Saturday, November 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

तिल्दा विकासखंड के खरोरा केशला के एक दुकान में अल्यूमिनियम नेम बोर्ड लगा रहा युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। करंट लगने के बाद युवक ऊपर में ही लटका रहा। डॉक्टर को कहना है कि वह 80% झुलस गया है .उसे गंभीर हालत में खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है युवक एक ठेकेदार के यहां मजदूरी करता है वह खरोरा के केशला के एक दुकान में बिल्डिंग की छत पर चढ़कर नेम प्लेट लगा रहा था। तभी अचानक वह हाई टेंशन तार को टच कर गया।

हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक:80% बॉडी झुलसी,

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आठवीं की छात्रा से तीन दोस्तों के द्वारा अलग-अलग दिन रेप करने का मामला सामने आया है। इनमें से दो युवक 2 साल से छात्र को हवस का शिकार बना रहे थे। जबकि तीसरे युवक ने पिछले महीने दुष्कर्म किया इसका खुलासा तब हुआ जब स्कूल में बच्ची को गुड टच बेड टच की जानकारी मिली मामला चांदनी बिहारपुर क्षेत्र का है। 14 साल की छात्रा ने स्कूल में बताया कि तीन युवकों ने उनके साथ अलग-अलग दिनों में कई बार रेप किया है। छात्र अपने साथ कुछ दिन पहले हुए रेप के बाद गुमसुम थी अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को के खिलाफ तीन अलग-अलग फिर दर्ज कर लिया है हालांकि उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

वीं क्लास की छात्रा से तीन दोस्तों ने किया रेप

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में पुतला दहन कर आंदोलन करेगी।आंदोलन से पहले बुधवार को रायपुर के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार पर हमला बोला।पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना लागू कर 400 यूनिट तक छूट देकर 44 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राहत दी थी, लेकिन भाजपा ने यह योजना लगभग समाप्त कर दी है। भाजपा गरीबों के अधिकार छीन रही है। हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई इसकी लड़ेंगे।

हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने भाजपा के सदस्यता अभियान सम्मान कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपना मोमेंटो और गमछा लौटा दिया। इस वीडियो को कांग्रेस अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे अंतर्कलह बता रही है।वायरल वीडियो को लेकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं होती। उन्हें संगठन की आत्मिक कार्य भावनाएं समझ में आएगी नहीं। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वहीं कांग्रेस ने चंद्राकर के बयान पर कहा कि वीडियो में उनकी भाव भंगिमा स्पष्ट दिखाई दे रही है।

कांग्रेस ने शेयर किया अजय चंद्राकर का वीडियो

कटनी में पीरबाबा के पास ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि एक का शव 50 मीटर दूर जाकर गिरा। एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।युवकों की पहचान बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभम मिश्रा के रूप में हुई। दोनों एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी।माधवनगर पुलिस ट्रक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

ट्रक की टक्कर से युवकों के सिर धड़ से अलग

छत्तीसगढ़ में चर्चित डीएमएफ घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है। वहीं, कोयला लेवी ‘घोटाला’ मामले में सूर्यकांत तिवारी को दी गई अंतरिम ज़मानत रद्द करने से इनकार कर दिया है।इस मामले में सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी, शशांक मिश्रा और तुषार गिरि ने सूर्यकांत तिवारी की ओर से अदालत में पक्ष रखा गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि, सूर्यकांत तिवारी को निर्धारित कानूनी शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी जाती है।

DMF घोटाला…कारोबारी सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

मरवाही थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर पढ़ाई करने वाली नौवीं क्लास की दो आदिवासी नाबालिग छात्राओं ने बैड टच करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित छात्राओं और परिजनों की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं के बयान के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए शिक्षक विजय राय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) की धारा 74, पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(सी) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शिक्षक की शर्मनाक करतूत.पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्तर जिले की पुलिस को करोड़ों की ठगी मामले में बड़ी सफलता मिली है. जगदलपुर पुलिस ने 4 राज्यों के वांटेड आरोपी को पकड़ा है. ये आरोपी चार राज्यों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार के 9 अलग-अलग लोगों और कंपनियों से कुल 26 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है. आरोपी अनिल राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है.बस्तर के एसएसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि मोहित चावड़ा नामक व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑर्बिट इलेक्ट्रोमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के संचालक अनिल राय और मैनेजर राहुल चौहान ने उससे 64 लाख 51 हजार रुपये की ठगी की.

4 राज्यों में ठगी का वांटेड, जगदलपुर पुलिस ने इंदौर से पकड़ा,

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई दोनों खेत में काम कर रहे थे. वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडीपर का है।दोनों साथ में सुबह खेत पर काम करने गए थे. दोपहर 3 बजे बिजली चमकने लगी जब सभी लोग खेतों में काम में व्यस्त थे. तभी आकाशीय बिजली राधेश्याम और रतन बाई पर गिर गई. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई कुछ दूरी पर खेत में काम कर रही उमेश्वरी भी इस घटना में घायल हो गई।पास काम कर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी और घायल उमेश्वरी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

महासमुंद में बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत

रायपुर में कारोबारी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। ठगो ने उसे व्हाट्सएप पर APK फाइल भेजा जिसे डाउनलोड करते ही कारोबारी का मोबाइल हैक हो गया। फिर ठगो ने 38 ट्रांजैक्शन में 12 लाख रुपए से ज्यादा पार कर पूरा अकाउंट खाली कर दिया। पीड़ित महेश कुमार साहू ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर रिपेयरिंग की वर्कशॉप है। टैफे स्पेयर रिपेयर नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में पीएम किसान योजना से जुड़ी एक APK फाइल भेजी गई फाइल डाउनलोड करते ही कुछ देर बाद महेश की मोबाइल की बैटरी गर्म होने लगी और फोन बार-बार हैंग करने लगा, इससे महेश को शक हुआ कि उसका फोन हैक हो गया है।

APK फाइल से कारोबारी का मोबाइल हैक 12 लाख पार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments