी विद्यालय के अन्य स्टाप को लगी तो तत्काल दरवाजा को जोर से धक्का देकर उसे फांसी से उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नेहा वर्मा 25 वर्ष पटना बिहार की रहने वाली थी। वह पिछले वर्ष 27 जून 2024 को कन्या छात्रावास अधीक्षका के रूप में पदभार ग्रहण किया था। रामानुजगंज क्षेत्र में बीते 45 दिनों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की यह पांचवीं घटना है।
एकलव्य आवासीय विद्यालय की अधीक्षका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन (2 अगस्त) का भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया टारगेट का पीछा करते हुए स्टम्प तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए. बेन डकेट 34 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से 350 रन दूर है, जबकि भारत को 9 विकेट चाहिए. इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी थी
ओवल टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 50/1,