Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हैं. घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कटरा ले जाया गया है. खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थापित कर दी गई थी . वैष्णो देवी दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इधर जम्मू में तवीनदी पर बने पुल के पास सड़क धसक गई हादसे में कई गाड़ियां गिर गई ,पुलिस रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है । जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई इसमें 10 से 15 घर बह गए हैं।

वैष्णो देवी के अर्धकुमारी में लैंड स्लाइड 7 की मौत.. 14घायल

गणेश चतुर्थी पर शहर भर में गणपति बप्पा की पूजा की तैयारी पूरी हो गई है। आज भगवान गणेश जी के वार्षिक पूजनोत्सव का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर विभिन्न पंडालो में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी और घरों में भी पूजा अर्चना की जाएगी। तिल्दा नेवरा मे बप्पा के लिए बने पंडालो को अंतिम रूप दे दिया गया है।ज्यादातर बड़े पंडालो में प्रतिमाए विराजित कर दी गई है ।आज विधि विधान के साथ सभी प्रतिमाओ की स्थापना की जाएगी। इस बार सिन्धी कैम्प में राइजिंग सन गणेश समिति के द्वारा 15 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

गणेश चतुर्थी आज, वैदिक मंत्रों के बीच पंडालो और घरों में विराजेंगे गणपति

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले के कलेक्टर ने सुरक्षा की मांग की है। कलेक्टर ने अपनी सुरक्षा के लिए जिले के एसपी को लेटर लिखा है। कलेक्टर का लेटर सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। कलेक्टर का लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि राज्य के कलेक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की क्या बात कहें।कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को लेटर लिखा है और चिंता जाहिर की है। कलेक्टर का लेटर सामने आने के बाद पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कलेक्टर ने एसपी से मांगी सुरक्षा, लेटर लिखकर पुलिस की कमियां गिनाई

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा कर्मचारी 18 अगस्त से हड़ताल पर हैं। हड़ताल को एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं। ये NHM कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। खून से सरकार को लेटर तक लिखा जा चुका है।कर्मचारियों के पैरोडी गाने और डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। धमतरी में छत्तीसगढ़ी गाने ‘मोर पथरा के देवता मानत नई हे वो’ पर डांस कर विरोध जताया गया। जिसका मतलब होता है- मेरे देवता मान नहीं रहे हैं।

NHM कर्मचारियों का ‘मोर पथरा के देवता’ गाने पर डांस…VIDEO

रायपुर में एक महिला टीचर उठाईगिरी का शिकार हो गई। महिला अपना इलाज कराने सुकमा से रायपुर आई थी। इलाज के बाद महिला ने गोलबाजार में शॉपिंग की। फिर बस पकड़ने के लिए ऑटो से पचपेड़ी नाका गई। इसी दौरान महिला के पर्स से गहने पार हो गए।पीड़िता जानकी साहू ने बताया कि, वो सुकमा की है और हाई स्कूल में टीचर के पद पर है।वह  रायपुर अपना इलाज कराने आई थी। जानकी अपनी बेटी के साथ गोलबाजार में शॉपिंग कर कालीबाड़ी चौक में ऑटो पर बैठ गई।इस दौरान ऑटो में तीन महिलाएं भी सवार हो गई। वो बस पकड़ने के लिए जब पचपेड़ी नाका पहुंची फिर उतरकर देखा कि हैंडबैग से गहने गायब थे।

रायपुर में सुकमा की महिला टीचर उठाईगिरी का शिकार

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में करंट लगने से बाप-बेटे की मौत हो गई। एक किसान ने खेत में फसल चोरी रोकने के लिए तार बिछाया गया था। जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इधर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।यह घटना रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव की है। जानकारी के मुताबिक, विशाल पटेल ने अपने खेत में हो रही फसल चोरी से परेशान था। इस वजह से उसने अपने खेत में करंट तार बिछाया था.ताकि चोर और मवेशियों को दूर रखा जा सके।लेकिन इसी तार की चपेट में जहरु निषाद और श्रवण निषाद आ गए।

कवर्धा में करंट लगने से बाप-बेटे की मौत

रायपुर में मंगलवार शाम तेज बारिश हुई। वहीं MCB जिले के भरतपुर में बिजली गिरने से 8 भैंसों की मौत हो गई। अंबिकापुर में भी दोपहर आधे घंटे की तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। मंत्री राजेश अग्रवाल के बंगले में भी पानी घुस गया। निचले इलाकों में सड़कों से लेकर घरों तक में पानी घुस जाने से लोग परेशान रहे।मंगलवार को सरगुजा में कई जगहों पर जमकर बारिश हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया है।इनमें जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर इन 7 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का अलर्ट है।

मंत्री-अग्रवाल के बंगले में घुसा बारिश का पानी:बिजली गिरने से 8 भैंसों की मौत;

बीजापुर जिले में एक कपल ने आत्महत्या करने से पहले रील बनाई और फिर पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। गर्लफ्रेंड नाबालिग है।  दोनों की लाश जंगल में मिला है। जो कि पूरी तरह सड़ चुकी थी। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, दोनों 15 अगस्त से लापता थे। मंगलवा को जब ग्रामीण तुरनार के जंगल में गए थे, तो बदबू आई और वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचीयुवती का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि युवक का शव पेड़ की टहनी टूटने से नीचे गिर गया था। पुलिस को मौके से आत्महत्या से जुड़े कुछ सुराग मिले हैं

बीजापुर में कपल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सितम्बर का महीना सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस महीने महंगाई भत्ते (DA) में इजाफे का ऐलान किया जा सकता है। चूंकि यह सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इसके बाद आठवें वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि इस बार DA में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है, महंगाई भत्ता यानी (DA) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी का एक अहम हिस्सा होता है। यह भत्ता उन्हें महंगाई के असर से राहत देने के लिए दिया जाता है।

 नवरात्रि से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान!.

देश भर में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पत्नियां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक पति ने ऐसी हरकत की है कि इलाके में हड़कंप मच गया। तीज के दिन पति ने अपनी पत्नी से अंडे की सब्जी बनाने की मांग की लेकिन पत्नी ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का अब रो-रोकर बुरा हाल है।मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव का है। यहां रहने वाले टीकेश्वर सेन की पत्नी ने तीज का व्रत किया था। उसने पति के लिए खाना बना दिया था। तभी शराब के नशे में उसका पति घर आया। वह अपने साथ अंडे लेकर आया और कहा कि उसके लिए अंडे की सब्जी बनाओ।

पत्नी ने नहीं बनाई अंडे की सब्जी… पति ने लगाई फांसी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments