सैलून वाले गुरुजी’ नाम से छत्तीसगढ़ के एक शिक्षक इन दिनों सुर्खियों में हैं। कबीरधाम जिले की एक माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक ‘पूनाराम पनागर’ गरीब और आदिवासी बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके बाल भी काटते हैं,ताकि बच्चों का पैसा बचे और वे उससे किताब-कापियां, पेन आदि खरीद सकें।वे काम के प्रति समर्पण और सेवाभाव के कारण शिक्षकों के लिए मिसाल बन गए हैं..अपनी अनूठी कार्यशैली और सोशल सर्विस के कारण देश में खान सर ‘की तरह ही छत्तीसगढ़ के सेलून वाले गुरुजी सुर्खियों में छाये हैं।
खान सर’ के बाद अब ‘सैलून वाले गुरुजी’ सुर्खियों में छाए,
दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक महिला की हत्या का प्रयास किया गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की गई। आरोपी जब दुष्कर्म में नाकाम हुआ तो उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में कोलगेट डाल दिया और इसके बाद उसकी हत्या करनी चाही हत्या करने के लिए आरोपी लखमा कुंजाम का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया । दोनों ने पहले गमछे से गाला घोंटा और पीड़िता को मृत समझकर मौके से भाग निकले। पुलिस इस पूरे मामले के पीछे ज़मीन विवाद बता रही है।
जमीन विवाद में पत्नी के प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर मारने की कोशिश
गरियाबंद के छुरा स्थित राजपुर प्राथमिक शाला में शिक्षिका की लगातार अनुपस्थिति से नाराज पालकों ने आज सुबह स्कूल में ताला जड़ दिया। स्कूल में 35 विद्यार्थियों के लिए प्रधान पाठक के अलावा शिक्षिका अनसुइया चंद्राकर की नियुक्ति है।सक्ती जिले की रहने वाली शिक्षिका अब तक के 66 शैक्षणिक दिवसों में से केवल 20 दिन ही स्कूल आई हैं। 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी वे गैरमौजूद रहीं। प्रधान पाठक प्रमोद मोगरे अकेले ही पांच कक्षाओं को संभाल रहे हैं। जब वे मुख्यालय में सरकारी काम के लिए जाते हैं, तो स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाती है।
[शिक्षिका 66 में से 46 दिन नहीं आई स्कूल] खब्बर निकलकरकट देना हेडिंग
गरियाबंद में नाराज पालकों ने प्राथमिक स्कूल में जड़ा ताला,
धरमजयगढ-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ वन मंडल के जंगल में एक मादा हाथी ने बेबी एलिफेंट को जन्म दिया है। बेबी एलीफेंट का जन्म बांका रूम रेंज के द्वारा भाटा बीट के जंगल में बीती रात 3 बजे हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद विभाग ड्रोन से बेबी एलीफेंट की निगरानी कर रही है। इस समय वहां 12 हाथियों का झुंड घूम रहा था ।जब सुबह वन विभाग की ट्रैकिंग टीम जंगल में गस्त कर रही थी, तब उन्हें जंगल के कक्ष क्रमांक 107 में खून के निशान और बेबी एलीफेंट के जन्म के बाद शरीर पर लगने वाली झिल्ली दिखी। इससे ट्रैकरों को समझ में आ गया की झुंड में किसी हाथी ने बच्चों को जन्म दिया है।
रायगढ़ में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया.इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे भी चले इस हमले में एक छात्र घायल हो गया है.जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया है. लेकिन टीआई अनिल अग्रवाल ने बच्चों के मारपीट में केस दर्ज नहीं होने की बात कही है। ब्जनकारी के मुताबिक तखतपुर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुरुवार को क्लास चल रही थी दोपहर में लंच होने पर बच्चे परिसर में घूम रहे थे. इसी बीच अचानक दो छात्रों के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।
तखतपुर के आत्मानंद स्कूल परिसर में चले लाठी डंडे,
नगीना में एक व्यापारी के घर पर करने वाली महिला ने रसोई में बर्तन धोए और उनक पर अपना पेशाब छिड़क दिया। सीसीटीवी में घटना कैद होने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। ये बुजुर्ग महिला पिछले करीब दस वर्षों से घरेलू कार्य करती थी।बुधवार दोपहर उक्त बुजुर्ग महिला रसोई में बर्तन धो रही थी। तभी उसने एक गिलास में पेशाब किया और धुले हुए बर्तनों पर छिड़कर दिया। महिला के जाने के बाद सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो उसकी करतूत का पता चला। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। महिला की कुछ दिनों से अजीब सी नजर आने लगीं। घर की एक महिला ने किसी को बताए बिना घर की रसोई में सीसीटीवी लगा दिए थे ।
नौकरानी ने गिलास में किया पेशाब और बर्तनों पर छिड़का
आजाद भारत में छत्तीसगढ़ की कांकेर की जमीं पर एक युवक को देश भक्ति की सजा मौत की कुर्बानी देकर चुकानी पड़ी । नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाये जाने के बावजूद नक्सली हैवानियत और दशहत पर उतारू हैं। मामला कांकेर का है। जहां एक युवक ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराया और भारत माता के जयकारे लगाये। इस बात की भनक नक्सलियों को लगने पर उन्होंने मानवता की सारी हदें पार करते हुए युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया।
देशभक्ति पर मौत की सजा: नक्सली स्मारक पर फहराया तिरंगा
इंदौर के सेंट्रल कोतवाली इलाके में एक युवती ने अपने प्रेमी से विवाद होने के बाद घर की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। हालांकि तारों में उलझ जाने के कारण युवती की जान बच गई। उसके हाथ-पैर में चोट आई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसने धोखा देकर किसी और से शादी कर ली और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करता है। युवती इसके पहले भी युवक पर दो एफआईआर दर्ज करवा चुकी है। खरगोन निवासी युवती अपने प्रेमी आवेश कुरैशी से मिलने इंदौर आई थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया।
प्रेमी से विवाद के बाद युवती ने उठाया खौफनाक कदम, लगाई तीसरी मंजिल से छलांग,
गोबरा नवापारा में ठेकेदार ने पत्रकार को खराब सड़क निर्माण की रिपोर्टिंग करने पर जान से मारने की धमकी दी है। फोन पर दी गई धमकी का वीडियो भी सामने आया है। ठेकेदार पत्रकार को कह रहा है कि मैं बहुत घटिया आदमी हूं, कैमरे के सामने 10 लोग के साथ मिलकर पीटूंगा।पत्रकारों ने पुलिस थाने समेत गृहमंत्री विजय शर्मा और डीजीपी को शिकायत दी है। यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार नागेंद्र निषाद खुद का यूट्यूब चैनल चलाते हैं।नागेंद्र ने बताया कि वे जनता से जुड़े मुद्दों की कवरेज करते हैं।छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्ष बी डी निजामी ने ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की है