Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छठ पर्व के तीसरे दिन आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी को व्रती पूरा दिन निर्जला उपवास रखेगी शाम को नदी-तालाब के घाटों पर जाकर अस्त होते सूर्य को बांस के सूप में फल-फूल व प्रसाद रखकर सूर्य को दूध मिश्रित जल से अर्घ्य देंगी . यह त्योहार चार दिन तक चलता है. इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है. दूसरे दिन खरना का विधान होता है.तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. .इसके बाद कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि यानी की छठ पूजा के चौथे दिन सुबह-सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसी के साथ यह व्रत समाप्त हो जाता है. छठ पूजन को लेकर तालाब नदी घाटों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। और रायपुर भिलाई, दुर्ग,बिलासपुर रायगढ़ तिल्दा नेवरा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भी मैं छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है

छठ पर्व पर  आज डूबते सूर्य का अर्घ्य

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर से कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस ने न्यू एक्वा स्पा सेंटर में की। लंबे समय से इस स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने स्पा संचालक और वहां काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा खेल,

मुरैना में एक सांप तीन टुकड़ों में कट गया। बावजूद इसके सांप के मुंह वाले हिस्से ने एक युवती को काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।ये घटनाजिले के सबलगढ़ की बामसौली पंचायत के नाऊडांडा गांव की है। मृतक की पहचान भारती कुशवाह (उम्र 18 वर्ष) पिता होरीलाल कुशवाह के रूप में हुई है।भारती रविवार को  अपने घर पर मवेशियों के लिए हरा चारा काट रही थी। उसी चारे में एक सांप भी छिपा बैठा था। भारती ने जैसे ही चारा काटने के लिए मशीन चलाई, सांप उसमें फंस गया और तीन टुकड़ों में कट गया।कटने के बाद सांप के हिस्से उसी हरे चारे में गिर गए। जब भारती ने चारा उठाया तो सांप के सिर वाला हिस्सा जिंदा था, जिसने उसे हाथ में काट लिया।

तीन टुकड़ों में कटा सांप, फिर भी युवती को डंसा

भिलाई में  चाकू से हमला कर गाय की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम नंद कुमार भारती है जो नशे का आदी है और इससे पहले भी वह गौवंश को मारने और डंडे से पीटने जैसी शर्मनाक घटनाओं में लिप्त रहा है।तीन दिन पहले  एक गाय खून से लथपथ मिली थी। मोके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि गाय को किसी ने चाकू से बुरी तरह से गोद डाला था। गाय की हालत देखकर स्थानीय लोग गाय को लेकर थाने पहुंचे। यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने गाय को अस्पताल पहुंचा। यहां गाय की उपचार के दौरान मौत हो गई।प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि आदतन शराबी नंद कुमार भारती ने शर्मनाक करतूत को अंजाम​ दिया है।

शराब के नशे में टून्न होकर गौमाता की हत्या

राजधानी रायपुर में कलेक्टर और एसपी बनने का सपना दिखाकर युवाओं से ठगी के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में कौटिल्य एकेडमी रायपुर ब्रांच के संचालक पवन टांडेश्वर को 11  महीनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पवन टांडेश्वर पर 18 लाख की ठगी करने का आरोप है। फिलहाल सरस्वती नगर थाना पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके में कौटिल्य एकेडमी संचालित की जा रही है। इसके संचालक पवन टांडेश्वर ने तैयारी के नाम पर पहले छात्रों से पैसा लिया, लेकिन बीच में क्लास दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कहकर 18 लाख रुपए लेकर फरार गयाथा ।

राजधानी में कलेक्टर और SP बनने का सपना दिखाकर युवाओं से ठगी

रायपुर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी के परशुराम नगर इलाके में खाली प्लॉट में एक युवक की लाश दलदल में धंसी हुई मिली है। बताया जा रहा है कि बारिश का पानी जमा होने के कारण प्लॉट दलदल जैसा बन गया था और शव वहीं फंसा हुआ मिला। पुलिस पुलिस को लाश को बाहर निकालने की काफी मशक्कत करनी पड़ी । मौके पर  FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके के कुछ बच्चों ने पानी में तैरता शव देखा और शोर मचाया। इसके बाद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी।

रायपुर में दलदल में मिली लाश:पुलिस बॉडी को बाहरनिकला

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को 21 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया। जंगल से निकलकर सभी नक्सली सरेंडर करने कांकेर पहुंचे। इनमें DVCM, ACM कैसे कैडर के नक्सली शामिल हैं। ये सभी नॉर्थ सब जोनल ब्यूरो में सक्रिय थे। अपने साथ AK-47, इंसास, SLR जैसे 18 ऑटोमैटिक हथियार भी लाए।ये सभी नक्सली नॉर्थ सब जोनल ब्यूरो के अंतर्गत केशकाल डिवीजन, कुएमारी, किसकोडो एरिया कमेटी में सक्रिय थे। सरेंडर करने वालों में DVCM सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल है। इन 21 में 8 पुरुष और 13 महिला माओवादी शामिल हैं। इन 21 कैडरों में 4 DVCM, 9 ACM और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं।

18 हथियारों के साथ 21 नक्सलियों का सरेंडर

बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिटकुली, उसलापुर के पास वन विभाग के द्वारा लगाए गए डेढ़ सौ एकड़ के नर्सरी के अंदर लगातार गायों की मौत का सिलसिला जारी है। यहां 15 दिनों के अंदर 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण युवक ओंकार साहू ने नर्सरी के अंदर जाकर वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल कर दिया। जिसके बाद से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।दरअसल किसानों के द्वारा अपनी फसलों को बचाने के लिए बंदैलिन गायों को नर्सरी में रखा गया है।लेकिन  भोजन और पानी के अभाव में अब गायों की मौत होना शुरू हो गयी है। गायों की मौत के बाद अंदर का नजारा देखा और वीडियो बनाकर वायरल किया। जिसके बाद अब प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

बेमेतरा में वन विभाग की नर्सरी में 100 से अधिक गायों की मौत!

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की शाम एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई। दरअसल, BJP OBC वर्ग के नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस को शिकायत पात्र सौपा शिकायत पत्र  नेताओं ने लिखा कि भूपेश बघेल ने तेली समाज का अपमान किया है।दरअसल, रायपुर ग्रामीण से BJP विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में ये नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। अपनी शिकायत में BJP OBC वर्ग ने लिखा की भूपेश बघेल ने तेली समाज का अपमान किया है। “भूपेश है तो भरोसा है” नामक पेज से तेली समाज को गाली दी गई है। भूपेश बघेल जातीय अशांति फैलाना चाहते हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि वीडियो में CM साय का भी अपमान किया गया है।

भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत,

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments