Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला अजब गजब मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर वन विभाग भी हैरान है, कि आखिर असली हकदार कौन और मुआवजे की राशि किसे दी जाए। मामला पत्थर गांव वन्य परिक्षेत्र के बाल झाड़ चिमटा पानी गांव का है यहां कुछ दिन पहले एक ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत हो गई थी ।मृतक सालिकराम टोप्पो के परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना है। इस मुआवजे को लेने के लिए सालिक राम टोप्पो की 6 पत्नियां और उनके बच्चे जब  वन विभाग के ऑफिस पहुंचे तो सभी हैरान हो गए।अब मुआजे को लेकर बड़ा ही अजीब विवाद खड़ा हो गया है वन विभाग के ऑफिस पहुंची सभी महिलाएं खुद को सालिक राम टोप्पो की पत्नी बता रही है..

हाथी के हमले से पति की मौत:मुआवजे के 6 पत्नियां आई सामने

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले अपने प्रेमिका का रेप किया, फिर गमछा से गला घोंटकर उसे मार डाला। आरोपियों ने लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी तो मुखबिर से सूचना मिली कि महिला आखिरी बार आखिरी बार उमेंद्र नाम के शख्स के साथ थी। उमेंद्र प्रसाद बिंझिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपराध कबूल कर लिया।

छत्तीसगढ़ में गर्लफ्रेंड की गैंगरेप के बाद हत्या, प्रेमी ने ही दोस्तों के साथ पहले मिटाई हवस,

पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।गोदावरी और इंद्रावती नदी के उफान पर आने से छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र औरतेलंगाना के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है।भोपालपटनम–हैदराबाद नेशनल हाइवे 163 पर जगह-जगह पानी भर गया है। टेकुलगुडेम और आसपास के क्षेत्रों में नदी का पानी हाइवे पर बह रहा है। इससे आवागमन बंद कर दिया गया है।मंगलवार शाम से दोनों नेशनल हाइवे पर यातायात पूरी तरह ठप है। दोनों ओर से सैकड़ों यात्री वाहन और मालवाहक ट्रक फंसे हुए हैं। यात्रियों को खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बाढ़ का कहर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र–तेलंगाना नेशनल हाईवे 24 घंटे से बंद,

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक ढाबे के मैनेजर ने एक शख्स को मुफ्त में खाना खिलाया,बाद में उसी ने मैनेजर की बाइक चुरा ली। यह वारदात ढाबे के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, थाने से मात्र 700 मीटर की दूरी पर स्थित शेरे पंजाब ढाबे की है। मैनेजर ने बताया कि रात करीब 11 बजे जब वह घर जाने के लिए निकले, तो उनकी बाइक (नंबर CG 04 MJ 3556) ढाबे के बाहर नहीं मिली।

फ्री का खाना खाया, फिर चोरी भी की…VIDEO
पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को दंतेवाड़ा में 13 इनामी नक्सलियों सहित 21 नक्सलियों ने लाल आतंक का गलियारा छोड़ शांति का हाथ थामते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस आत्मसमर्पण में आठ लाख का इनामी भी शामिल था। नक्सलियों के विचारधारा एवं उनके शोषण,अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, नक्सली संगठन के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर और  लाल आतंक से मोह पूरी तरह से भंग हो गया था, जिसके चलते समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
लाल आतंक’ से तौबा: 21 नक्सलियों ने छोड़ा

मध्य प्रदेश के आली राजपुर के दो सगे भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों भाई बुधवार सुबह 9 बजे धार जिले के डही के पास कातरखेड़ा नर्मदा तट पर दादी के अस्थि विसर्जन और मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जानकारी के मुताबिक दोनों भाई जहां अस्थियां लेकर गए थे। वह कातर खेड़ा डूब क्षेत्र है। यहां अभी बैक वाटर भरा हुआ है। जिससे नर्मदा की गहराई का अंदाज नहीं लगाया जा सकता। हादसा उस समय हुआ जब 13 साल का आकाश नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसके बड़े भाई हेमेश (19) ने नर्मदा में छलांग लगा दी।

नर्मदा में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

रायपुर में डिजिटल अरेस्ट के मामले में रेंज साइबर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी कंबोडिया गैंग के मेंबर हैं। ये सभी लोगों से ठगी करके पैसे को देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजते थे।पुलिस ने इन आरोपियों को दिल्ली, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।यह पूरा एक्शन ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत किया गया। पीड़ित रामेश्वर प्रसाद देवांगन ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी । उन्होंने बताया कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वालों ने खुद को सीबीआई और आरबीआई का अधिकारी बताया।

रायपुर में डिजिटल अरेस्ट….कंबोडिया गैंग के 5 मेंबर गिरफ्तार

रायपुर के मेंकाहारा में पेशेंट को लेकर पहुंची महिला अटेंडर और टेक्नीशियन के बीच जमकर बहस हो गई ।मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को संभाला। जानकारी के मुताबिक एक महिला पेशेंट को लेकर एक्स-रे यूनिट पहुंची थी लेकिन लंबे समय तक उनकी पर्ची जमा ही नहीं की गई। इसके चलते उनका गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर मौजूद टेक्नीशियन पर बरस पड़ी इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है इस वीडियो में महिला आरोप लगा रही है कि 2 घंटे से ज्यादा खड़े होने के बावजूद उसकी पर्ची जमा नहीं की जा रही है। जबकि बाद में पहुंचे लोगों की पर्ची जमा कर ली गई।

रायपुर मेकाहर में एक्स-रे यूनिट में हुआ विवाद

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहन से रीवा में लूट की वारदात हो गई। कुमुदिनी सिंह पूर्व मंत्री हर्ष सिंह की भी बहन हैं। उनके साथ ये वारदात बुधवार सुबह रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई।कुमुदिनी सिंह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थीं। इसी दौरान एजी कॉलेज के पास बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया।यह देखकर कुमुदिनी ने अपना बैग अपने और ड्राइवर के बीच रख लिया। इसके बाद भी बदमाशों ने उनका बैग तेजी से छीन लिया। घटना के बाद से कुमुदिनी सिंह डरी हुई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से लूट, बदमाशों ने पर्स छीना

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजा के गठन के बाद पहली बार कम समेत 14 विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। इस विस्तार पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने कैबिनेट विस्तार को मजाक बना दिया है। उन्होंने कहा कि नियम है कि 15 फ़ीसदी से ज्यादा विधायक मंत्री नहीं बन सकते हैं फिर भी बीजेपी ने कैसे तीन विधायकों को शपथ दिला दी।

भूपेश बोले-14 मंत्री बनाना असंवैधानिक, केंद्र से अनुमति कब मिली

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से सांसद महेश कश्यप ने बुधवार को अपने परिवार समेत पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को विश्व प्रसिद्ध बस्तर के दशहरे में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बस्तर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद के निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह समय निकालकर बस्तर दशहरे में शामिल होने की कोशिश करेंगे।

संसद की बेटी का व्यवहार देखकर खुश हुए मोदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments