Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला स्टॉफ के साथ अश्लील हरकत की है। ये आरोप महिला कर्मचारी और लेक्चरर ने प्रिंसिपल पर लगाया है। महिलाओं ने बताया कि प्रिंसिपल स्कूल में अकेला पाकर उनसे छेड़छाड़ करता था। महिलाओं ने कहा कि वह देखकर अश्लील कमेंट करता है और कहता है कि किसे किस करूं, किसे विस करूं और किसे आई लव यू कहूं।मामला बगीचा थाने का है।
‘प्रिंसिपल बोला-किसे KISS करूं,
कोरबा पाली के केराझरिया पंचायत में रविवार को 100 से अधिक महिलाएं बारिश के बीच छाता लगाकर गांव की सड़कों पर रैली निकालते हुए शराबबंदी की हुंकार भरती नजर आईं। महिलाओं ने शराब बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी कि यदि गांव में शराब का अवैध कारोबार तुरंत बंद नहीं हुआ, तो वे प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की मांग करेंगी और स्वयं भी कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी। शराब के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं शराब विक्रेताओं को दी चेतावनी, बोलीं- सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे
शराब के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं ,बोलीसुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे

राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर तीजा-पोरा तिहार मनाया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं, महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियां और मितानिनें सहित करीब 3 हजार महिलाएं शामिल हुई। शामिल हुई ।कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े खास ट्रेडिशनल छत्तीसगढ़ी परिधान में नजर आईं। कार्यक्रम में मंत्री अरुण साव, मेयर मीनल चौबे, विधायक अनुज शर्मा सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा कलेक्टर गौरव शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में तीजा-पोरा तिहार

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी हंगामा कर रहा था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरक्षक को अपने साथ ले गई। इस मामले की जानकारी जैसे ही एसपी लक्ष्य शर्मा को मिली उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जवान को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।एसपी के एक्शन के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।दरअसल, जिले के खैरागढ़ के इतवारी बाजार में वर्दी धारीसिपाही  शराब के नशे में लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था।

नशे में टल्ली होकर बाजार में ऐसी हरकत कर रहा था पुलिसकर्मी

मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर के जौहरी कालोनी स्थित एक किराए के कमरे में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार के मामले में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।एसडीओपी अनु बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षीय खुशबू पति माखन पंवार निवासी जोहरी कालोनी के कमरे में गुप्त तरीके से देह व्यापार का संचालन चला रही थी। खबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।

किराए के मकान में महिला के साथ रंगरलिया मना रहा था युवक

बैतूल में एक युवती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। उसे बचाने आया उसका प्रेमी भी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों ने दो दिन पहले ही घर से भाग कर शादी की थी।ये घटना जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 2 बजे की है। शाहपुर टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया मृतक की पहचान गौनापुर निवासी शिवकुमार परते (20) के रूप में हुई। युवती अनिता हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के बेरा गांव की रहने वाली थी। युवती के परिजन ने टिमरनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

ट्रेन से कटा प्रेमी जोड़ा, पटरी पर बिखरे शव

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को 67 साल के प्रेमी ने 30 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी। उसे शक था कि महिला का किसी और से भी अफेयर है। मौका पाकर आरोपी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी का नाम जगन्नाथ मारकंडे है, जो ग्राम हसदा का रहने वाला है। वह पेशे से किसान है। वहीं मृतका का नाम पुष्पा मारकंडे है। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन शक की वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।मृतका अपने बच्चे को गोद में लेकर यात्री प्रतीक्षास्थल की ओर जा रही थी। इस दौरान जगन्नाथ मारकंडे उसकी पीठ और पेट पर कई वार कर दिए।

67 साल के बॉयफ्रेंड ने 30 की गर्लफ्रेंड को मार-डाला

केशकाल विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत फरसगांव थाना आकर एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पति की मृत्यु होने के बाद रिश्ते में चाचा ससुर है लेकिन उस पर बुरी नजर रखता है तथा बार-बार मेरे साथ रहना बोलकर छेडता है। 14 जुलाई को भी प्रार्थिया घर में अकेली थी तभी चाचा ससुर फागूराम मण्डावी घर के अंदर घुसकरजबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए हाथ, शरीर व कपड़े को खींचतान कर रहा था।प्रार्थिया ने  बताया 23 अगस्त की सुबह भी फागूराम घर अंदर घुसकर छेडछाड व जबरदस्ती शारीरिक संबंध के लिए प्रयास करता किया प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/2025 धारा 74, 75(1) (i) (ii), 76, 333 बीएनएस. कायम कर विवेचना

पति की मौत के बाद बहू पर डोली चाचा ससुर की गंदी नीयत,

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने 40 लाख रुपए के लिए अपनी मौत की झूठी साजिश रची। युवक ने खुद को मरा हुआ दिखाने का नाटक किया, ताकि उसके नाम पर 40 लाख के जीवन बीमा की राशि परिवार को मिल सके।दरअसल, कौशल श्रीवास 19 अगस्त को शाम  घर से बाइक से निकला कि वह घूमकर आएगा। वह अपनी मां का मोबाइल लेकर निकला था, लेकिन वह लौटा नहीं। इसी बीच करीब 9 बजे बड़े बेटे जागेश्वर श्रीवास के पास फोन आया कि उसकी बाइक और मोबाइल शिवनाथ नदी के पैसर घाट पर है।जांच में जुटी जांजगीर की साइबर सेल टीम को सोशल मीडिया से पता चला कि कौशल जिंदा है।

40 लाख के लिए खुद की मौत की झूठी कहानी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बिजनेस में पैसे लगाने के बाद हर महीने 3 लाख का मुनाफा देने का लालच देकर एक युवक से 1 करोड़ 53 लाख की ठगी हुई है। पुलिस ने रविवार को ठग को अरेस्ट कर लिया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र है।जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम इंद्रजीत सिंह है, जो अनुपम नगर का रहने वाला है। एसटी ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र सिंह ने युवक को मुनाफे का लालच दिया था। इंद्रजीत से पैसे लेने के बाद सुरेंद्र ने मुनाफा नहीं दिया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बिजनेस में मुनाफे का लालच देकर डेढ़ करोड़ की ठगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments