Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

सुपरफास्ट: छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 खबरें जो सुर्खियों में रही

रायपुर के बीरगांव इलाके के व्यास तालाब के पास एक लावारिस हालत में बच्ची मिली है। जिसे आसपास के मोहल्ले वालों ने देखा फिर पुलिस को सूचना दी। बच्ची के पास एक चिट्ठी भी बरामद हुई है। जिसमें लिखा है कि मैं मरने जा रहा हूं, बच्ची को अपना लेना। इस मामले में खमतराई पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल आश्रम को सौंप दिया है। बच्ची बीरगांव नगर निगम के MIC सदस्य इकराम अहमद को मिली थी। इसके बाद मोहल्ले वालों से उन्होंने पूछताछ की। बच्ची के पास एक चिट्ठी भी बरामद हुई, जिसमें लिखा था, “मेरे पास रहने की कोई जगह नहीं, इसलिए बच्ची को छोड़ रहा हूं, इसे कोई अपना लेना। मैं जीना नहीं चाहता, मरने जा रहा हूं।

रायपुर में डेढ़ साल की बच्ची लावारिस मिली

दुर्ग जिले के भिलाई में धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है । घासीदास नगर क्षेत्र में एक युवक ने शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और पेड़ के नीचे स्थित हनुमान मंदिर का झंडा फेंक दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग थाना घेरने पहुंच गए, मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, सुबह हुआ तो क्षेत्र में तनाव बढ़ने लगा और लोग इकट्ठे होने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस इलाके के आरोपी अब्दुल शहजाद को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बजरंग दल ने इसे सुनियोजित सांप्रदायिक हमला बताया है।

भिलाई में शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

कोरबा नेशनल हाईवे-130 पर एक बार फिर हाथियों का झुंड सड़क पार करता हुआ देखा गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए थम गया। हाथियों के इस झुंड में कई नन्हें बेबी एलिफेंट्स भी मौजूद थे, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई। कटघोरा वन मंडल इन दिनों जंगली हाथियों के लिए एक हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 46 हाथियों का एक बड़ा झुंड लगातार इलाके में सक्रिय है और आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहा है।की बीती शाम भी यह झुंड बंजारी गांव के पास हाईवे को पार करता नजर आया।

हाईवे पर हाथियों का झुंड सड़क पार करता दिखा

छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक की बिजली माफ योजना को घटाकर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में कांग्रेस गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में बिजली ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया।वहीं, रायपुर के बूढ़ापारा बिजली ऑफिस के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व मेयर प्रमोद दुबे सहित अन्य नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी हुई।

बिजली हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद अब 3 युवकों के ड्रग्स पार्टी का 3 वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल पर बैठकर युवक प्लेट-मोबाइल पर ड्रग्स रखकर ATM कार्ड से पाउडर की लाइन बनाते, फिर रोल से नाक के सहारे खींचते दिख रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि, टेबल पर शराब की बोतल और मोबाइल रखा हुआ है। दो युवक आपस में बात कर रहे हैं। एक युवक प्लेट में प्लास्टिक कार्ड के सहारे सफेद पाउडर (हेरोइन/ MDMA) की लाइन बनाते दिख रहे हैं।

रायपुर के फॉर्म हाउस-कार में लड़कों की ड्रग्स पार्टी, VIDEO

छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में जाकर शातिर ठगों को पकड़ा है। पुलिस ने कोलकाता और झारखंड के साहेबगंज की गलियों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बीते 3 महीनों में सब्जी बाजारों से 80 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी किए।इसके बाद ठगों ने इन मोबाइल फोन का पासवर्ड क्रैक कर बैंक अकाउंट और UPI की मदद से करोड़ों रुपए पार कर दिए। फ्रॉड कितने करोड़ का किया गया है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांवड़ियां बनकर शातिर ठगों को पकड़ा
छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने जेल में बंद चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मुलाकात के बाद बीजेपी सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति की बात कही और दावा किया कि अब लोकतंत्र खतरे में है।मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जेल प्रशासन पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा की आंखों में सूजन और जलन है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं दिया जा रहा। चैतन्य बघेल को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ये सरासर अन्याय है।
 जेल में चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मिले विधायक देवेंद्र यादव

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 45 साल की युवती से रेप कर युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल मार कर भाग गया  युवती रात भर घटना स्थल पर ही बारिश के बीच घायल अवस्था में पड़ी रही। जिससे उसकी मौत हो गई । मामला कुआंकोड़ा थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक युवती पालनार के  बाजार गई हुई थी युवती पालनार के ही आसपास के किसी गांव की रहने वाली थी। बाजार में उसने शराब पी ली इसके बाद वह घर आने की स्थिति में नहीं थी। तभी आरोपी की नजर युवती पर पड़ी और उसे ले जाकर उसके साथ रेप कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती से रेप कर प्राइवेट पार्ट में मारी बोतल, मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पड़कर रात भर जमकर पीटा। परिजनों के बताएं मुताबिक युवक रात 2 बजे घर में घुसकर 10 महीने के बच्चे को उठाकर बोरे में भरने लगा इसी दौरान  वे उठ गए और युवक को पकड़ लिया . उसके बाद सुबह तक उसकी जमकर पिटाई की। मामला जूट मिल थाना क्षेत्र के टिकरापारा का है, युवक पड़ोसी राज्य उड़ीसा से रायगढ़ आया था, परिजनों ने रात भरयुवक को बांधकर रखा सुबह होते ही पुलिस के हवाले कर दिया .पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बच्चे को चोरी कर उड़ीसा में किसी कृष्णा नाम के शख्स के पास जाकर बेचता बदले में उसे साढ़े 3 लाख मिलता।

बच्चा चोरी करते युवक को पकड़ा, हाथ पैर बांधकर पीटा

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक कमाल का तोहफा दिया है। अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन के चलने से 15 मिनट पहले भी आप ऐप से टिकट बुक करा पाएंगे। इस सुविधा से उन लोगों को फायदा होगा जिनका आखिरी समय पर यात्रा करने का प्लान बनता है। यह सुविधा सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए पेश की गई है और फिलहाल इसमें दक्षिण रेलवे जोन की कुछ चुनी हुई ट्रेनों को ही शामिल किया गया है। कुछ समय में इसमें और जोन और ट्रेने जोड़ी जा सकती हैं। ऐप से टिकट बुक कराने के लिए आपको सिंपस से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

रेलवे का तोहफा:डिपार्चर के 15 मिनट पहले भी मिलेगी टिकट

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा करने एसपी पहुंचे। यहां पहुंचने के लिए एसपी ने करीब 12 किमी पैदल चले, पहाड़ियों को चढ़ा इसके बाद जमीन पर बैठकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की। गरियाबंद जिले में कभी नक्सलियों का गढ़ रहे भालूडीगी इलाके में गुरुवार को एसपी निखिल राखेचा पूरी टीम के साथ पहुंचे। 12 किलोमीटर की खड़ी पहाड़ी पैदल चढ़कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया की पुलिस उनके साथ खड़ी है। एसपी के इस पहल की जमकर चर्चा हो रही है।

PS अपसर ने चढ़ी 12 किमी की दुर्लभ पहाड़ी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments