Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर ब्लॉक के देवरी गाव में गुरुवार को अनोखा नजारा देखने को मिला.परंपरा के नाम पर यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसने हजारों लोगों की आंखों को श्रद्धा और आश्चर्य से भर दिया. दरअसल गांव में सांपों को लोगों ने खिलौने की तरह हाथ में ले रखा था. और हवा में लहलहा रहे थे. इस दौरान सांपों की पूजा भी की जा रही थी.लेकिन उससे पहले इन्हें एक कुंड में नहलाया गया था. इसके बाद गांव की गलियों से जहरीले सर्पों की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे, जो दूर-दूर गांवों से देखने आए हुए थे. शोभा यात्रा में अलग-अलग प्रजाति के सांप थे..पूजा के बाद सभी सापों को जंगल में छोड़ दिया गया

जहरीले सांपों की निकाली गई शोभायात्रा

राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 55 साल की रेखा गलबेलिया ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया. रेखा पहले भी 16 बच्चों की मां रह चुकी हैं, लेकिन उनमें से 4 बेटे और 1 बेटी जन्म के तुरंत बाद ही चल बसे थे. अभी परिवार में कई बच्चे जीवित हैं, जिनमें से 5 की शादी हो चुकी है और उनके अपने बच्चे भी हैं.रेखा की बेटी शीला कंलबेलिया कहती हैं कि इतने बड़े परिवार में जीवन कठिनाइयों से भरा रहता है. शीला बताती हैं, “जब लोगों को पता चलता है कि हमारी मां के इतने बच्चे हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है. हमें हमेशा संघर्ष करना पड़ता था

55 वर्षीय महिला ने दिया 17 वें बच्चें को जन्म

माँ लिए बच्चे प्रिय होते है,वो बच्चो के लिए सब कुछ कुर्बान कर देते है माँ चाहे इनसान हो जानवर जानवर. माँ तो माँ होती है .इसका उदाहण .छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के केंदाई रेंज के जंगल में में देखने को मिला. जहा हाथियों का एक झुंड आराम कर रहा है । इस झुंड में चार बच्चे भी शामिल है हठी के बच्चो को नींद आ रही है । लेकिन वहा धूप काफी तेज थी। ऐसे में चारों बच्चे नीचे सो गए और मां उन्हें छाव प्रदान करने के लिए खड़ी उनकी रक्षा कर रही थी। एक अधिकारी ने ड्रोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड किया है।वहीं, वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है ताकि इंसानों और हाथियों के बीच टकराव न हो। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों के पास न जाएं ।

सोते बच्चों को जंगल हाथी मां की मिल रही छांव, [वीडियो भी है निकल लेने ]

छत्तीसगढ़ में 14 मंत्रियों के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है । जिस दिन से साय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है मंत्री का एक पद बढ़ाया गया है, उस दिन से कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि असंवैधानिक रूप से मंत्रियों की संख्या 13 से 14 की गई है। अगर प्रक्रिया के अनुसार यह किया गया है तो इसका प्रकाशन गजट में किया जाना चाहिए।वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिख चुके हैं। डॉ चरणदास महंत का कहना है कि संविधान में व्यवस्था है कि कुल विधायकों की संख्या का 15 फीसदी ही मंत्री बनेंगे । ऐसे में मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं ।

छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनने पर सियासत गर्म, कांग्रेस कर रही कोर्ट जाने की तैयारी

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड पर गुरुवार दोपहर एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका बर्तन की एक दुकान में रखे सिलेंडर के फटने से हुआ। जिसमें तीन लोग घायल हो गए है। उन्हें नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज आई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बर्तन की दुकान के अंदर रखा सिलेंडर फट गया है। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान से सटी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और दुकान का सारा सामान सड़क पर बिखर गया।

इंदौर में बम की तरह हुआ जोरदार धमाका

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 30 से ज्यादा मंदिरों में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी सख्श  केवल मंदिरों को ही निशाना बनाता था .इसकी वजह सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई ‌। आरोपी ने बताया कि 2011–12 में मारपीट के मामले में वह जेल में था। इस दौरान वह-HIV वायरस से संक्रमित हो गया हो गया। इसके लिए उसने भगवान को जिम्मेदार मानाऔर  जेल से छूटने के बाद उसने मंदिरों में चोरी करना शुरू कर दिया. इन 10 सालों में उसने दुर्ग भिलाई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के 30 से ज्यादा मंदिरों के ताले तोड़े। इस दौरान चोरी करने से पहले वह भगवान को प्रणाम करता फिर चोरी के बाद हाथ जोड़कर बाहर निकलता था आरोपी कभी भी सोने चांदी या गहने नहीं चुराता था .

जेल में हुआ HIV.30 से ज्यादा मंदिरों में डाला डाका

रायपुर रेलवे स्टेशन पर त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को मोबाइल अन-रिजर्व टिकटिंग सिस्टम (UTS) सेवा शुरू की गई थी। रेलवे ने दावा किया था कि इससे यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी लाइन से राहत मिलेगी। TTE मोबाइल डिवाइस के जरिए प्लेटफॉर्म पर ही टिकट जारी कर सकेंगे। लेकिन स्टेशन कोई मशीन नजर आई।कर्मचारियों से बातचीत करने पर पता चला कि रेलवे ने जल्दबाजी में इस डिजिटल सर्विस को लॉन्च तो कर दिया, लेकिन टिकट कैसे काटनी है, मशीन का उपयोग कैसे करना है, इसकी ट्रेनिंग भी नहीं दी गई। जिसके चलते कर्मचारी कन्फ्यूज है। फिलहाल, यात्री अब भी काउंटर से ही टिकट खरीद रहे हैं।

24 घंटे में बंद मोबाइल UTS टिकटिंग सर्विस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ साल पूरे होने पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि न 75 साल पर रिटायर होउंगा और ना ही किसी को रिटायर होने के लिए कहूंगा. सरसंघचालक मोहन भागवत संघ के सौ साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. राजनेताओं के 75 वर्ष की उम्र के बाद रिटायर होने वाले उनके बयान का जिक्र करते हुए सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में सरसंघचालक ने कहा कि मैंने मोरोपंत पिंगले को कोट किया. उन्होंने कहा कि वह बड़े मजाकिया आदमी थे. उन्होंने कहा कि मैनेऐसा कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाउंगा या किसी को रिटायर हो जाना चाहिए.

‘न 75 साल पर रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने देश की जनसंख्या का जिक्र करते हुए कहा कि पर्याप्त जनसंख्या के लिए परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए. अगर तीन बच्चे होते हैं, तो माता-पिता और बच्चों सभी का स्वास्थ्य ठीक रहता है. देश के नजरिए से तीन बच्चे ठीक हैं. तीन से बहुत ज्यादा आगे बढ़ने की जरूरत नहीं है .आरएसएस के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, “भारत की जनसंख्या नीति 2.1 बच्चों की बात करती है, जिसका अर्थ है कि एक परिवार में तीन बच्चे. हर नागरिक को यह देखना चाहिए कि उसके परिवार में तीन बच्चे हों.” उन्होंने कहा, “सभी नागरिकों को तीन बच्चे पैदा. करने पर विचार करना चाहिए, जिससे जनसंख्या पर्याप्त हो और कंट्रोल में भी रहे.

तीन बच्चे पैदा करने चाहिए, यह देश के लिहाज से ठीक’, बोले मोहन भागवत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments