Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बीच उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री साफ किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे, जो 5% और 18% होंगे. मतलब अब 12 और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया गया है और इनमें शामिल ज्यादातर चीजें सिर्फ मंजूर किए गए दो टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएंगी. इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंंगे. हालांकि, विलासिता और हानिकारिक वस्तुओं पर 40% जीएसटी लगाया जाएगा.

GST कम, त्योहार बम-बम! 5% और 18%..अब दो टैक्स स्लैब

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्चे की मौत चने के एक दाने के कारण हो गई। गले में चना अटकने से डेढ़ साल के मासूम की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। बच्चा अपने घर में खेल रहा था इसी दौरान उसे खेलते हुए चना मिला जिसे उसने खा लिया लेकिन चना उसके गले में फंस गया जिस कारण से उसकी मौत हो गई।घटना जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र की है। गले में चना फंसने से बच्चा तड़फने लगा जिस कारण से परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन, चना सांस नली में अटक गया था। डॉक्टर गले से चना निकाल पाते इससे पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

गले में अटका चना ,डेढ़ साल के मासूम की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भगवान गणेश की AI मूर्तियों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने माना के मूर्तिकारों के स्टॉल पर पहुंचकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और कार्टून जैसी प्रतिमा बनाने पर रोक लगवाई।इस दौरान विहिप के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने कहा कि दुर्गा मां को आधे कपड़े पहना रहे हैं। ये नवरात्रि के लिए दुर्गा माता बना रहे हैं। फोटो को दिखाते हुए कह रहे हैं ये कहां से दुर्गा माता दिख रही हैं। डॉल बनाकर आधे कपड़े पहना दिए हैं।

AI-कार्टून स्वरूप मां दुर्गा की प्रतिमा पर बवाल…VIDEO

रायपुर की चर्चित ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक अब पुलिस की गहन जांच के घेरे में है। क्राइम ब्रांच ने उसे 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है और लगातार पूछताछ कर रही है। लेकिन नव्या अब तक कई अहम सवालों पर चुप्पी साधे हुए है। यही वजह है कि पुलिस अब उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।पूछताछ के शुरुआती दौर में नव्या ने एक चर्चित शराब कारोबारी और उसके बेटे से करीबी संबंध होने की बात स्वीकार की है। उसने माना है कि कारोबारी के बेटे के साथ वह पार्टी करती रही है। दिलचस्प बात यह है कि नव्या ने उसी व्यापारी के घर का इंटीरियर डिजाइन करने के दौरान दोस्ती बढ़ाई थी।

ड्रग्स क्विन नव्या के अश्लील वीडियो खोलेंगे गहरे राज

रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एन एच एम कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर डटे हुए हैं, बुधवार को आंदोलन के 17 वें दिन कर्मचारियों ने मुंडन कर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। प्रदेश भर में 18 अगस्त को एचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रायगढ़ जिले के 300 से अधिक कर्मचारी शहिद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आंदोलनरत है। संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक लिखित आदेश जारी नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।संघ ने कहा अब और इंतजार नहीं बल्कि आर पार की लड़ाई होगी

रायगढ़ में NHM कर्मचारी ने मुंडन कराकर जताया विरोध

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर 13 साल की नाबालिक लड़की से दोस्ती की। फिर उसे मिलने बुलाया लड़के के बुलावे पर नाबालिक मिलने उनके पास आ गई। बाद मैं लड़का अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग लड़की को एक सुनसान जगह पर ले जाकर और गैंगरेप किया इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को दोबारा मिलने बुलाया और उसे कार में बैठाकर जंगल ले गया ।जहां दोस्त के साथ मिलकर फिर से गैंगरेप किया इस वारदात से घबराई नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है घटना फरसगांव थाना इलाके की है।

13 साल की लड़की से जंगल में दो बार गैंगरेप

रायपुर के बेबीलॉन टावर में मंगलवार की रात लगी भीषण आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालानेचलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जांबाज युवाओं को रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सम्मानित किया।कलेक्टर ने इन युवाओं को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। आग लगने के बाद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं थी । रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान CMO सचिवालय के अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे। साहसी युवाओं और प्रशासनिक अमले की मेहनत से आग पर काबू पाया गया और सभी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इस घटना में जिला प्रशासन, पुलिस और कुछ साहसी युवाओं की वजह से फंसे

इंदौर के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल (MYH) के एनआईसीयू में भर्ती एक और नवजात की बुधवार को मौत हो गई। चूहों ने सोमवार को उसके हाथ-पैर कुतरे थे। इससे पहले मंगलवार को भी एक नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया था।इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर एक महीने में जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डीन से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दो नर्सिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया और अन्य को शोकॉज नोटिस दिया है। मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई गई है।

इंदौर में अब तक 2बच्चों की मौत…चूहे ने कुतरा था

राजधानी रायपुर में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। बताया जा है कि आरोपी बेटे देवेंद्र शर्मा ने शराब के नशे में अपने ही पिता हत्या की थी।जानकारी के अनुसार, घटना तांदुल गांव की है। सरकारी वकील के मुताबिक साल के पहले दिन 01 जनवरी 2025 को तांदुल गांव में आरोपी बेटे देवेंद्र शर्मा ने अपने पिता को निर्माणाधीन मकान में ले जाकर पहले उनके साथ शराब पी उसके बाद मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। घटना के करीब 12 चश्मदीद गवाहों की गवाही के आधार पर आठ महीने में ही स्पेशल जज एट्रोसिटी पंकज कुमार ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

 शराबी बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट,

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एंबुलेंस ड्राइवर ने सड़क हादसे में घायल मरीज के सिर पर टांके लगा दिए। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ही ड्राइवर को बताता रहा कि कैसे टांके लगाना है। ड्राइवर के टांके लगाने का किसी ने वीडियो बना लिया। फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए सीएमएचओ ने डॉक्टर ड्रेसर स्टाफ और ड्राइवर के खिलाफ फिर के निर्देश दिए हैं। मामला बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। आपको बता दे कि इससे पहले गरियाबंद जिला अस्पताल में नर्स की जगह महिला गार्ड ने मरीज को इंजेक्शन लगाया था।

महासमुंद में एंबुलेंस ड्राइवर ने लगाया मरीज को टाके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments