रायपुर क्राइम ब्रांच के 6 पुलिसकर्मियों ने दुर्ग के कारोबारी की कार से 2 लाख रुपए चुरा लिए। कारोबारी ने मामले की लिखित शिकायत दुर्ग SSP विजय अग्रवाल से की। CCTV फुटेज भी सौंपा। वहीं, इस मामले में रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने एक आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है।वहीं धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित और वीरेंद्र भार्गव के खिलाफ जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक शो-रूम है। कारोबारी के अनुसार वह धनतेरस के दिन धमतरी से अपने घर दुर्ग आ रहा था। आरोप है कि प्रशांत शुक्ला, धंनजयगिरी गोस्वामी सहित 6 पुलिसकर्मी पीछा करते हुए घर तक आ पहुंचे और चेकिंग के बहाने कार की तलाश ली।कारोबारी ने बताया कि तलाशी के दौरान टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने उनकी कार में रखे 2 लाख रुपए निकाल लिए।

रायपुर पुलिस ने कारोबारी की कार से चुराए 2 लाख…VIDEO
खरोरा में बीती रात जुआ खेलने वालों की गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद बवाल हो गया बताया जाता है 17 लोग 52 पत्तों का खेल खेल रहे थे पुलिस छापा मारकर पकड़ लिया ,जुआडियो के पास से मोती रकम जप्ती की गई थी ,बाद में सेटिग कर पुलिस ने कुछ जुआरियों को छोड दिया, बाद में पुलिस द्वारा बचे लोगो पर करवाई करने से स्थानीय लोग अकोषित हो गए और विरोध करते थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे .बता दे की खरोरा में पुलिस पर जुआ ,खिलवाने शराब व गांजाके साथ अन्य नशीले पदार्थ बिकवाने का आरोप लगते रहे है ,कुछ दिन पहलेजुआडियो ने विरोध करने वाले परिवार घर घुसकर मारपीट की थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओके तहत करवाई कर छोड़ दिया गया ..
खरोरा में जुआरियों पर कार्रवाई के बाद बवाल
जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रमन नगर इलाके में एक शिक्षक द्वारा युवकों को पटाखा फोड़ने से रोकना इतना भारी पड़ गया कि मामला हिंसक हमले में तब्दील हो गया। शिक्षक, उनके भाई, पिता और बहन पर लाठी-डंडों, रॉड और चाकू से हमला किया गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना की शुरुआत तब हुई जब दीपावली के अवसर पर मोहल्ले में कुछ युवक देर रात तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ रहे थे। स्थानीय शिक्षक ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उन्हें समझाइश दी कि शोर-शराबे से बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को दिक्कत होती है, इसलिए ऐसा न करें। लेकिन यह बात युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने शिक्षक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा,चाकू व रॉड से हमला,
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया कि वे झांसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा “पहले ढाई साल तक मेरा विचार चुनाव लड़ने का नहीं था, लेकिन अब मैंने फैसला लिया है, मैं झांसी से ही चुनाव लड़ूंगी। झांसी मेरा दिल है।”यह घोषणा भाजपा के चुनावी समीकरणों में नया मोड़ ला सकती है। झांसी सीट पर उमा भारती की वापसी से भाजपा को न केवल अनुभवी नेतृत्व मिलेगा, बल्कि हिंदुत्व, सामाजिक मुद्दों और विकास जैसे एजेंडों पर सशक्त प्रचारक भी मिलेगा।
म.प्र की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव
अंबिकापुर: अंबिकापुर के सरगुजा जिले के मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सोमवार देर शाम को हुए इस हादसे में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है, जानकारी के अनुसार, संत समाज के लोग गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम संपन्न कर मैनपाट से लौट रहे थे। इसी दौरान कालीघाट के पास तेज रफ्तार पिकअप अचानक संतुलन खो बैठी और कई पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिकअप सवार कई लोग वाहन के नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई।
अंबिकापुर में गोवर्धन पूजा से लौट रहे संत समाज की गाड़ी कालीघाट के पास पलटी
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दीपावली के दिन एक किसान बोरे में 10-10 के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने शो रूम पहुंचा। किसान परिवार ने स्कूटी लेने के लिए करीब 6 महीने में यह रकम जुटाई थी। शोरूम संचालक ने किसान परिवार को निराश नहीं किया, बल्कि शोरूम के कर्मियों ने सिक्के गिने और किसान परिवार को स्कूटी सौंपी।किसान परिवार खुशी-खुशी स्कूटी लेकर वापस लौटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, केसरा गांव के रहने वाले किसान बजरंग राम भगत बेटी चंपा भगत के लिए स्कूटी खरीदना चाहते थे। स्कूटी खरीदने जमा किए रुपयों में करीब 40 हजार रुपए के सिक्के भी शामिल थे।दीपावली के दिन, बजरंग अपने पूरे परिवार के साथ जशपुर के एक बाइक शोरूम पहुंचे।
बोरे में सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान…VIDEO
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। पति ने पत्नी की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया। पोस्ट में उसने पत्नी के माता-पिता को इसके लिए जिम्मेदार बताया। युवक ने लिखा- पत्नी को जान सहित मार दिया हूं, पत्नी के मां-बाप के वजह से मारा हूं। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी यादव 20साल की शादी एक साल पहले हरदी गांव के हितेश यादव 22 साल से हुई थी। हितेश ने अपनी भाभी की छोटी बहन लक्ष्मी से शादी की थी। घर में मां-बाप और भाई-भाभी भी साथ रहते थे।
पत्नी की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर मौत का स्टेटस
स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. दिवाली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर भी चाकूबाजी और आपसी विवाद की वारदात देखने को मिली है. भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बुधवार को मामूली विवाद की वजह से एक शख्स का मर्डर कर दिया गया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप हैभिलाई पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि रंगोली पर बाइक चढ़ाने की वजह से यह मर्डर की घटना हुई है. छोटी सी बात पर विवाद लगातार बढ़ता गया. इसकी वजह से दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
कोरबा जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी। खमरिया के रहने वाले राजकुमार 50 साल ने आवास योजना के तहत घर बनवाया था, लेकिन पर्याप्त राशि न होने के कारण उधार पैसे लिए थे। कर्ज से परेशान उसने बुधवार को कीटनाशक खा लिया। परिजन राजकुमार को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था, उसने शराब पीना भी शुरू कर दिया था।बताया जा रहा है कि राजकुमार बुधवार को नशे की हालत में घर लौटा खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। जब उसकी पत्नी खेत से काम कर घर लौटी, तो उसने राजकुमार को खाट पर पड़ा और उल्टी करते देखा। पास में खेत में छिड़काव करने वाले कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई थी।
बिलासपुर के मस्तूरी में खेलते-खेलते एक बच्ची की आंख में घंटी घुस गई। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सिम्स में शुरुआती इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, दिवाली त्योहार के दौरान पटाखों से झुलसकर 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।दरअसल, दीपावली पर सिविल लाइन क्षेत्र का एक परिवार रात में पूजा की तैयारी कर रहा था। इस दौरान 10 साल की बच्ची काव्या पटाखे चलाने के लिए दौड़ रही थी। अचानक उसका पैर किसी सामान से टकराया, जिससे वो गिर गई। इस दौरान पूजा करने के लिए रखी घंटी उसके आंख में घुस गई।
10 साल की बच्ची की आंख में घुसी घंटी
छत्तीसगढ़: उत्तर बस्तर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक नक्सलियों के जल्द आत्मसमर्पण करने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बताया जा रहा है कि इस संभावित आत्मसमर्पण में 40 लाख रुपए का ईनामी नक्सली रामधेर भी शामिल हो सकता है। जानकारी के अनुसार, महला कैंप में आत्मसमर्पण की तैयारी चल रही है। हालांकि, अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और इलाके में हलचल तेज हो गई है।

