गुरुवार को देशभर में विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई। छत्तीसगढ़ के रायपुर में WRS कॉलोनी में 101 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। वहीं कोंडागांव और अंबिकापुर में बरसते पानी के बीच रावण का पुतला जलाया गया। दहन के बाद भव्य आतिशबाजी हुई।रायपुर के WRS मैदान में दशहरा उत्सव में राज्यपाल रामेन डेका और सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। दुर्ग में 98 स्थानों पर रावण दहन किया गया। जहां 21 बड़े कार्यक्रम तय थे। सुरक्षा के लिए 600 जवान लगाए गए। भिलाई में भगवान राम रथ पर सवार होकर पहुंचे। वहीं रायगढ़ में सबसे बड़ा 57 फीट का रावण नटवर हाई स्कूल मैदान में जलाया गया

छत्तीसगढ़ में विजयादशमी…रायपुर में जला 101 फीट का रावण
मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें 9 साल के बच्चे से लेकर 25 साल तक के युवा हैं। तीन गंभीर घायलों का इलाज खंडवा जिला अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर सवार 35 से 40 आदिवासी बच्चे-युवा और महिला-पुरुष पानी में डूबे थे। इनमें से करीब 10 लोग तैरकर बाहर आ गए। बाकी को ग्रामीण और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।राजगढ़ गांव के पाडला फाटा फलिया से लोग देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली अर्दला तालाब पहुंचे थे। ट्रैक्टर तालाब किनारे पहुंचते ही पलट गया। उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे।पुलिस के मुताबिक घटना खंडवा में पंधाना के जामली गांव में हुई।
एमपी के खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी,11 की मौत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार रात 8:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे नया रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे वे विशेष विमान से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।जगदलपुर में गृहमंत्री शाह का दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित है। पूजा के पश्चात वे बस्तर दशहरा की ऐतिहासिक परंपरा मुरिया दरबार में शामिल होंगे जो आदिवासी सांस्कृतिक विरासत का एक प्रमुख आयोजन माना जाता है।केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर की आदिवासी परंपराओं को जानने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। स्वदेशी मेले आयोजन में शामिल होंगे।इन कार्यक्रमों के बाद 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा कर सकते है।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज
मध्य-प्रदेश जिले के पवई थाना क्षेत्र स्थित खमरिया मोड में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर एक कार चढ़ गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु दुर्गा विसर्जन के दौरान एक जुलूस में शामिल होकर पैदल जा रहे थे तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है इस हादसे के बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा के उपायों को बढ़ा दिया गया है।
दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, कार ने श्रद्धालओं को कुचला,
भिलाई के सबसे पुराने सेक्टर 2 दशहरा मैदान में रंगीन आतिशबाजी के बीच आज रावण दहन किया गया। श्रीराम और रावण के युद्ध के प्रदर्शन के बाद अभिमानी रावण मारा गया। भिलाई के सबसे पुराने और 70 साल से हो रहे इस आयोजन में आज बीएसपी के डीआईसी चितरंजन महापात्रा, एवं कलेक्टर अभिजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव भी यहां पहुंचे। अतिथियों ने अपने भीतर छिपी रावण रूपी बुराई को खत्म कर अच्छाई को आत्मसात करने की बात कही। वहीं विधायक देवेंद्र यादव ने अपने बचपन के दिनों को याद किया।बता दें कि भिलाई में सबसे पहले इसी मैदान से विजयदशमी उत्सव की शुरुआत हुई थी। बीएसपी के निर्माण के साथ-साथ शहर में लोगों का आना शुरू हुआ और सारे त्यौहार भी मनाए जाने लगे
भिलाई में रंगीन आतिशबाजी के बीच धू-धू कर जला रावण
बागेश्वर धाम गढ़ा में नवरात्रि साधना के समापन पर बड़ा निर्णय लिया गया है। बागेश्वर महाराज के गुरु, सन्यासी बाबा ने साधना के दौरान आदेश दिया कि अब बागेश्वर धाम पर आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। महाराज जी केवल उन श्रद्धालुओं से मिलेंगे जो सच्चे भक्त बनकर बिना किसी सिफारिश के धाम पर दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।नवरात्रि की नौ दिवसीय साधना पूर्ण होने के बाद दशमी के दिन, बागेश्वर महाराज ने बुंदेलखंड की गंगा कही जाने वाली केन नदी में पहुंचकर व्रत का समापन किया। इस अवसर पर बनारस से आए आचार्यों द्वारा वेद मंत्रों के साथ व्रत पूर्ण कराया गया।
धीरेंद्र शास्त्री को संन्यासी बाबा ने लगाई ‘फटकार’
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 11 बजे से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक माओवादी का शव, हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किए हैं।फिलहाल ऑपरेशन जारी है अभियान के समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इससे पहले, बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब आज 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 23 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें से एक नक्सली ऐसे हैं, जिन पर 1 करोड़ 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक खूंखार नक्सली ढेर,
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काट डाला। उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, पुजारी कांकेर गांव निवासी मड़कम भीमा एक अक्टूबर की रात अपने परिवार के साथ घर में ही था। इसी बीच रात में करीब 4 से 5 की संख्या में साधारण वेशभूषा में नक्सली उसके घर पहुंच गए। जिसके बाद परिवार वालों के सामने ही घर से बाहर निकाल लिया।
नक्सलियों ने ग्रामीण को परिवार के सामने काट डाला
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नवरात्र ज्योति कलश विसर्जन में बीजेपी सांसद भोजराज नाग शामिल हुए। इस दौरान उन पर देवी विराजमान हो गई। अंतागढ़ के शीतला माता मंदिर में विधि विधान से नवमी की पूजा हुई। पूजा के दौरान वे झूमने लगे। सांसद की मां नूतन नाग ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।इसके बाद जोगीधारा नदी के संगम में कलश विसर्जन किया गया। भोजराज नाग ने बताया कि धनोरा में स्थित खंडा डोकरा आंगा देव मंडा की बूढ़ी माता मुझ पर सवार होती है। 15-20 सालों से मुझ पर देवी आती है।
BJP सांसद भोजराज नाग पर आईं देवी
राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की तैयारियां तेज़ी से चल रही है। एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी अरुण देव गौतम को सौंप दी है।डीजीपी रिपोर्ट की समीक्षा के बाद इसे सरकार को भेजेंगे। चर्चा है कि रायपुर के साथ ही दुर्ग-भिलाई में भी कमिश्नरी प्रणाली लागू करने पर मंथन चल रहा है और अगले वित्तीय वर्ष में दुर्ग-भिलाई में भी यह व्यवस्था शुरू की जा सकती है।

