Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ में आज पोला का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा । भादो महीने की अमावस्या के दिन मनाए जाने वाले इस त्यौहार पर आज किसान खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की पूजा करेगे । साथ ही किसान परिवार मिट्टी के बने बेल चक्की और दूसरे खिलौने की पूजा करेगे । घरों में ठेठरी खुर्मी चीला अरसा और पकवान बनाए जाएगे । मान्यता है कि आज के दिन से ही किसानों के बोए धान फसल गर्भधारण करते हैं यानी कि धान की फसल में बीज का अंकुरण   होता है। यही वजह है की आज पोला के दिन किसान पूजा तो घर में करते हैं लेकिन खेत नहीं जाते। ग्रामीण इलाकों में आज के दिन गांव-गांव में बैल दौड़ की प्रतियोगिता भी होती है

आज धूमधाम से मनाया जाएगा पोला  का त्योहार

रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही महिला ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के बाहर फिनाइल पी लिया। महिला को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ पिछले 2 दिनों से प्रोटेस्ट कर रहा है। शुक्रवार को महिलाएं अपने बच्चों के साथ डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचीं थी।इस दौरान मंत्री के न होने पर वहीं धरने पर बैठ गई।

डिप्टी-सीएम के घर के बाहर महिला ने पिया फिनाइल VIDEO

राजधानी लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक सौतेले पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. जब बेटियों ने इस घिनौनी हरकत का विरोध किया और अपनी मां से शिकायत की, तो उल्टे मां ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद, पीड़ित बहनों ने 1090 पर कॉल करके अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया. मां फरार हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

लखनऊ में सौतेले पिता ने दो नाबालिग बेटियों से किया दुष्कर्म

रायपुर में 57 लाख की हेरोइन पकड़ाई है। पुलिस ने CA की स्टूडेंट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पति-पत्नी भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन मिली है। यह पूरी कार्रवाई कबीर नगर थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच ने की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया है।जांच में पता चला कि पंजाब का तस्कर आरोपियों को ड्रग्स सप्लाई करता था। रायपुर में ग्राहकों तक सप्लाई के लिए वीडियो और लोकेशन शेयरिंग का इस्तेमाल किया जाता था। हेरोइन को आरोपी किसी जगह पर रखकर ग्राहक लोकेशन भेज देते थे।

रायपुर में CA की स्टूडेंट हेरोइन के साथ पकड़ाई

सूरजपुर जिले के ग्राम केवरा में नया मकान बनाने के दौरान पुराने बिजली पोल को हटाते समय करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।दरअसल, मकान की बाउंड्री के अंदर लगा पुराना बिजली खंभा हटाया जा रहा था, तभी इलेक्ट्रिक पोल चालू सर्विस वायर के खुले तार से छू गया, जिससे खंभे में करंट फैल गया। घटना भैयाथान थाना क्षेत्र की है। यह घटना भैयाथान थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार, केवरा गांव में रहने वाले विपिन चंद जायसवाल अपने नए घर का निर्माण करा रहे थे।

करंट की चपेट में आने से दो की मौत एक झुलसा

18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया। शहर की सडक़ों पर उतरकर आम नागरिकों से भीख मांगते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया। संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, वेतनमान में सुधार और सेवा शर्तों का निर्धारण शामिल है।दरअसल एनएचएम के कर्मचारी पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। विरोध-प्रदर्शनके दौरान कर्मचारियों ने नागरिकों से मिली भीख की राशि को राज्य सरकार के कोष में जमा कराने की घोषणा करते हुए तंज कसा कि शायद इससे सरकार उन्हें नियमितीकरण का तोहफा दे सके।

NHM कर्मियों ने सड़क पर मांगी भीख जाता है विरोध

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के कोटमी सोनार गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में खतरनाक मगरमच्छ को छिपे हुए देखा गया। मगरमच्छ पर नजर पड़ते ही परिजन चीखते हुए घर से बाहर भागे। हालांकि वह किसी को नुकसान पहुंचा पाता इससे पहले गांव के साहसी युवाओं ने उसको रस्सी से जकड़ लिया।कुलदीप सिंह के घर में खतरनाक मगरमच्छ कब और कैसे घर के अंदर आ गया, परिजन को पता ही नहीं चला। उसे देखते ही घर के लोग चीखने लगे आस-पड़ोस में खबर फैलते ही कुलदीप के घर लोगों का हुजुम लग गया।

घर के कोने में दुबककर बैठी थी ‘मौत’, नजर पड़ते ही निकल गई चीख.

छत्तीसगढ़ में कैशलेश इलाज सेवा को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ऐलान किया है कि, अगले महीने की शुरुआत यानी एक सितम्बर से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में आयुषमान कार्ड से कैशलेश इलाज की सुविधा बंद कर दी जाएगी।एसोसिएशन ने बताया है कि, यह फैसला लंबे समय से अस्पतालों को योजना के तहत किए गए इलाज का भुगतान नहीं मिलने के कारण लिया गया है।बताया गया है कि, करीब छह महीने से अस्पतालों को आयुषमान के तहत किये गए इलाज के खर्च का भुगतान नहीं किया गया। इसकी वजह से अब प्राइवेट अस्पतालों ने कैशलेश इलाज सेवा जारी रखने में असमर्थता जताई है।

छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments