Saturday, October 25, 2025
Homeशिक्षासुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

आज  कार्तिक अमावस्या पर पुरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा ;माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा से धनधान्य और सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. सुबह 6:08 बजे से 8:15 बजे तक भद्रा रहेगी. लेकिन यह स्वर्ग लोक में होगी. इसलिए इसका दिवाली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा , राहुकाल सुबह 7:46 बजे से 9:24 बजे तक रहेगा. राहुकाल जैसे  अशुभ काल में कोई भी शुभ कार्य या धार्मिक अनुष्ठान वर्जित होते हैं. चूंकि भद्रा स्वर्ग लोक में होगी. इसलिए दिवाली पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा.

दिवाली पर भद्रा और राहुकाल का साया! बस इतनी देर रहेगा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व प्रकाश, सत्य और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दीपों का यह उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा, नई चेतना और आशा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली को स्वदेशी भावना के साथ, पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मनाएं और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनकर समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाएं।

सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली और गोवर्धन पूजा की बधाई,

धमतरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक शहर के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचा और अपनी आंखों को माता को अर्पित करने के लिए चाकू लेकर परिसर में घुस गया। यह देख मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। युवक ने जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई।विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी नारायण दुबे ने बताया कि यह युवक अक्सर मंदिर आता है और गुमसुम बैठा रहता है, हमेशा अपने पास हथियार रखा रहता है। कुछ दिन पहले आरती के समय बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र को भी तोड़ दिया था और अंदर मंदिर के गर्भ गृह में घुसने की जिद भी करता रहता है।

धमतरी में मां विंध्यवासिनी मंदिर में आंखें अर्पित करने पहुंचा युवक,

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 6 वर्षीय एक बच्ची की समझदारी ने उसकी मां की जिंदगी बचा ली. मड़िहान थाना क्षेत्र के तेन्दुइया गोपालपुर निवासी महिला ने घरेलू विवाद के बाद जहर खा लिया. मां की बिगड़ती हालत देख बच्ची शिवानी ने घबराने के बजाय साहस दिखाया और तुरंत वीमेन पावर लाइन 1090 पर फोन किया. मासूम ने फोन पर कहा- ‘मेरी मां ने जहर खाया है, मुझे एम्बुलेंस चाहिए, जल्दी भेजिए’.सूचना मिलते ही मड़िहान थाने की पुलिस और पीआरवी-112 की टीम हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंची. महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रमड़िहान लाया गया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शिवानी ने जिस तरह से सूझबूझ दिखाई, वह ‘मिशन शक्ति’ अभियानकी सफलता का बड़ा उदाहरण है.

‘मेरी मां ने जहर खाया है, मुझे एम्बुलेंस चाहिए.. 6 साल की बच्ची ने ऐसे बचाई अपनी मां की जान

राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की बेहरमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया था। ​इसके बाद तलाश में जुटी पुलिस को देखकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपने घर की छत से कूद गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विक्की खोचड़ का शनिवार को बंदूक दिखाकर माफी मंगवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद आरोपी विक्की की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें जुटी थी। बीती देर रात शांतिनगर स्थित उसके घर पर दबिश दी तो आरोपी के घर की छत पर होने का पता चला, तो पुलिस ने छत पर पहुंचकर उसको पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी पुलिस को देखकर छत से छलांग लगा दी। जिससे वो लहुलुहान हो गया और दोनो पैर फ्रैक्चर हो गए।
पुलिस आते देख छत से कूदा हिस्ट्रीशीटर बदमाश, दोनों पैर हुए फ्रैक्चर,
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर से एक ऐसा हृदय विदारक मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार कर दिया। एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से हत्या कर दी। पहले यह घटना शराब के नशे में हुए घरेलू विवाद का मामला प्रतीत हो रही थी, लेकिन जांच में जो बात सामने आई, उसने इलाके में सनसनी फैला दी।घटना बीती रात की है,जब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। तभी आरोपी बेटा नशे की हालत में घर लौटा और किसी बात को लेकर पिता से बहस करने लगा। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को शराब पीने से मना किया था, जिससे नाराज़ होकर बेटे ने आपा खो दिया और लाठी-डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया
पत्नी से अफेयर के शक में पिता को मार-डाला
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत  एक बार फिर दीपावली के पूर्व लोगों को उपहार देते हुए पी एम यू वाय अंतर्गत 25 लाख नवीन उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। छत्तीसगढ़ में 2 लाख 23 हजार नवीन घरेलू LPG कनेक्शन प्रदान करने हेतु लक्ष्य प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस योजना के तहत् नवीन कनेक्शन दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय के निर्देशानुसार नवीन उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।मुख्यमंत्री साय ने इस योजना के तहत् नवीन कनेक्शन दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ में उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे 2.23 लाख नए LPG कनेक्शन,
त्यौहारों के मौके पर घर लौटने की हड़बड़ी तीन परिवारों के लिए जीवनभर का ग़म बन गई। मुंबई से रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में सफर कर रहे तीन युवक चलती ट्रेन से गिर गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है।यह दर्दनाक हादसा नासिक के पास उस वक्त हुआ जब ट्रेन तेज़ रफ्तार में थी और डिब्बों में ज़बरदस्त भीड़ थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी युवक ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे और अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए।
त्यौहार की खुशी में घर लौट रहे थे, लेकिन मौत बन गई हमसफर

दिवाली से एक दिन पहले राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना नया रायपुर के सेक्टर 22 की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर ली है और पूछताछ कर रही है।

दिवाली से एक दिन पहले राजधानी में दर्दनाक हादसा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल जाते वक्त ऑटो के बंद होने पर ड्राइवर ने बीच सड़क बच्चों से धक्का लगवाया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद राहगीर ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कांकेर के घड़ी चौक की बताई जा रही है।वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे बीच सड़क पर एक खराब ऑटो को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।हलाकि मामला 15 अक्टूबर की है। ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे, जिस कारण वह बीच सड़क पर खराब हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने खुद उतरने की बजाय ऑटो में बैठे बच्चों से ही धक्का लगवाया। यह देखकर राहगीरों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

स्कूली बच्चों ने बीच सड़क ऑटो को लगाया धक्का…VIDEO

कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत अडानी पावर प्लांट के अंदर में एक बस पर लटकती हुई लाश देखे जाने से हड़कंप मच गया जा देखते ही देखते प्लांट के अंदर कर्मचारियों की भीड़ एकत्रित हो गई इसकी सूचना तत्काल कंपनी के संबंध अधिकारियों को दी गई वही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच आगे की जांच कार्रवाई शुरू की।बताया जा रहा है कि यह संडे सुबह की है जब कर्मचारी काम करने पहुंचे इस दौरान बस के अंदर में ही एंगल पर लटकती हुई देखी गई।मृतक 37 वर्षीय राजेश महतो  बिहार के वैशाली गांव का रहने वाला है जहां कुछ माह पहले ही काम करने बिहार से कोरबा अडानी पावर प्लांट में आया हुआ था।ब

कोरबा: अडानी पावर प्लांट में बस के अंदर चालक की लाश मिलने से मचा हड़कप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments