छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का बर्थडे सड़क पर सेलीब्रेट किया। पत्नी ने सड़क पर लग्जरी कार की बोनट पर केक काटा, फिर जमकर आतिशबाजी भी की। इस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। सरकार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। साथ ही सरकार को भी कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।
स्वास्थ्य मंत्री के सचिव की पत्नी पर कार्रवाई के निर्देश
छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका पर बच्चों की पढ़ाई को पूरी तरह नज़र अंदाज़ करने और शाला में ही सोने के गंभीर आरोप लगे हैं। नाराज़ पालकों ने अब प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है।धमतरी ब्लॉक के पटौद शासकीय प्राथमिक शाला की यह तस्वीर शिक्षा व्यवस्था की हकीकत बयां कर रही है। यहां पदस्थ शिक्षिका देहुती ध्रुव पिछले करीब पाँच वर्षों से कार्यरत हैं लेकिन पालकों का आरोप है कि वह शाला में बच्चों को पढ़ाने के बजाय अक्सर सिर दर्द का बहाना बनाकर पास की आंगनबाड़ी में जाकर सो जाती हैं। शाला में कुल आठ बच्चों का नामांकन है लेकिन शिक्षिका की इस लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
सरकारी स्कूल में शिक्षिका की शर्मनाक करतूत!
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ज्यूडिशियल रिमांड दो दिन और बढ़ा दी गई है। इससे पहले कोर्ट ने चैतन्य को 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था । साथ ही शराब घोटाले में आरोपी दीपेंद्र चावड़ा को भी 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। आज पूरे मामले में EOW को चार्जशीट पेश करना था, लेकिन इसके लिए EOW ने कोर्ट से दो दिन का और वक्त मांगा है। अब अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। EOW ने चैतन्य को कोर्ट के निर्देश पर 24 सितंबर को रिमांड पर लिया था। जो 6 अक्टूबर को पूरी हुई थी। EOW के अधिकारियों का दावा है कि, चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली है।आने वाले दिनों में शराब घोटाला मामले में जांच का दायरा बढ़ेगा।
चैतन्य बघेल के खिलाफ चार्जशीट पेश नहीं कर पाई EOW
बलौदाबाजारः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान के बाहर खड़े एक युवक को पुलिस ने इतनी जोर से लात मारी कि उसके पीछे रखे पैकेट में रखी शराब की शीशी टूटकर कमर के निचले हिस्से में धंस गई। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक शासकीय कर्मचारी बताया जा रहा है, जो किसी स्कूल में पियून के पद पर कार्यरत है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।चौंकाने वाली बात यह है कि घायल युवक का इलाज कराने की बजाय पुलिस ने उसी के खिलाफ 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर युवक कांग्रेस में आक्रोश फैल गया है।
बलौदाबाजारः में पुलिस की दबंगई! शराब दुकान के पास TI ने युवक को मारी लात,
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एक दिया श्रीराम के नाम का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुराना राजेंद्र नगर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक दीया श्रीराम के नाम पर निशुल्क दीया और रंगोली वितरण का शुभारंभ किया गया।यह कार्यक्रम डॉक्टर एन. डी. गजवानी क्लिनिक से प्रारंभ होकर शदाणी दरबार तीर्थ तक जारी रहा। इस अवसर पर संत युधिष्ठिर लाल जी ने दीया जलाकर और राम भजन गाकर वितरण का औपचारिक शुभारंभ किया।सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि यह वितरण 18 अक्टूबर तक अलग-अलग बस्तियों और कॉलोनियों में जारी रहेगा।
सिंधी काउंसिल का एक दिया श्रीराम के नाम आयोजन शुरू
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के गांव लैंगा में घरेलू विवाद ने एक साथ दो जिंदगियाँ लील लीं। शराब के नशे में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर खुद फाँसी के फंदे पर झूल गया। यह घटना न केवल एक परिवार को उजाड़ गई बल्कि सरकारी सिस्टम की बेरुख़ी को भी उजागर कर गई जहाँ पोस्टमार्टम के लिए गरीब परिवार से चार हज़ार रुपए वसूले जाने की बात सामने आई है। हालाँकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि यह रकम बाद में सरपंच संतकली अयाम ने चुका दी।
पति ने की पत्नी की दर्दनाक हत्या, फिर खुद फांसी पर झूल गया,
बिलासपुर के नेहरू चौक के पास एक महिला ने सड़क पर बैठकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे लेकिन महिला और उसका बच्चा रोते रहे और न्याय की गुहार लगाते रहे। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से महिला नाराज़ थी।बाद में पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला सड़क से हटी। इस दौरान क़रीब एक घंटे तक माहौल गरमाया रहा। मामले में सीएसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। दरअसल हिर्री थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला आकांक्षा सोनवानी ने अपने पति रुद्र कुमार सोनवानी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला बिलासपुर के नेहरू चौक के पास सड़क पर बैठ गई और तत्काल कार्रवाई की माँग करने लगी
सड़क पर बैठी महिला का हाई-वोल्टेज ड्रामा, रो- रोकर लगाई न्याय की गुहार,
कवर्धा में आज गोड़वाना समाज पार्टी और भीम आर्मी ने संयुक्तरूप से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस के भारी बल ने उन्हें अंबेडकर चौक के पास ही बैरिगेट्स लगाकर रोक दिया। करीब 700 पुलिस जवानों की तैनाती के बीच गोड़वाना समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शन को भीम आर्मी का समर्थन भी मिला।बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी प्रमुख मांगें रखी। आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देना, आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र कार्रवाई करना, की मांग की।
आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला,
छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेप के आरोप में 10 साल की सजा काट रहे CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी की एकलपीठ ने कहा कि यह मामला प्रेम संबंध का था, न कि झूठे विवाह वादे पर आधारित दुष्कर्म का।अदालत ने माना कि पीड़िता बालिग थी और लंबे समय तक अपनी मर्जी से जवान के साथ रही। दोनों के बीच शारीरिक संबंध आपसी सहमति से बने थे। इसलिए इसे दुष्कर्म नहीं कहा जा सकता। हाईकोर्ट ने फास्ट ट्रैक कोर्ट बस्तर (जगदलपुर) के 21 फरवरी 2022 को दिए गए फैसले को रद्द कर दिया है।
हाईकोर्ट बोला-सहमति से बने संबंध, यह रेप नहीं
सूरजपुर से सरगुजा में घुसे 25 हाथियों का दल अंबिकापुर मुख्यालय से लगे महामाया पहाड़ में पहुंच गया है। हाथियों के मुख्यालय के नजदीक पहुंच जाने से हड़कंप मचा हुआ है। हाथियों के डर से बधियाचुआं के ग्रामीणों ने ओपीएस स्कूल के पास सड़क में शरण ली है। सूचना पर वनविभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। हाथियों को दूर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।सूरजपुर जिले से 25 हाथियों का दल दो दिनों पूर्व सरगुजा वन परिक्षेत्र में घुस आया। हाथी करदोनी, रामनगर क्षेत्र में विचरण कर रहे थे। सोमवार को वनविभाग द्वारा हाथियों को शहर से दूर रखने की कोशिश की जा रही थी। हाथियों का दल रामनगर से खैरबार बस्ती के बीच से विचरण करते हुए सोमवार शाम महामाया पहाड़ से लगे बधियाचुआं में पहुंच गया। हाथियों क दल में एक बच्चा भी शामिल है।

