पुलिस अकादमी चंदखुरी में पदस्थ आईजी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। IPS डांगी को उनके पद से हटा दिया गया है। अब उनकी जिम्मेदारी IPS अजय यादव को सौंपी गई है। यह कार्रवाई एसआई की पत्नी और योग टीचर द्वारा लगाए गए आरोपों के 14 दिन बाद की गई है।गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार एसआई की पत्नी ने IPS डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में अफसरों को शिकायत दी थी।महिला की शिकायत के बाद मामला उठा तो आईजी डांगी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले भी शिकायत दी थी। महिला ने आईजी डांगी पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद IG डांगी पर एक्शन
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शव दफनाने को लेकर बवाल हो गया है। मसीही समाज के एक शख्स की मौत के बाद परिजन शव को दफनाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने गांव की जमीन में शव दफनाने नहीं दिया। मॉर्च्युरी में 2 दिन से लाश पड़ी है। मामला कोडेकुर्से थाना क्षेत्र का है।मृतक का नाम मनीष निषाद 50 साल है। वह कोडेकुर्से गांव में रहता था। मंगलवार को परिजन अपनी निजी जमीन में शव दफना रहे थे। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। गुरुवार को मसीही समाज के लोगों ने शव दफनाने की अनुमति की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया।इससे पहले भी यानी 24 जुलाई 2025 को कांकेर के जामगांव में ईसाई व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने पर बवाल हुआ था। 500-1000 की भीड़ ने चर्च में और घरों में तोड़फोड़ की थी।
शव दफनाने को लेकर बवाल…ग्रामीणों ने नहीं दी जमीन
छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने कहा था कि, अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर क्यों पेशाब नहीं करते, इनकी मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। ये पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। इस टिप्पणी के बाद रायपुर समेत देशभर में सिंधी और अग्रवाल समाज ने प्रदर्शन किया।अग्रवाल समाज ने धर्म गुरुओं के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ रायपुर के अग्रसेन चौक पर चक्काजाम किया। वहीं, कटोरा तालाब स्थित झूलेलाल धाम में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग इकट्ठे हुए। और क्रांति सेना की गिरफ्तारी की मांग की।सिंधी समाज के पंचायत सलाहकार अमित चिमनानी ने कहा कि, सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ के विकास में बड़ा योगदान दिया है। जब जब समाज में किसी भी प्रकार की आपदा या विपदा आईं है। सिंधी समाज मदद के लिए पहली पंक्ति में खड़ा है।
धर्म गुरुओं की मूर्ति पर टिप्पणी…रायपुर में चक्काजाम
रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भागने वाले आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सोने का मंगलसूत्र और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।पुलिस के मुताबिक, 1 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 4 बजे रूबी बाई टहलने के लिए निकली थी। मॉर्निंग वॉक के समय जब वह गली में फूल तोड़ रही थी, तभी बाइक सवार एक युवक उसके पास आया और फूल मांगने के बहाने बात करने लगा। जैसे ही महिला पीछे मुड़ी, आरोपी ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया।इस मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की।
रायपुर में सोने का मंगलसूत्र स्नेचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में 40,000 आदिवासी महिलाओं से 120 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। फ्लोरामैक्स नाम की कंपनी ने खुद किस्त जमा करने के नाम पर महिलाओं को लोन दिलाया था, लेकिन धोखाधड़ी कर कंपनी बंद कर दिया। अब NCST ने हाई लेवल इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिए हैं।केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर छत्तीसगढ़ सरकार से फ्रॉड केस में 30 दिन के अंदर डिटेल रिपोर्ट मांगी है। 120 करोड़ रुपए की ठगी केस की अब सेंट्रल की जांच एजेंसी इन्वेस्टिगेशन करेगी।फ्लोरामैक्स कंपनी ने कोरबा और जांजगीर चांपा की आदिवासी महिलाओं को टारगेट किया था। इन महिलाओं के नाम पर बैंकों से लोन दिलाया, फिर उस पैसे को अपनी कंपनी में निवेश कराया। कंपनी ने लोन की किस्तें बैंकों में जमा ही नहीं किया। महिलाओं ने कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में 40,000 महिलाओं से 120 करोड़ का फ्रॉड
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 2 दिन पहले कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। अब गुरुवार को दोबारा एक ही ट्रैक पर 3 ट्रेनें दौड़ने लगी। कोरबा मेमू लोकल ट्रेन के आगे और पीछे दो मालगाड़ी खड़ी हो गईं। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।कोटमी सोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच की यह घटना है। अचानक तीनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की जानकारी मिलने पर यात्रियों में सहम गए। कई यात्री सुरक्षा की वजह से ट्रेन से नीचे उतर आए।हालांकि रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। इस पर बिलासपुर रेलवे जोन के CPRO सुष्कर विपुल विलासराव ने बताया कि यह ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की सामान्य परिचालन है। ये रूटीन प्रक्रिया है।
बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर फिर आई 3 ट्रेनें
छत्तीसगढ़के कोंडागाव जिले में बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ग्राम गुलबापारा के पास एक बाइक ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक करलाल नाग सीएएफ का जवान की मौत हो गई। जवान की मौत से परिजनों में काफी शोक की लहर है । घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है ।जानकारी अनुसार सीएएफ जवान शंकरलाल नाग थाना उरांदाबेड़ा में आरक्षक के पद में पदस्थ हथे । वह अपने बड़े भाई के साथ शोक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कोहकामेटा आया हुआ था। शोक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम 8:30 को वापस फरसगांव की ओर जा रहा था, तभी उनकी बाइक ग्राम गुलबापारा के पास सामने से आ रही लकड़ी गोले ले भरी ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सामने से आ रही ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में CAF जवान की मौत,
राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर ओवरब्रिज की है। दरअसल, यहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया, वहीं मौके पर पिकअप वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मृतकों की पहचान शिवसागर दिवाकर और राजा पटेल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक महासमुंद के निवासी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,
छत्तीसगढ़ के लंबे समय से चर्चा में रहे रामअवतार जग्गी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने सीबीआई की अपील स्वीकार कर इसे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट वापस भेजने का आदेश दिया, ताकि वहां मामले की मेरिट पर पूरी तरह से सुनवाई की जा सके। वहीं, राज्य सरकार और पीड़ित पक्ष के सतीश जग्गी (रामअवतार जग्गी के पुत्र) की याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने सुनाया।बता दें कि रामअवतार जग्गी की हत्या वर्ष 2003 में की गई थी। इस मामले में कई राजनीतिक नाम सामने आए थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी का नाम भी चर्चाओं में रहा
अमित जोगी को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की अपील मंजूर,
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में नेशनल फुटबॉल प्लेयर से युवक ने छेड़छाड़ की है। युवती से हाथापाई की, बांह पकड़कर जबरन अपने साथ चलने का दबाव बनाया। युवती ने भागकर खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, फिर अपने पिता को कॉल कर बताया। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम कुनाल परिहार है, जो MP के भोपाल का रहने वाला है। वारदात के तीसरे दिन फुटबॉल कोच, खिलाड़ी और परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 5 नवंबर की रात को आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

