छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. कांग्रेस का दावा है जिस तस्वीर को उनके एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है वो पेट्रोल पंप का सुपरवाइजर है.कांग्रेस का आरोप है कि पीड़ित सुपरवाइजर के साथ मंत्री के भतीजे ने जमकर मारपीट की है. कांग्रेस का आरोप है कि ”सत्ता के नशे में चूर मंत्री के रिश्तेदार आम आदमी को निशाना बना रहे हैं. कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में यहां तक लिखा है कि ”यह तस्वीर देखिए. क्योंकि अगला नंबर आपका हो सकता है”. आपको बता दें कि पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर को पीटने के आरोप में पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन मुख्य आरोपी अभी छुट्टेघूम रहे है
सत्ता की सनक में पीटे जा रहे हैं आम आदमी: कांग्रेस
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मुठभेड़ में मदनवाड़ा के बंडा पहाड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए नक्सिलयों मेंं स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे डिवीजनल कमेटी सचिव शामिल है.पुलिस की ओर से चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह सफलता हासिल हुई. एनकाउंटर के बाद मौके से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी पुलिस ने बरामद किया. राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस को लंबे अरसे बाद बड़ी सफलता मिली है.
राजनांदगांव में पुलिस नक्सली एनकाउंटर: स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर और डिवीजनल कमेटी सचिव ढेर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूली बच्चों से ट्रांसफार्मर लगवाने कराई जा रहे काम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के सामने छात्र मजदूरों की तरह रास्ता खींचते नजर आ रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों की जान जोखिम में डालकर उनसे यह काम कराया। वही स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मना नहीं किया। यह वीडियो पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा स्कूल और ऊर्जा दोनों विभाग मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक के पास है सरकार के मुखिया को छुट्टी तोड़नी होगी। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के चना डूंगरी हाई स्कूल का है।
ट्रांसफार्मर लगवाने स्कूली बच्चो से करवाई मजदूरी
रायपुर में एक व्यक्ति का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मर्डर के बाद हत्यारे ने शराब और मछली की पार्टी की। फिर आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उस कपड़े को जला दिया जिससे गला घोंटा गया था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।मंगलवार की सुबह आरंग-राटाकाट रोड पर शराब दुकान जाने वाले नाले के पास झाड़ियों के बीच एक लाश मिली थी। मृतक की पहचान गिरिजा शंकर धीवर (28) के तौर पर हुई, जो ग्राम भोथली का रहने वाला है।पुलिस ने मामले में हत्या के एंगल से जांच शुरू की।और जाँच करते पुलिस आरोपियों तक पहुंची ।
रायपुर में राजमिस्त्री को मारकर…हत्यारों ने की मछली-शराब की पार्टी
मोर तिरंगा मोर अभिमान अभियान के तहत राजधानी रायपुर के बीजेपी नेताओं द्वारा सीएम साय की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा का निकाली । हीद स्मारक भवन से शुरू हुई विशाल तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तेलीबांधा मरीन ड्राइव पहुंची जहा समापन और सांस्कृतिक कार्यक्रमके साथ हुआ ।इस यात्रा में1500 मीटर लंबा तिरंगामुख्य आकर्षण रहा । जगह-जगह यात्रा का स्वागत फूल वर्षा और देशभक्ति नारों से कियागया । तिरंगा यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, विधायक, सांसद, पूर्व सैनिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन भी शामिल हुए ।
सीएम साय की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले एक पोती ने अपने दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। छात्रा पढ़ाई और काम के समय अक्सर मोबाइल चलाती थी जिसका विरोध उसके दादा करते थे।वारदात के समय भी घर में फोन चला रही थी। दादा ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया तो वह गुस्से में आ गई और अपने दादा पर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर ही दादा की मौत हो गई।दादा की हत्या करने के बाद छात्रा पुलिस को भी गुमराह करती रही। हालांकि, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया.
9वीं की छात्रा ने कुल्हाड़ी से की दादा की हत्या
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के हार्ट अटेक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक के बाइक की रफ्तार अचानक धीमी होती है इसके बाद वह एक कार से टकरता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।घटना बुधवारको गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास हुई । जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है।वह अंबिकापुर में ही माली का काम करता था।
चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक
एक स्कूल के प्राचार्य ने बुरी नीयत से 7वीं की एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया। फिर उसे गले लगाने की कोशिश की। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्राचार्य ने कहा- गले लगाने से डिप्रेशन दूर होता है। आरोपी ने इस हरकत के बारे में किसी को बताने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी।विदिशा जिले के गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है। छात्रा ने त्योंदा थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी प्राचार्य चंद्रशेखर कुर्मी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
छात्रा का हाथ पकड़ा, गले लगाने की कोशिश की
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपनी नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर दी है। रवि भगत की जगह राहुल टिकरिहा को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। DMF पर बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद इसे रवि भगत पर लिया गया एक्शन माना जा रहा है।इस विषय पर रवि भगत का कहना है कि उन्हें इस वीडियो को बनाने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें हटाया नहीं गया, बल्कि पार्टी की कार्यकारिणी में बदलाव हुआ है।वहीं, इस घटनाक्रम के बाद उनके पास विपक्ष के कई नेताओं के कॉल भी आ रहे हैं।
रवि भगत बोले- हटाया नहीं गया, कार्यकारिणी बदली गई
राहुल गांधी के चुनावों में धांधली के दावों के बीच प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार रात राजधानी रायपुर में मशाल रैली निकाली। छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्यालय को घेरने युवा कांग्रेस की रैली की शुरुआत राजीव गांधी चौक से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी हिस्सा लिया। रैली जैसे-जैसे मोतीबाग तक बढ़ी, वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रैली को रोक लिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झूमाझटकी हुई।

