प्रदेश में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है रायपुर बजरंग नवयुवक मित्र मंडल के द्वारा गणपति बप्पा का स्वर्ण श्रृंगार किया गया है । भगवान गणेश को 750 ग्राम सोने का मुकुट पहनाया गया है । राजधानी से लगे तिल्दा नेवरा में भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिली यहां सिंधी कैंप में राइजिंग सुन गणेश समिति द्वारा आकर्षक पंडाल में 15 फीट की विशाल भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा बनियापारा में भी आकर्षक भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई है। बुधवार को देर रात तक प्रतिमाओं की स्थापना होते रही।
प्रदेश में गणेश उत्सव की धूम,बाप्पा को पहनाया70 लाख का मुकुट
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के 426 बच्चों के खाने में फिनायल मिलाने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। है। बच्चों के खाने के पीछे जहर मिलने का लेकर उसने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी शिक्षक को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जिले के पाकेला पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय में 21 अगस्त को करब 426 छात्रों के खाने में फिनाइल मिलाया गया था। घटना सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और मुख्य सचिव से जवाब मांगा था।
हॉस्टल में 426 छात्रों को ‘जहर’ देने वाला टीचर गिरफ्तार,
पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ सीमा के पास बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम ने कोपरशी गाँव में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार माओवादी ढेर
जम्मू में बारिश और बाढ़ का कहर चरम पर है और इसकी वजह से रेल यातायात पूरी तरह बाधित नजर आ रहा है, जिससे इस रेल रूट पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को.भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जम्मू और कटरा के बीच मनवाल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन बीते 24 घंटे से फंसी हुई है और इसमें यात्रा कर रहे करीब 1500 यात्रियों स्टेशन पर ही रुकना पड़ रहा है.
24 घंटे से इस ट्रेन में फंसे हैं 1500 यात्री, रेलवे स्टेशन पर बन रहा खाना,
चंबल अंचल में खाद संकट गहराने के बीच मंगलवार को जिले में हंगामे की स्थिति बन गई। खाद की किल्लत को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों और किसानों के साथ कलेक्टर आवास पहुंचे और घेराव किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक के बीच जमकर बहस हुई। सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक ने गुस्से में कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर हालात संभाले।
कलेक्टर के घर में घुसकर बीजेपी विधायक ने मारने के लिए उठाया हाथ
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में भारी बारिश हो रही है।भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर चार जिलों में है।जहा 36 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है और 86 मकानों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अब तक क्षेत्र में 17 पशुओं की मौत होने और 165 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 43 शिविरों में 2,196 लोगों को ठहराया गया है।
इन 4 जिलों में भीषण तबाही, लगातार 36 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश,
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला ने बॉयफ्रेंड से अपने पति की हत्या करवा दी। दोनों के बीच पिछले 25 साल से अफेयर था। पति बेरोजगार था और शराब की नशे का आदी था . वह ज्यादातर समय घर पर रहता था । इसीलिए महिला की बॉयफ्रेंड से मुलाकात नहीं हो पा रही थी। महिला ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। आरोपियों ने सबूत छुपाने के इरादे से हत्या वाली जगह को घर से 15 किलोमीटर दूर चुना. बॉयफ्रेंड महिला के पति को शराब पिलाने के बहाने उसे सुनसान जगह पर ले गया। पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।
पत्नी ने बॉयफ्रेंड से कराई पति की हत्या
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बाइक से मामूली टक्कर पर दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंगों ने युवक को लात घुसों से बेदम मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके जुलूस निकाला। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। पंडरिया निवासी अरुण चंद्रसेन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त नवीन यादव के साथ सरकारी अस्पताल जा रहा था इस दौरान उनके साथ यह घटना हुई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मामूली टक्कर पर बाइक सवार को बेदम पीटा वीडियो
रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब टिकट काउंटर पर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों को राहत देने, यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने टिकटिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। अब लंबी लाइनों में लगकर टिकट लेने की झंझट खत्म होगी।रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा से टीटीई यात्रियों को ऑन-द-गो टिकट उपलब्ध कराएंगे। यानी सफर होगा और भी तेज़, स्मार्ट और सुविधाजनक।