कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टैंड के पास इंडिया होटल के सामने उस वक्त हंगामा मच गया। जब एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका संग बंद कमरे में रंगरलियां मनाते पकड़ लिया। जहां पत्नी शिवानी को पहले से शक था कि पति किसी और महिला से संबंध रखता है।सूचना मिलने पर शिवानी अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और जबरन कमरे का दरवाजा खुलवाया। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। पति योगेश बंशकार प्रेमिका के साथ मौजूद था। घटना की खबर मिलते ही महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई।
प्रेमिका संग बंद कमरे में रंगरलियां मना रहा था पति
कोण्डागांव जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 10वीं क्लास की एक छात्रा पढ़ाई छोड़कर युवक के साथ फरार हो गई। जिसके 3 दिन बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया मिली जानकारी के अनुसार, मामला गोलावंड के एकलव्य विद्यालय का है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर अनाचार का केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद अब आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रचार्य को नोटिस दे दिया है।
पढ़ाई छोड़कर युवक के साथ फरार हुई 10वीं की छात्रा,
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक युवती होटल की तीसरी मंजिल से कूद गई। सिर फटने से युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। सुसाइड की कोशिश करने वाली युवती का नाम दीपा बाघ (18) है। वह राउत पारा में रहती है और मानसिक रूप से कमजोर है। पिता धनीराम बाघ होटल ऑफ पैराडाइज में स्वीपर का काम करते हैं। युवती पिता के साथ काम करने आई थी।
होटल की तीसरी मंजिल से कूदी युवती…LIVE VIDEO
शहडोल में एक तीन साल की बच्ची को करैत सांप ने एक ही रात में तीन बार काट लिया था। बच्ची के परिजन जब उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तब उसकी हालत बेहद नाजुक थी।उसे पैरालिसिस हो गया था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखा। 24 घंटे में 40 एंटी वेनम इंजेक्शन दिए। 11 दिन वेंटिलेटर और 9 दिन ऑब्जरवेशन के बाद बच्ची की जान बच सकी। गुरुवार को बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया।
3 साल की बच्ची को सांप ने तीन बार काटा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले 15 दिनों से लापता छात्र की लाश बंद स्कूल में क्षत-विक्षत हालत में मिली है। उसकी हत्या कर शव को बंद स्कूल में छिपाने की आशंका है। बच्चे के गायब होने के बाद से उसके परिजन परेशान थे। उसकी तलाश के लिए थाने से लेकर SP दफ्तर के चक्कर काट रहे थे। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।दरअसल, भरारी गांव का रहने वाला चिन्मय सूर्यवंशी 13 साल 8वीं का छात्र था। 31 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से निकला था। जिसके बाद घर नहीं लौटा। इससे परेशान परिजन आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश करते रहे। साथ ही थाने में भी बच्चे के गायब होने की जानकारी दी। परिजनों ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
खंडहर स्कूल में मिली छात्र की क्षत-विक्षत लाश
रायपुर कोर्ट में 2 युवकों की एक वकील के साथ बहसबाजी हो गई। जिसके बाद युवक वकील को धमकाने लगे। इस बात से नाराज होकर वकीलों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद वकीलों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन लिया है।सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि, विजय घृत लहरे और ललित कुर्रे नाम के युवक विशाल नाम के वकील से अपने केस के बारे में बातचीत करने आए थे। बातचीत करने के दौरान युवक वकील से बहस करने लगे। मामला बढ़ते ही गाली गलौज शुरू हो गई। आसपास मौजूद लोग वकीलों ने युवकों को गाली देते सुना तो वें भड़क गए।
रायपुर कोर्ट में वकील को धमकाने पर पिटाई
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए कैश मिला हैं। इस मामले में कार सवार गुजरात के 2 युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क की हो सकती है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, इतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर रूटीन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका गया। युवकों के संदिग्ध व्यवहार के कारण कार की गहन तलाशी की गई। इस दौरान सीटों के नीचे बने सीक्रेट चैंबर में नोटों के बंडल मिले। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है।
कार के सीक्रेट चेंबर में मिले 4 करोड़ कैश
सरगुजा जिले में एक महिला ने खुद की गला रेतकर आत्महत्या कर ली। उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने खुद का गला क्यों काटा। इसकी जानकारी महिला का पति भी नहीं दे सका। घरेलू विवाद की आशंका है। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम दोरना निवासी वनस्पति दास (39) बुधवार को घर में बच्चों के साथ थी। घर के सभी सदस्य गांव के देवानंद प्रधान के खेतों में काम करने गए थे। वनस्पति दास का पति जनेवधारी दास घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी वनस्पति ने पलसुन (सब्जी काटने का धारदार हथियार) से खुद का गला काट लिया है।
महिला ने खुद की गला रेतकर की आत्महत्या
मरवाही वनमंडल के खुरपा में सुबह एक मादा भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। पहला हमला संपत भैना पर हुआ, जो अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे। भालू ने अचानक हमला कर उनके शरीर पर कई जगह नोच दिया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भालू को भगाने का प्रयास किया। इस दौरान भालू ने बचाव में आए एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ से संपत भैना को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
खेत जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें CISF के 2 जवान भी शामिल हैं. इस हादसे में 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 220 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ और मलबे ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई.ये हादसा हिमालय स्थित माता चंडी के मंदिर की यात्रा के दौरान चिशोती इलाके में हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर भेज दिए गए और बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
किश्तवाड़ क्लाउड बर्स्ट में बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा