पीएम मोदी एक नवंबर को यानी आज शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। छत्तीसगढ़ दौरे से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि छग अपने विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है।पने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि ‘जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह करीब 10 बजे से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सुअवसर मिलेगा।’
पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,
राजधानी के माना इलाके में एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर में दो बच्चे डूब गए हैं. दोनों बच्चे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के 9 छात्रों का एक ग्रुप क्लास बंक कर ब्लू वाटर पॉइंट घूमने आए थे।. जिसमें से दसवीं के दो छात्र जयेश साहू और मृदुल बंजरिया ब्लू वाटर में नहाने के लिए जैसे ही नीचे उतरे ब्लू वाटर के गहरे पानी में डूब गए. इसके बाद इसकी सूचना माना पुलिस को दी गई है. माना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है, लेकिन डूबे हुए दोनों छात्रों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रायपुर के ब्लू वाटर में 10वीं के दो छात्र डूबे
दुर्ग जिले में सरकारी जमीन को भुइयां पोर्टल के जरिए निजी जमीन में जोड़ने के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। जालसाजों ने जिस प्रकार से तकनीकी जानकारी का गलत उपयोग किया है, उससे ऑनलाइन होते दस्तावेजीकरण पर गड़बड़ी होने की संभावना जताई जा रही है।सरकार के भुंइया पोर्टल में छेड़छाड़ कर निजी जमीन में जोड़कर रकबा बढ़ाने का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। पुलिस ने दो आरोपी अमित मौर्य और गणेश तम्बोली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। एसीसीयू की टीम और नंदिनी थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बढ़ा दिया निजी जमीन का रकबा,
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पाकरगांव में बृहस्पतिवार रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चकरोधर यादव 52साल और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी 30साल के रूप में की गई है।बताया जताता है सरकारी जमीन पर स्वामित्व को लेकर उसका नागवंशी पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे नागवंशी पक्ष के करीब दर्जनभर लोग हथियार लेकर गिरोधर यादव के घर पहुंचे।और हमला कर दिया
जमीन विवाद में डबल मर्डर ..कुल्हाड़ी से कट डाला
कोरबा जिला अपनी समृद्ध जैव-विविधता और दुर्लभ वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। यहां कई बार ऐसे जीव देखने को मिलते हैं जिनसे आम लोग चकित रह जाते हैं। इसी कड़ी में जिले के पासरखेत गांव में विशालकाय किंग कोबरा देख लोगों के होश उड़ गए।अचानक इतने बड़े विषधर सांप को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना मिलते ही रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी ने मामले की जानकारी कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव को दी। उनके द्वरा सफल रेस्क्यू कर किंग कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया यह दुनिया का सबसे लंबा विषधर सांप है। इसकी लंबाई 20 फीट ज़्यादा हो सकती है। किंग कोबरा बिना वजह मनुष्य पर हमला नहीं करता, केवल खतरा महसूस होने पर आक्रामक हो जाता है।
कैमरे में कैद हुआ दुनिया का सबसे लंबा सांप!
रायगढ़ जिले में पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है।उनके पास से 50 लाख के गांजा समेत कुल 58 लाख की संपत्ति बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। मामला घरघेड़ा थाना क्षेत्र का है। घरघोड़ा-लैलूंगा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर रायगढ़ पुलिस टीम ने एक हुंडई कार में गांजा तस्करी कर रहे संतोष दास पिता बुधराम दास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चीताबहार थाना दरिमा, जिला सरगुजा को कार में एक-एक किलो के 250 पैकेट गांजा कुल वजन 257.5 किलोग्राम बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है ।
रायगढ़: 50 लाख के गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर,
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ED को 10 दिन के अंदर पूरे काउंटर एफिडेविट जमा करने को कहा है।2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले केस की सुनवाई 31 अक्टूबर को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉय माल्य बागची की बेंच ने की। चैतन्य बघेल की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और N. हरिहरन ने पक्ष रखा।कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि गैर-सहयोग के आरोप में बिना नोटिस या समन के ही गिरफ्तारी की गई। PMLA की धारा 19 के तहत बिना नोटिस के गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है।
चैतन्य की गिरफ्तारी पर ED को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 15 साल के लड़के ने 4 साल की बच्ची से रेप किया है। मासूम बच्ची परिजनों के साथ खेत गई थी। परिजन जब काम में व्यस्त हो गए, तभी गांव का ही रहने वाला लड़का उसे बहला-फुसलाकर पास के जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया।बच्ची रोते-बिलखते परिजनों के पास पहुंची और आपबीती बताई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि बच्ची अपने नाना-नानी के साथ खेत गई थी।मामला बचीगा थाना क्षेत्र का है।
कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में रहमान कांपा बैरियर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।हादसे में दो पुरुषों के शव के चिथड़े उड़ गए, जबकि महिला दूर जाकर गिरी और उसने भी तुरंत दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।हादसे के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सड़क पर तीनों शव पड़े हुए देखे, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंडरिया थाना पुलिस और एसडीओपी भूपति मौके पर पहुंचे ..
अज्ञात वाहन ने पति-पत्नी सहित 3 कौ रौंदा, मौत
जब-जब अस्मत में बात आती है तो महिलाएं रणचंडी बन जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। यहां एक मामी ने अपने भांजे की हत्या कर दी। मामी अपनी भांजे की हरकतों से परेशान थी। जिसके चलते उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात देर शाम शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात की है। पुलिस ने आरोपी मामा-मामी को गिरफ्तार कर लिया है।गुरुवार शाम किसी काम से इमरान अपने जावेद के घर गया था। घर पर उसकी मामी रुखसाना थी। दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। तेज आवाज में बात करके दोनों झगड़ रहे थे कि उसके मामा जावेद भी घर आ गए। बात बढ़ी तो गुस्से में मामी ने पास रखे हथौड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए।इमरान जबरदस्ती करने लगा। मैंने इज्जत बचाने के लिए बगल में रखे हथौड़े से वार किया

