Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. जिसके बाद कैबिनेट में 11 से बढ़कर 14 मंत्री हो गए. कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध किया था. अब ये पूरा मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. जहां जनहित याचिका दाखिल कर सामान्य प्रशासन विभाग, मुख्यमंत्री सहित सभी 14 मंत्रियों को पक्षकार बनाया गया है.मंत्रिमंडल की संख्या को लेकर कांग्रेस का तर्क है, कि मंत्रियों की संख्या विधानसभा में कुल सीटों के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के हिसाब से यह संख्या अधिकतम 13.50 यानी 13 मंत्री होनी चाहिए,

साय मंत्रिमंडल विस्तार विवाद, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहुंचा मामला

मरवाही थाना क्षेत्र के करगीकला ग्राम पंचायत में एक 6 साल का बच्चा खेतों को मवेशियों से बचाने के लिए लगाए गए झटका करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया जिससे  उसकी मौत हो गई। जानकारी मुताबिक गाव में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर ईटलेस सिंह का 6 साल का बच्चा गीत सिंह घर के पास खेल रहा था। उसी समय खेलते खेलते घर के पास स्थित एक खेत के पास निकल गया। जहां पर खेत मालिक ने खेतो में लगे फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए खेत के चारो ओर झटका तार (विद्युत करन्ट) लगा रखा था। बच्चा उसकी चपेट में आ गया।

फिलहाल मरवाही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गुजरात के भावनगर जिले के तलाजा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाले मामले ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, यहां पर एक भाई ने अपनी बहन को अपनी हवस का शिकार बना डाला। बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय शादीशुदा युवक ने अपनी 22 वर्षीय बहन के साथ छह हफ्तों के भीतर दो बार चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार पीड़िता तीन सालों से अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती थी, जिसकी जानकारी उसके भाई को थी। आरोपी ने इसी कारण उसको ब्लैकमेल किया और चाकू की नोक पर रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शादीशुदा भाई ने अपनी बहन से चाकू की नोक पर किया दो बार बलात्कार

बस्तर में हाल की तबाही को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार और मंत्रियों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बस्तर में हालात बेहद गंभीर हैं, लोग मुश्किलों से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह से नदारद है।न तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और न ही उनके मंत्री बस्तर पहुंचे।भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि बस्तर की अनदेखी करके सरकार ने अपनी संवेदनहीनता साबित कर दी है। उन्होंने कहा— “बस्तर बर्बाद हो गया, यहां की अर्थव्यवस्था को बहुत भारी नुकसान हुआ है। 8 लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों मकान ढह गए हैं और पुल-पुलिया टूट चुकी हैं। लेकिन मुख्यमंत्री का विदेश दौरा जारी है।

बस्तर बर्बाद हो गया, बीजेपी नेता पहुंचे भी नहीं… भूपेश

कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत जर्वे के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रपाल पैकरा जहा शराब पीकर नशे में आए हेड मास्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किसी ने वायरल कर दिया। मास्टर साहब शराब के नशे में गहरी नींद इतनीमें सोए हुए है दो-चार बार आवाज देने के बाद भी वे नहीं उठे।बताया जाता है प्रधान पाठक अक्सर शराब के नशे में विद्यालय आते हैं. और सो जाते है. उनकी इन हरकतों से बच्चे और परिजन परेशान है।शिकायत के बाद भी प्रधान पाठक शराब के नशे आया और सो गया ,वीडियो मे प्रधान पाठक मदहोश होकर अपने कार्यालय में आराम फरमा रहे है ।

देखिए… एक गुरुजी ऐसे भी!: शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर साहब,

महिला ने जिस पति की लंबी उम्र के लिए तीजा पर व्रत रखा, उसी पति उपवास के एक दिन बाद उसकी जान ले ली। मायके गई पत्नी को पहले घर लाया, घटना की रात पहले पति-पत्नी दोनों ने आपस में संबंध बनाए।उसी दौरान विवाद हो गया  फिर लोहे के रॉड से मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हाथ में खून से सना रॉड लेकर वह थाने पहुंचा और बोला- मैंने अपनी बीवी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस भी इस घटना को सुनकर चौंक गई और पहले आरोपी के हाथ से रॉड जब्त किया। फिर आरोपी को पकड़कर लॉकअप में डाला।मामला अभनपुर के टोकरो गांव का है।

छत्तीसगढ़ में सेक्स के बाद पत्नी की हत्या, संबंध बनाते  हुआ विवाद

यूपी के प्रयागराज जिले को दहला देने वाले रणधीर यादव मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस. ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेतारणधीर यादव की हत्या दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में की गई है. इस काम को खुद उसके दोस्त ने राम सिंह ने अंजाम दिया है.पुलिस ने राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

दोस्ती, धोखा और मर्डर… दोस्त की बीवी से अवैध संबंध के शक में गई BJP नेता की जान,

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मादा भालू और दो शौकों ने 60 साल के बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटे आई है। बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना ग्राम पस्ता की है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग चरण नाग जैसे ही अपने घर से बाहर निकले भालू और शालकों ने उन पर हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक उनके बीच संघर्ष हुआ चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो भालू भाग निकला। इसके बाद घायल को तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचाया गया सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है

बलरामपुर में भालू ने किया बुजुर्ग पर हमला

सूरजपुर जिले के ग्राम बसकर में जमीन पर सो रहे दंपति को जहरीले सांप ने डस लिया। जब उनकी नींद देर रात खुली तो उन्होंने बिस्तर में जहरीले करैत सांप को देखा। उन्होंने सांप को मार दिया और फिर सो गए। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय परिचित दोनों की  झाड़-फूंक करते रहे। और सुबह दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक तुलेश्वर 40 साल और पत्नी नीता 38 साल चार बच्चों के साथ खाना खाकर जमीन में सो रहे थे रात लगभग 2:00 बजे नींद खुली तो बिस्तर के पास करैत सांप नजर आया। दंपति ने उसे मारकर घर के कोने में ही रख दिया। फिर दोनों सो गए। एक डेढ़ घंटे के बाद पति-पत्नी को बेचैनी होने पर अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़ फूंक कराई गई कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई।

सर्पदंश से पति-पत्नी की मौत, सांप को मारकर सो गए

सरगुजा में किसान डीएपी के बाद यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं किसानों को ब्लैक में 266 रुपए प्रति बोरी से मिलने वाला यूरिया 1 हजार प्रति बोरी तक खरीदना पड़ रहा है। खाद की भारी कमी और प्रदेश सरकार की उदासीनता के विरोध में कांग्रेसियों ने बनारस रोड में 2 घंटे तक चक्का जाम किया। चक्का जाम के बाद मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि किसानों की सरकार में सुनी ही नहीं जा रही है सरगुजा में खरीफ सीजन के अंतिम चरण में किसान यूरिया खाद की भारी किला से जूझ रहे हैं। सहकारी समितियां में यूरिया उपलब्ध नहीं है।
सरगुजा में खाद की किल्लत: कांग्रेस ने किया चक्का जाम

 बस्तर संभाग के चार जिलों में 95 साल बाद सबसे भीषण त्रासदी आई है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में पिछले दिनों हुई बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि हजारों लोगों को अपने घर से बेघर होना पड़ा है। चारों जिलों में करीब 1000 करोड़ के नुकसान का प्रारंभिक आंकड़ा आया है। पुल-पुलिया बाढ़ में बह चुके हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रास्ते खोले जा रहे हैं। मूसलाधार के तीन दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं।

बस्तर में 95 साल बाद त्रासदी: 4 जिलों में करीब 1000 करोड़ का नुकसान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments