छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25 वीं वर्ष गांठ राज्योत्सव के समापन समारोह पर सेंध जलाशय के ऊपर वायु सेना के फाइटर प्लेन्स ने एक के बाद एक कई हवाई करतब दिखाए। आसमान में पंछियों के झुंड की तरह बिल्कुल क्रम से उड़ने वाले फाइटर प्लेन्स के माध्यम से वायु सेना के जाबांजों ने अपने नियंत्रण और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया। विमानों के माध्यम से जब आकाश में तिरंगा लहराया तो सेंध जलाशय भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा। सूर्यकिरण” की टीम ने रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन किया। देश के उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ हजारों लोगों ने अद्भूत और रोमांचक एयर शो का आनंद लिया। प्रदेशवासियों के लिए वायु सेना का एयर शो कमाल का अनुभव रहा।
राज्योत्सव के समापन पर एयर फोर्स के हैरतअंगेज करतब
भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। शहर के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने लखपति दीदियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने लखपति दीदीपहल की सराहना की। उन्होंने इसे भारतीय महिलाओं की शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब बताया। राधाकृष्णन ने कहा, ”गर्व है कि अब हम नक्सलवाद को खत्म कर रहे हैं, जिसने लंबे समय से राज्य के विकास में बाधा डाली है। शांति बहुत ज़रूरी है।
उपराष्ट्रपति ने जारी की महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्नाराम और मरीमल्ला के घने जंगलों में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ होने की खबर है।यह इलाका छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर स्थित है,जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल सर्चिंग अभियान पर निकली थी.मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने और मौके से हथियार बरामद होने की खबर मिल रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस दल अब भी जंगल के भीतर मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से हुई है।
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़...3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जिस बेटे को मृत समझकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, वह तीसरे दिन अचानक जिंदा वापस लौट आया। ये नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया। श्मशान घाट से परिजन अस्थियां तक उठा चुके थे। युवक का नाम पुरुषोत्तम है, जो चंद्रपुर का रहने वाला है. बेटे को जिंदा देखकर फौरन पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस कुएं से मिली डेडबॉडी को लेकर टेंशन में है कि आखिर किसका शव था, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।दरअसल, चंद्रपुर का रहने वाला पुरुषोत्तम लापता था, इसी बीच 1 नवंबर को कुएं में अज्ञात युवक की लाश मिली। पुलिस ने लाश की पहचान के लिए पुरुषोत्तम के परिजनों को बुलाया।इसके बाद परिजनों ने लाश की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में की। पुलिस ने शव कोपरिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृत समझकर किया अंतिम संस्कार..तीसरे दिन जिंदा लौटा बेटा
कोरबा: शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र से होकर बहने वाली हसदेव नदी में आज सुबह एक हादसे में बालक की मौत हो गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वह अपने कुछ मित्रों के साथ नदी में नहाने गया था .स्नान और दान पुण्य का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के द्वारा नदी में चढ़ाए जाने वाले सिक्कों को उठाने के लिए नदी में उतरा था। इस प्रयास में वह गहराई में समा गया। इंदिरा नगर मोहल्ले के पास वाले घाट के निकट उसे गहराई में समाता और डूबता देखकर उसके साथ मौजूद मित्र वहां से बाहर निकल कर भाग खड़े हुए और आसपास के लोगों के साथ-साथ परिजन को सूचना दी। कोतवाली थाना में सूचना दी गई।, गोताखोर मौके पर पहुंचे और बालक की तलाश शुरू की गई। काफी कोशिशों के बाद बालक निखिल जायसवाल 11 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती राजपूत चौक के पास उसका शव बरामद किया गया।
हसदेव में डूबा 11 साल का छात्र.. कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने डाला था नदी में सिक्का
सूरजपुर जिले में पानी मांगने पर एक बहू ने अपने ससुर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। यह घटना प्रतापपुर के मायापुर गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, मायापुर गांव निवासी वृक्षराम बरगाह (ससुर) रात में शराब पीकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्यास लगी और उन्होंने अपनी बहू फुलकुंवर से पीने के लिए पानी मांगा। पानी मांगने की बात पर बहू फुलकुंवर को गुस्सा आ गया। उसने पास पड़े डंडे से अपने ससुर पर हमला कर दिया, जिससेउसकी मौत हो गई।पिता पर हमला होते देख उसका पति बीच-बचाव करने पहुंचा। आरोपी फुलकुंवर ने उस पर भी हमला कर दिया।
पानी मांगने पर बहू ने ससुर की डंडे से पीट-पीट कर ने ली जान
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग के एक SI ने चना-बादाम बेचने वाले व्यापारी की पिटाई कर दी ।और उसका कॉलर पकड़कर घसीटते ले गया, फिर व्यापारी के सिर को अपनी गाड़ी पर पटका। इसके बाद सड़क पर पटक दिया। मामला कोतवाली थाना थाना क्षेत्र का है। पीड़ित का नाम सद्दाम खान (35) है। वहीं सद्दाम को पीटने वाले SI का नाम नीरज साहू है, जो आबकारी विभाग में पोस्टेड है। नीरज साहू ने बलरामपुर बस स्टैंड पर पिटाई की है। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने SI की करतूत का VIDEO भी बनाया है।जो वायरल हो रहा है . आबकारी विभाग ने बस स्टैंड परिसर में ठेला लगाकर चना-बादाम बेचने वाले सद्दाम खान को भी ठेला हटाने को कहा गया, लेकिन सद्दाम खान ने ठेला हटाने से इनकार कर दिया।.
SI ने पीटा, सड़क पर पटकने का VIDEOचना-बादाम व्यापारी को बस-स्टैंड में मारा,
धार की रुखसार ने हिंदू युवक से लव मैरिज की और सनातन धर्म अपना लिया। रुखसार ने अपना नाम बदलकर वंशिका रख लिया है। साथ ही श्री रामचरितमानस को अपने जीवन में धारण करने और उसके अनुसार जीने का भी संकल्प लिया है।धार के धरमपुरी की रहने वाली वंशिका ने मंगलवार को खंडवा के उंडेल गांव निवासी विशाल राजपूत से महादेवगढ़ मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी की। वंशिका ने बताया, सनातन धर्म में मेरी रुचि बचपन से ही थी। घर में बिंदी लगाती और साड़ी पहनती थी। नवरात्रि में माता जी के दर्शन करने भी जाती थी।
रुखसार बनी वंशिका, हिंदू युवक से की शादी:बोली- सनातन धर्म में सम्मान
जयपुर: राजस्थान के एक शख्स की किस्मत रातोंरात बदल गई है। उसने लॉटरी में 11 करोड़ का इनाम जीता है। हैरानी की बात है कि, उसने अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर टिकट खरीदा था। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद, उसने बताया है कि, वह इस पैसे से अपने बच्चों की पढ़ाई और घर बनवाएगा।लॉटरी में जिस शख्स की किस्मत खुली है और वह सब्जी विक्रेता है। उसका नाम अमित सेहरा है। अमित ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मैं जयपुर ज़िले के कोटपुतली गाँव का रहने वाला हूँ। मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता। मैं पंजाब सरकार और लॉटरी एजेंसी का शुक्रिया अदा करता हूँ। आज मेरे सारे दुख-दर्द दूर हो गए। मैंने ₹11 करोड़ जीत लिए हैं । मैं भगवान हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूँ।”

