Friday, November 7, 2025
Homeशिक्षासुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

बिलासपुर ट्रेन हादसे में 12 लोगो की मौत की खबर है जबकि 14 घायल लोगों का इलाज बिलासपुर के तीन हॉस्पिटल में जारी है। सिम्स हॉस्पिटल में 5 लोगों का इलाज जारी है। जिसमें मथुरा भास्कर – परसदा, बिलासपुर , चौरा भास्कर- परसदा, बिलासपुर , शत्रुघन- परसदा, बिलासपुर , गीता देव नाथ- हेमु नगर, बिलासपुर और मिहबीश- नैला, जांजगीर के नाम शामिल हैं। दो लोगों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराके किया जा रहा है। जिसमें रश्मि और संतोष हंसराज का नाम शामिल है। वहीं सेंट्रल हॉस्पिटल में 6 लोगों का इलाज जारी है, जिसमें कविता यादव- झंडा चौक, रायपुर , अंजला साहू- कपन, श्याम देवी गौतम- कपन, प्रीतम कुमार- जयराम नगर, शैलेश चंद्रा- सिरगिट्टी, बिलासपुर और एक अज्ञात बच्चा का नाम शामिल है।

 बिलासपुर ट्रेन हादसा,10 लोगों की मौत , 14 लोगों का इलाज जारी

लवे प्रशासन के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी आर्थिक मदद की घोषणा की है। राज्य सरकार ने दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध कराए जाने के साथ हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

रेलवे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी की आर्थिक मदद की घोषणा

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज 5 नवम्बर को राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त की राशि हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर करेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की सहायता राशि दी जाती है। लाभार्थी महिलाओं को 20 किश्तों में अब तक कुल 13,024 करोड़ 40 लाख रूपए की सहायता राशि दी जा चुकी है। 05 नवम्बर को 21वीं किश्त की राशि 647.28 करोड़ रूपए की राशि जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रूपए हो जाएगा।

छ.ग. की महिलाओं के लिए खुशखबरी, आज खाते में आएगी महतारी वंदन योजना की किस्त

देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के  स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुचने पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण सिंह देव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का स्वागत किया।बता दें कि उपराष्‍ट्रपति आज  नवा रायपुर के सेंध झील में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा आयोजित एयर शो का अवलोकन करेंगे। बाद में वे राजनांदगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राधाकृष्णन नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन पहुंचे रायपुर,

जयपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की भयावह तस्वीर सामने आई है. दो दिन पहले हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को .टक्कर मारी और फिर कई वाहनों को कुचलते हुए डंपर पलट गया था . इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद पूरे शहर में गम और गुस्से का माहौल है. परिवारों.मातम पसरा है और लोग इस घटना को शराब पीकर गाड़ी चलाने की घोर लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं. घटना के बाद गिरफ्तार किए गए डंपर चालक कल्याण मीणा से पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में उसने पूरी घटना का विवरण दिया. चालक ने माना किवह शराब के नशे में था और अपनी हरकतों पर उसका कंट्रोल नहीं था.

दो बार शराब पी,गाड़ी वाले ने मुझे टोका था..14 लोगों की जान लेने वाले  ड्राइवर का कुबूलनामा

बिलासपुर के गतौरा रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद राजनीति तेज हो गई है। हादसे में कई यात्रियों की मौत और दर्जनों घायल होने की खबर के बाद कांग्रेस ने सरकार से मुआवजे और जांच की मांग की है।कांग्रेस का कहना है कि मृतक परिवारों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और घायलों को 10 लाख रुपए के साथ मुफ्त इलाज दिया जाए।पार्टी नेताओं ने इस हादसे को रेलवे विभाग की गंभीर लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला रेलवे कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी का परिणाम दिखता है। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि कोयले से लदी मालगाड़ी उस ट्रैक पर कैसे पहुंची, और पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को इसका संकेत क्यों नहीं मिला।

बिलासपुर रेल हादसा:कांग्रेस ने जांच और मुआवजे की मांग की

छत्तीसगढ़ महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप घोटाले का मुख्य आरोपी रवि उप्पल लापता है। इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर दुबई में 2013 में गिरफ्तारी हुई थी। माना जा रहा था कि जल्द भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा, लेकिन 2 साल बाद अब वह लापता है। उसका प्रत्यर्पण स्थगित कर दिया गया है।भारतीय एजेंसियों को बताया गया है कि, रवि उप्पल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से किसी अज्ञात देश के लिए रवाना हो गया है। उसकी वर्तमान लोकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि UAE ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोकने का प्रस्ताव दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE ने अनौपचारिक रूप से भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को ठुकरा दिया, क्योंकि आवश्यक दस्तावेज समय पर नहीं पहुंचे।

महादेव बेटिंग केस…आरोपी रवि उप्पल लापता

तिल्दा नेवरा में सिंधी समाज के द्वारा श्री गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में आज सुबह भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। सुभाष चौक से शुरू हुई प्रभात फेरी स्टेशन चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, हेमू कालानी चौक होते हुए पूज्य सिंधी पंचायत हाल मैं जाकर विसर्जित हुई।धन गुरु नानक सारा जग तारियां की भजन के साथ प्रभात फेरी में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। फ्री का जगह-जगह पर स्वागत हुआ। कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर गुरु नानक देव जी के आगमन का स्वागत किया गया। फेरी में हजारों की संख्या में सिंधी समाज के महिला पुरुष बच्चे श्रद्धा के साथ शामिल हुए। दोपहर को पाठ साहब का समापन किया जाएगा। उसके बाद सिंधी पंचायत भवन में आम लंगर होगा।

गुरुनानक जयति पर तिल्दा मेंआज  सिंधी समाज ने निकली भव्य प्रभात फेरी

बालाघाट से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है।तीन साल बाद आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली महिला सुनीता ने जब अपने मां-बाप से मुलाकात की तो इस मिलन के दौरान भावनाएं इतनी उमड़ीं कि आंखें नम हो गईं, लेकिन चेहरों पर मुस्कान भी थी, क्योंकि बेटी अब मुख्यधारा में लौट चुकी है।बालाघाट पुलिस के आत्मसमर्पण अभियान की ये एक और बड़ी सफलता है। पुलिस के प्रयासों से नक्सली संगठन छोड़ चुकी सुनीता अब एक नया जीवन शुरू कर रही है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील के गोमवेटा गांव से आए सुनीता के परिजन जब उससे मिले तो भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तीन साल से बिछड़ी बेटी को गले लगाते ही मां की आंखों से आंसू बह निकले, वहीं पिता के चेहरे पर राहत की मुस्कान थी।

आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली सुनीता आखिरकार अपने मां-बाप से मुलाकात की है।

सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के वेयरहाउस ने डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा की शिकायतें मिलने के बाद उसके उपयोग पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। पिछले कुछ दिनों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही दवाओं में से कई अमानक या नकली पाई गई हैं।इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर निशाना साधा है। कांग्रेस का आरोप है कि लंबे समय से इन दवाओं को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।नतीजा यह हुआ कि सरकारी अस्पतालों में लगातार ये नकली दवाएं पहुंचती रहीं। स्वास्थ्य मंत्री की अनदेखी और लापरवाही की वजह से गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ हुआ है, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में पहुंचीं नकली दवाइयां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments