छत्तीसगढ़ में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। रायपुर की टाटीबंध स्थित इस्कॉन टेंपल में जन्माष्टमी महोत्सव मैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।तिल्दा नेवरा में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई नेवरा के राधा कृष्ण पंचायती मंदिर में सुबह दुग्ध अभिषेक से अनुष्ठान की शुरुआत हुई। रात को 12 बजते ही नंद के आंगन में कन्हैया ने जन्म लिया,दिल में प्रेम व भक्ति का रंग बिखर गया. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर लोगो ने एक दुसरे को बधाई देकर ख़ुशीया मनाई.विशेष आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर जमकर आतिश बजी भी की गई
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी की धूम
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 18 अगस्त तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाने की उम्मीद है । पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से CM विष्णुदेव साय को कैबिनेट विस्तार की हरी झंडी मिल चुकी है। वहीं शनिवार शाम CM विष्णुदेव साय ने राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की।बताया जा रहा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। साय कैबिनेट में 2 संगठन और एक RSS की पसंद का मंत्री आने वाले दिनों में शामिल होगा। वहीं, पुराने मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित रहेगी, गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल या राजेश अग्रवाल का मंत्री बनना तय माना जा रहा है
तय हुई मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तारीख? इस विधायक को आया रायपुर से बुलावा?
रायपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियां घायल हो गई। स्कूटी पर सवार तीनों लड़कियां इस्कॉन टेंपल से दर्शन कर वापस लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद रायपुर-दुर्ग नेशनल हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। मृतक युवती का नाम भूमि चंद्राकर है। वह अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी से इस्कॉन मंदिर दर्शन करने गई थी। मंदिर से लौटते समय जब वे चंदनडीह मोड़ के पास स्कूटी मोड़ रही थी, तभी एक ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में भूमि ट्रक के चक्के के नीचे आ गई,
ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत,दो घायल
रायपुर में अवैध संबंध के शक में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.एक महिला अपने पति से अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए दूसरी महिला के घर में घुस गई और उस पर हमला कर दिया। मारपीट में पीड़िता के हाथ में चोटें आई हैं। मामले की शिकायत धरसींवा थाना में दर्ज की गई है ।जानकारी के मुताबिक, कुलेश्वरी निषाद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वो सुंगेरा गांव की रहने वाली है। 15 अगस्त को अपने घर पर पति के साथ मौजूद थी। रात करीब 9 बजे सोनबती निषाद नाम की महिला अपनी बेटी के साथ पहुंची। और पति के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते मारपीट शुरू कर दी।
रायपुर में पति से अवैध संबंध का आरोप लगाकर पिटाई
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक ग्रामीण युवक को गोली मार दी। युवक के जांघ में बुलेट धंसी है। घायल युवक के मुताबिक वह कह रहा था कि नक्सली नहीं है, गोली मत चलाइए, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की।।हालांकि पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में ग्रामीण युवक को गोली लगी है। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कांग्रेस ने मुठभेड़ को फर्जी बताया है। यह मुठभेड़ नहीं, बल्कि पुलिस की ज्यादती है, जिसमें निर्दोष ग्रामीण अभय नेताम को गोली मारी गई।वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक लता उसेंडी ने कहा कि जनाधार बढ़ाने की कोशिश में कांग्रेस अक्सर बेबुनियाद और भटकाने वाला बयान देती रहती है।
नक्सली नहीं हूं कहा…फिर भी पुलिस ने गोली मारी’
रायपुर के माना इलाके में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक पागल कुत्ते ने इलाके में उत्पात मचा रखा है । पिछले 5 दिनों में कुल 24 लोग डॉग बाइट के शिकार हो गए। इनमें 11 साल का बच्चा और 75 साल का बुजुर्ग भी शामिल हैं।चार दिन बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत माना की टीम उस पागल कुत्ते को पकड़ नहीं पाई है,यहां बाजार क्षेत्र में डॉग खुलेआम कच्चे मांस और मछली खाते नजर आ रहे है । डॉक्टरों के मुताबिक, यही वजह है कि कुत्ते और ज्यादा एग्रेसिव हो रहे हैं।
रायपुर में कुत्तों का आतंक:माना में एक दिन में 24 लोग डॉग बाइट के हुए शिकार
अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित सैनी को पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि उसने पत्नी संजू की हत्या अपनी.गर्लफ्रेंड रितु सैनी के कहने पर कर दी थी. इस मामले को शुरुआत में लूट का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा ली. अब तक पति रोहित और प्रेमिका रितु दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की हर कड़ी को खंगाल रही है.
राजस्थान: गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को मार डाला,
छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार और आशिकी के सनकपन के चलते खैरागढ़ जिले के गंड़ई थाना क्षेत्र में एक युवक ने बम बनाकर युवक के घर भेज दिया। पुलिस ने सनसनीखेज़ मामले का भंडाफोड़ किया है। दरअसल एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर के भीतर दो किलो बारूद छिपाकर पार्सल बम तैयार किया और उसे गिफ्ट कर दिया। किस्मत ने साथ दिया वरना पूरा इलाका एक बड़े धमाके से हिल जाता।मामला तब उजागर हुआ जब गंडई निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुँचा। बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था,लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ।
सनकी आशिक की खौफनाक करतूत:प्रेमिका के पति को मारने के लिए तोहफे में भेजा बम,
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सर्पदंश के दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। उक्त दोनों घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कमरई में बच्चे को दूध पिला रही महिला को जहरीले करैत सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही उसकी मौत हो गई।
रायगढ़: सर्पदंश के अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की मौत,
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में SIR प्रक्रिया और ‘वोट चोरी’ के विरोध में आज aaj17 अगस्त से बिहार के सासाराम से ‘वोटर यात्रा’ शुरू करेंगे. यात्रा में आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव समेत INDIA ब्लॉक के तमाम नेता शामिल होंगे.इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ये जानकारी देते हुए कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने यात्रा का विस्तृत रोडमैप पेश किया. उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से होगी, 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा.
राहुल गांधी आज से बिहार में निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’