Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछा कि ऐसी कौन-सी जांच बची है, जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस जांच को पूरा करने के लिए कितने समय की जरूरत है।सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ED से पूछा कि एक तरफ कहते हो कि शराब घोटाले के आरोपियों को बेल नहीं देनी है, दूसरी तरफ कहते हो कि हम जांच कर रहे हैं। तो ऐसी कौन-सी जांच है, जो अभी तक चल रही है।सुप्रीम कोर्ट ने ED को आदेश दिया है कि जांच अधिकारी अपना पर्सनल एफिडेविट दाखिल करें, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ अभी कौन-सी जांच चल रही है। इस जांच को पूरा करने के लिए कितने समय की जरूरत है।ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था, फिर EOW ने भी गिरफ्तारी की। कवासी लखमा 10 महीने से जेल में बंद हैं।

सुप्रीम कोर्ट से ED को फटकार:पूछा-लखमा के खिलाफ कौन-सी जांच है
सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन की नाकामी और विकास के वादों की पोल खोल दी है। करदना से कदनई जाने वाले मार्ग की इतनी बदहाली के कारण  एक मरीज की जान तक खतरे में पड़ गई।करदना से कदनई जाने वाली सड़क सालों से खराब हालत में है। इस बदहाल सड़क के चलते अस्पताल ले जाते समय एक महिला की डिलीवरी रास्ते में ही हो गई.गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ मार्ग के कारण एंबुलेंस गांव तक पहुँचने में असमर्थ रही। सड़क की स्थिति ऐसी थी कि वाहन के लिए वहां से गुजरना लगभग असंभव था। महिला को अस्पताल पहुँचाने के लिए परिवार और ग्रामीणों ने कांवड़ का सहारा लेकर 2 किलोमीटर पैदल मार्ग तय किया।ये नज़ारा इलाके में आने वाले लोगों के लिए न केवल दिल दहलाने वाला बल्कि सोचने पर मजबूर करने वाला था कि सरकारी विकास की योजनाओं का लाभ अब तक इन गांवों तक क्यों नहीं पहुँच पाया।
एंबुलेंस फंसी खराब सड़क पर,गर्भवती महिला को बचाने के लिए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम,

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई गोलीकांड केस में पुलिस ने मास्टरमाइंड करण साव समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करण साव ने विकास प्रजापति की सुपारी झारखंड के 3 शूटर्स को दी थी। करण के कहने पर शूटर ने फायरिंग की, लेकिन विकास को नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक, शूटर्स ने साजिश के तहत विकास को डेकोरेशन के लिए ऑर्डर देने के बहाने से बुलाया था। इसके बाद 3 नकाबपोश शूटर्स ने फायरिंग की थी। वहीं फायरिंग स्पॉट पर खाली खोखे मिले थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल जामुल पुलिस झारखंड के शूटर्स की तलाश में जुटी है।22 जनवरी 2024 को गाड़ी टकराने के विवाद में 12वीं के छात्र शिवम साव (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।शिवम की हत्या के बाद से करण साव गुस्से में था। खून का बदला खून से लेना चाहता था। शिवम की मौत का बदला लेने के लिए झारखंड के शूटर्स हायर किए।

भिलाई गोलीकांड…झारखंड से बुलाए थे 3 शूटर
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र से दुष्कर्म के आरोपी महावीर कंवर के फरार होने की घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी को पकड़ने में चूक और पुलिस कस्टडी में गलती के कारण एसपी विजय पांडेय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन  आरक्षक राजेन्द्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही नगर सैनिक पर भी कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को प्रतिवेदन भेजा गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर जिम्मेदारी से ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।महावीर कंवर के फरार होने के बाद पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में लगी हैं। आरोपी कटनई गांव का निवासी बताया जा रहा है। पु
जेल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी! पुलिस की इस चूक से भागा दरिंदा

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर किसान सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 26 नवंबर को प्रदेश भर के किसान रायपुर में मोतिबाग से राजभवन तक मार्च करेंगे। यह मार्च न सिर्फ धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर होगा, बल्कि बिजली बिलों में बढ़ोतरी और किसानों पर बढ़ते आर्थिक बोझ के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी।किसान संगठनों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था। इसके अलावा केंद्र सरकार ने इस वर्ष एमएसपी में 186 रुपए की वृद्धि की है। इसलिए किसानों का स्पष्ट कहना है कि उन्हें इस बार कम से कम 3286 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।

धान खरीदी के मुद्दे पर राजभवन मार्च करेंगे किसान

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सतनामी समाज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य को कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कथावाचक को सार्वजनिक स्थल पर ऐसी टिप्पणी करने से बचने की हिदायत भी दी है।कथावाचक आशुतोष ने सतनामी समाज को मूर्ख और गाय काटने वाला समाज बताया था। उन्होंने कहा था कि तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, आपको पता है? जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। मूर्खों को यह समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या होता है। ये गायों को काट रहे हैं।वहीं सोमवार को सतनामी समाज के युवाओं ने जिला कोर्ट के बाहर कथावाचक आशुतोष चैतन्य के खिलाफ नारेबाजी की। कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया। बवाल के बाद पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी किसी की पहचान नहीं की गई है।

सतनामी समाज पर टिप्पणी…कथावाचक आशुतोष को मिली बेल

गोरखपुर के उरुवा बाजार में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है . उरुवा बाजार में एक आदमी को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने चाकू से घायल कर दिया. प्रादुम चौरसिया ने अपनी पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी अंकित को एक्शन में पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो चाकू व मोटरसाइकिल जब्त की. पीड़ित अब सुरक्षित है और बयान दर्ज करा चुका ह. पुलिस के अनुसार, प्रादुम (चैतू) चौरसिया ने अपनी पत्नी प्रियंका चौरसिया को उसके प्रेमी अंकित चौरसिया के साथ एक आपत्तिजनक स्थिति में पाया. गुस्साए पति के गर्दन पर दोनों ने चाकू से हमला कर दिया.

गोरखपुर: बेड पर प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई पत्नी

गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पाक माना जाता है,लेकिन छत्तीसगढ़ से इस रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने 16 वर्षीय नाबालिक आदिवासी छात्रा को अपने हवस का शिकार बना लिया। छात्रा आरोपी के घर में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हुए उसके घर का काम भी संभालती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। ये, पूरा मामला मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा जशपुर नगर में शिक्षक गिरधारी राम यादव के घर पर रहकर घरेलू काम के साथ- साथ में शिक्षा ग्रहण करती थी। आरोपी शिक्षक 2024 से लगातार नाबालिग को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करता रहा। नाबालिक ने तंग आकर घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत को लेकर परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे।

शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अटेस्ट कर उससे लगभग 80 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला को वाट्सएप कॉल आया, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर कहा कि महिला का आधार कार्ड मनी लॉड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने महिला को फंसाकर कानूनी दांव-पेंच से बचने के लिए रुपये देने की मांग की और आरटीजीएस के माध्यम से 79 लाख 69 हजार रुपये महिला के खाते में डलवा लिए।इसके लिए पीड़ित बुजुर्ग महिला को नकली कोर्ट और नकली जज भी विडियो कॉल के माध्यम से दिखाया गया।

 महिला से 80 लाख की ठगी! जाल में फंसी विदेश से लौटकर आई नर्स,

गरियाबंद जिले के राजिम से एक बड़ी खबर सामने आई  है। यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने गांधी जी की मूर्ति तोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं। बता दें कि ग्रामीणों की नजर जब मूर्ति पर पड़ी तो चारों तरफ सीमेंट की तोड़ी गई मलबा बिखरे पड़ा था वहीं मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को कपड़े से ढककर रख दिया है।जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया  है।  बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व सरपंच का बेटा है।

शराब के नशे में गांधी जी की मूर्ति को तोडा आरोपी युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देने और मेडिकल शिक्षा को आधुनिक मानकों पर सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 125 सहायक प्राध्यापक पदों पर सीधी भर्ती की बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विषयों में बड़ी संख्या में पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें पैथोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, बालरोग, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, गायनेकोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं।राज्य के 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के 35 विभागों में 125 सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25.11.2025 से 24.12.2025 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा उपलब्ध लिंक पर किए जा सकेंगे।

 खुशखबरी, 10 मेडिकल कॉलेजों में 35 विभागों के लिए निकली बंपर भर्ती,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments