Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति का गंभीर हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग छट्टी कार्यक्रम में खाना खाने गए थे। वहीं से खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हो गया है। नारायणपुर कलेक्टर ने मामले की पुष्टि की है।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। कई ग्रामीणों के बीमार होने की खबर भी सामने आ रही है। स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारियों के अनुसार, कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और उनका इलाज जारी है। दुर्गम इलाके में होने के कारण, भैरमगढ़ से भी विशेष मेडिकल टीम पहुंची है एक गंभीर हालत में मरीज को भैरमगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया जा रहा है।
नारायणपुर में 5 ग्रामीणों की मौत, छट्टी का खाना खाने के बाद गई जान

सोना और चांदी के ईटीएफ में लगातार दुसरे दिन भी गिरावट आई है. यह अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 20 प्रतिशत से ज्‍यादा टूट चुके हैं, क्‍योंकि चांदी और सोने के दाम में भी बड़ी गिरावट आई है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसे में निवेशकों को क्‍या करना चाहिए?ग्‍लोबल स्‍तर पर अभी भी सोना-चांदी दबाव में कारोबार कर रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स भीभी अनुमान लगा रहे हैं कि Gold-Silver रेट्स में अभी और गिरावट आ सकती है.ग्‍लोबल स्‍तर पर हाजिर सोना 0.53 फीसदी गिरकर 4,102.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. दिसंबर वायदा के लिए अमेरिकी सोना 0.4 प्रतिशत बढ़कर 4,124.10 डॉलर प्रतिऔंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी भी 48.82 डॉलर प्रति औंस पर है, जो कभी 52 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गई थी.

चांदी 22000 रुपये सस्‍ती… सिल्‍वर ETF क्रैश

बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बर्थ-डे सेलिब्रेट करते हुए शराब और चिकन पार्टी की। बर्थडे में पहुंचे अन्य अधिकारियों ने स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया। इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिस पर खिलाड़ियों ने ऑब्जेक्शन लिया है। मामला तूल पकड़ता देख रेलवे अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।, दरअसल, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था। जहां सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी।

स्पोर्ट्स रिंग में ऑफिसर ने मनाया बर्थ-डे, शराब और नॉनवेज पार्टी की तस्वीरें वायरल

छत्तीसगढ़ के बस्तर में तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है गुरुवार  सुबह छिंदगांव में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के झूंड ने हमला किया जिससे सब इधर-उधर भागे। पिता-पुत्र डबरी में कूदे और डूब गए। घटना के बाद दोनों को बाहर निकालने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया तब तक दोनों की सांस थम चुकी थी। वहीं, मधुमक्खी के डंक मारने से 4-5 ग्रामीण घायल हुए है।इस मामले की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीण और परिजनों को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे।

डबरी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत:मधुमक्खी के हमले से बचने कूदे,

छीपाबड़ थाना क्षेत्र के एक गाँव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी उसी गाँव का निवासी बताया जा रहा है।घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें आरोपी की हरकतें स्पष्ट रूप में नजर आईं। परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी।सूचना मिलते ही छीपाबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाकर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

4 साल की मासूम के साथ शर्मनाक हरकत!

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को SCEL के गेवरा खदान में प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने लाठीचार्ज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में CISF के जवान ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।यह प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वाधान में किया जा रहा था। लाठीचार्ज में छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास, गुलाब दास समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भू-विस्थापित रोजगार, पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और CISF बल तैनात था।इसी दौरान CISF के एक अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज भी की।

कोरबा में CISF ने भू-विस्थापितों पर बरसाई लाठियां…VIDEO
सूरजपुर जिले के सपकारा गांव से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ पटवारी आयुष जायसवाल पर एक किसान से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। पटवारी ने किसान से चौहद्दी और फौती नामांतरण का काम करने के एवज में रुपए की मांग की थी।पीड़ित किसान रविशंकर का आरोप है कि पटवारी पहले ही उससे 6 हजार 500 रुपए ले चुका था बावजूद इसके उसने अब तक काम पूरा नहीं किया। इसके बाद जब पटवारी ने दोबारा चार हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की तो किसान ने सबूत के तौर पर रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छ.ग में पटवारी की घिनौनी करतूत! काम के बदले कर रहा था इस चीज का डिमांड,

2003 बैच के सीनियर भापुसे अधिकारी रतन लाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। जांच का जिम्मा 2011 बैच के आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा और पुलिस उपमहानिरीक्षक मिलना कुर्रे को सौंपा गया है।वहीं इस मामले में पेंड्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने IPS रतनलाल डांगी को लेकर कहा कि वह चाहे IPS हो या IAS हो या कोई भी व्यक्ति हो। मामले की जांच की जाएगी और जांच में सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।इसी बीच IG रतनलाल डांगी पर लगे यौन शोषण के आरोप में कथित ऑडियो सामने आया है। जो कि ⁠पीड़िता का वायरल ऑडियो बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में पीड़िता IPS रतनलाल डांगी की शिकायत में कही बात को झूठ बता रही है।

रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पीड़िता का कथित ऑडियो आया सामने

जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामुन जोबला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक युवक ने अपनी ही रिश्ते की फूफू को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने यह जघन्य कृत्य तंत्र-मंत्र के शक में अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,  ग्राम जामुन जोबला निवासी पंकज पहाड़ी अपनी पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी 40 वर्ष के साथ पड़ोस के घर हड़िया पीने गए थे। शाम करीब 5:30 बजे जब दोनों वापस लौट रहे थे, तो मृतका रास्ते में पेशाब करने के लिए रुकी। इसी दौरान उसका रिश्ते का भतीजा मुकेश पहाड़ी 22 वर्ष हाथ में टांगी लेकर पहुंचा और अचानक फूफू सुखाड़ी पहाड़ी के गले पर टांगी से वार कर दिया।

जादू टोना के शक में बुआ को  कुलहाड़ी से कट -डाला
,

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments