Friday, November 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हेल्थ विभाग के सिस्टम की पोल खोतली एक तस्वीर सामने आई है। यहां के वाड्रफनगर विकासखण्ड के सोनहत गांव की एक गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, एंबुलेंस बुलाया गया। लेकिन गांव तक सड़क और नदी में पुल नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। परिजनों ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की। जिसके बाद महिला पैदल ही चल दी।रास्ते में ही प्रसव हो गया। परिजनों ने खुले आसमान के नीचे महिला का प्रसव कराया। उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद नवजात को गोद में लिए हुए नदी पार कर महिला अस्पताल पहुंची।

रास्ते में हुआ प्रसव, दर्द से कराहते हुए पार की नदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर बड़ी घोषणा की है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि वो अगले 24 घंटे में भारत पर भारी टैरिफ बढ़ाने जा रहे हैं.एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा,’मुझे लगता है कि मैं अगले 24 घंटों में भारत के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने जा रहा हूं.’इस ऐलान से पहले ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि भारत भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है और उसे बेचकर मुनाफा भी कमा रहा है. उन्होंने कहा था कि रूस के साथ व्यापार को लेकर वो भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे.

24 घंटे में भारत पर लगाऊंगा भारी टैरिफट्रंप का बड़ा ऐलान

राजधानी रायपुर की पुलिस ने 50 लाख रुपए कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए है। पुलिस ने देशभर के कई राज्यों से तलाशी के बाद यह मोबाइल बरामद किए हैं। इनमें से दर्जनों फोन कूरियर के जरिए रायपुर पुलिस ने मंगवाए हैं। यह फोन अलग-अलग राज्यों के थाने में जमा थे।दरअसल, रायपुर पुलिस के साइबर सेल में लंबे समय से गुम हुए मोबाइलों की शिकायतें दर्ज हो रही थी। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में करीब 250 मोबाइल बरामद किए। वहीं कुछ मोबाइल दूसरे इस्तेमाल कर रहे थे।

रायपुर पुलिस ने 50 लाख के गुम हुए फोन लौटाए
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के तौलीपाली और कुदमुरा में एक दंतेल हाथी ने सुबह  बस्ती में घुसकर जमकर तबाही मचाई. हाथी ने तौलीपाली में बालक राम राठिया के घर को तोड़कर एक बोरी धान और एक कट्टी प्याज को नुकसान पहुंचाया. इतना ही नहीं, हाथी एक बोरी धान को अपनी सूंड में पकड़कर दूर ले गया और खाकर फेंक दिया. मिली जानकारी के अनुसार, हाथी सबसे पहले तौलीपाली गांव पहुंचा, जहां उसने बालक राम राठिया के घर को निशाना बनाया. हाथी ने घर की दीवारों को तोड़ दिया और भीतर रखे एक बोरी धान और एक कट्टी प्याज को नुकसान पहुंचाया.
कोरबा में दंतेल हाथी का तांडव, घरों को तोड़ा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाई गई शराब को जशपुर पुलिस ने पकड़ा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शराब पंजाब से आई थी। उसे झारखंड के रास्ते छत्तीसगढ़ में सप्लाई करना था। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध शराब छत्तीसगढ़ आ रही है जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की।पुलिस ने आरोपी ड्राइवर चीमा राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

734 कार्टून में 6588 लीटर शराब बरामद,

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो बच्चों की मां ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मार डाला। पत्नी का गांव के मैकेनिक युवक से अफेयर था। पति ने दोनों को पहले से ही घर पर रंगे हाथों पकड़ा था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसीलिए पति को रास्ते से हटाकर पत्नी अपने प्रेमी संग घर बसाना चाहती थी।पत्नी ने पति को सदा के लिए रस्ते हटाने प्लान बनाया प्रेमी ने प्रेमिका के पति को शराब पिलाई फिर घर ले जाकर तकिए से उसका दम घुटने तक उसका मुंह दबाए रखा। जिससे उसकी सांसे थम गई.

पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मार डाला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाना में शेत्र  में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक बलजोर श्याम झिनपुरी का रहने वाला था। वह सामान खरीदने चोटिया आया हुआ था। जब वह सड़क पार कर रहा था तो ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दूर जाकर गिरा और सिर मैं गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के समय वह बिना हेलमेट के था .लोगो का खाना है इस चौक  में पहले भी कई हादसे हो चुके है

छत्तीसगढ़ में एक्सीडेंट में बाइक सवार किसान की मौत

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई से इनकार करते हुए हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था । इसके बाद  चैतन्य के वकील हर्षवर्धन परगनिया ने याचिका दायर की है। दरअसल शराब घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ED ने चैतन्य बघेल को भी आरोपी बनाया है। चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से 16 करोड़ 70 लाख चैतन्य को मिले हैं।EDके मुताबिक शराब घोटाले से मिले ब्लेक मनी को रियल स्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया गया .

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ट्रेलर ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर लेकर फरार हो गया । पकड़ने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की इसी बीच किसी ने पुलिस के सामने ही ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी । मामला चराम थाना क्षेत्र का है ‌,वारदात के वक्त भीड़ में शामिल एक सक्श ने ड्राइवर से मारपीट का वीडियो बना लियाऔर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले ड्राइवर को घसीटकर पीट रहे हैं .इसी बीच भीड़ से एक युवक ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट पर लात मारते दिखता है. पुलिस वाले भी बाल पकड़कर खींचते दिख रहे हैं।
पुलिस के सामने ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे-43पर खराब सड़क को लेकर कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान भडके कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व निगम सभापति अजय अग्रवाल ने नेशनल हाईवे के इई से कहा कि काम करो नहीं तो इतना जूता खाओगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे। दरअसल अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर भारत माता चौक से लेकर लुचकी घाट के नीचे तक सड़क पूरी तरह से टूट गई है. बारिश में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं .जिससे चलना भी मुश्किल हो गया है ,बारिश में स्थिति और गंभीर हो जाती है सड़क की खस्ता हाल के कारण आए दिन रोड पर जाम लग रहा है।

काम करो वरना इतना जूता खाओगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments