रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक सुनील सोनी से साइबर ठगी की कोशिश हुई है। 19 नवंबर की शाम MLA के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था। ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। ठग ने उनसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी बनकर बात की और 5 मिनट तक धमकाते रहे।फ्रॉड ने सुनील सोनी से कहा कि आपका नंबर पहलगाम आतंकी हमले में उपयोग हुआ है। उन्हें दिल्ली तलब होना पड़ेगा। हालांकि, विधायक को शक हुआ तो उन्होंने कॉल कट किया। फिलहाल, विधायक ने SSP को इस पूरे मामले की जानकारी दी है। मामले की जांच जारी है।विधायक सुनील सोनी नेबताया कि ठग ने इंटेलिजेंस ब्यूरो बनकर कॉल किया था। उसने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया उसने मानसिक रूप से सोचने को मजबूर कर दिया।
BJP विधायक डिजिटल अरेस्ट, IB अधिकारी बनकर धमकाया
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान दो आरक्षक पुलिस चौकी में शराबखोरी यानी शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए। इस दौरान एक युवक ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होते ही SSP ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका पुलिस चौकी का है। बुधवार की रात एक युवक रिपोर्ट कराने पुलिस चौकी गया, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। जब युवक चौकी के अंदर बने कमरे में गया, तो देखा कि दोनों आरक्षक आराम से बैठकर शराब पी रहे थे। यह हरकत देखकर युवक ने उनका वीडियो बना लिया। और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद SSP रजनीश सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया।
मोपका पुलिस चौकी में दो आरक्षक शराब पीते हुए कैमरे में कैद।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने शुक्रवार को नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर को 30 हजार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी इंजीनियर ने ठेकेदार से बिल पास करने के बदले में घूस की डिमांड की थी।जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी ने ठेकेदार अजय गायकवाड़ से बिल पास कराने के एवज में पैसों की डिमांड की थी। उसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की। जांच के बाद टीम ने ट्रैप किया।शुक्रवार को इंजीनियर को कार के अंदर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार ने बताया कि कार्यालय नगर निगम गरियाबंद का टेंडर लिया था। जिसका काम 6-7 महीने पहले ही पूरा हो चुका है।जिसके बाद मैंने बिल पास कराने का प्रोसेस किया।
नगर पालिका इंजीनियर 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई गोलीकांड मामले में पुलिस ने झारखंड से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक राजेश साव मास्टरमाइंड करण साव का ममेरा भाई है। वह भिलाई रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए बार-बार आता था। इस दौरान वह शहर की गली-गली से वाकिफ हो चुका था और वारदात के बाद भागने का पूरा प्लान पहले ही बना चुका था।गोलीकांड के बाद आरोपी अपने प्लान के मुताबिक जामुल से भिलाई-3 बाइक से गए और वहां से ऑटो पकड़कर रायपुर की तरफ भागे। बता दें कि भिलाई गोलीकांड केस में पुलिस मास्टरमाइंड करण साव समेत 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।करण साव ने विकास प्रजापति की सुपारी झारखंड के 3 शूटर्स को दी थी। लेकिन निशाना चुकने से विकास की जान बच गई थी। अभी अरेस्ट किया गया बबलू उर्फ बड़का (27) उन्हीं 3 शूटर्स में एक है।
भिलाई गोलीकांड…झारखंड से 2 आरोपी गिरफ्तार
पुरानी भिलाई क्षेत्र में एक युवती को उसके घर से जबरन उठाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी हेमंत अग्रवाल को रायपुर से गिरफ्तार कर युवती को साथ लेकर पुरानी भिलाई थाना पहुंची थी।थाने में पहुंचे आरोपी हेमंत अग्रवाल ने पुलिस के गिरफ्त में आते ही किसी भी प्रकार के कानूनी झंझट से बचने के लिए अचानक फरार हो गया। इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी की तलाश में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी हेमंत अग्रवाल की तलाश में विभिन्न पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया है। इधर युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि किस तरह से उसे जबरन उठाकर ले जाया गया और उसके साथ क्या घटनाएं घटी।
युवती को घर से दरिंदे ने जबरन उठाया, फिर रायपुर से थाने पहुंचते ही हो गया ये कांड!
नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने के बाद पूरे मामले पर सियासत तेज हो गई है। बीते दिनों नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सुरक्षाबलों के साथ नक्सली मुठभेड़ में हिड़मा ढेर हो गया था। इसे लेकर अब पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने आरोप लगाया है कि हिड़मा एनकाउंटर में नहीं ढेर हुआ बल्कि हिड़मा को पकड़ कर मारा गया है।पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने पूरे मामले पर मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए नक्सली महासचिव देवजी पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा है की हिड़मा को फर्जी मुठभेड़ कर मारा गया है। साथ आंध्र प्रदेश में गिरफ़्तार 50 नक्सलियों की गिरफ़्तारी पर भी मनीष कुंजाम ने सवाल उठाया है और कहा है कि क्या 50 लोग एक साथ गिरफ़्तार होने आंध्र प्रदेश जाएँगे।
सरकार और पुलिस के साथ मिलकर हिड़मा को मरवाया,
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नए साल से पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया है। छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है क्योंकि अब वे अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी को और बेहतर तरीके से नियोजित कर सकते हैं।कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी 2026 से शुरू होगी जबकि 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2026 से शुरू होगी। दोनों ही परीक्षाओं का समापन मार्च के मध्य में होगा। 12वीं बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को समाप्त होगी।
ग्वालियर-झांसी हाईवे पर स्थित जोरासी घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 19 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के निवासी थे और बिजली टावर बनाने का काम करते थे।घायलों में एक पिता भी शामिल है, जिसने अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को तड़प-तड़पकर दम तोड़ते देखा तो बेसुध हो गया और फिर बेटे की लाश को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। वहीं उसका दूसरा बेटा भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है।यह हादसा बिलौआ थाना क्षेत्र की जोरासी घाटी पर हुआ। 52 वर्षीय घायल पिता जैनल हक अपने 29 वर्षीय बड़े बेटे मुस्किन आलम और 19 वर्षीय छोटे बेटे मासूम के साथ ट्रॉली में थे। ट्रॉली पलटने से जैनल हक के बड़े बेटे मुस्किन आलम, अक्सर अली और धुलेन सरकार की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 लोगों की मौत
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में NH43 स्थित वन विभाग डिपो के पास एक नवजात बच्ची सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली। अज्ञात लोगों ने बच्ची को एक झोले में डालकर छोड़ दिया था। शहर के लोग जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखने पर पता चला कि एक झोले में नवजात बच्चा पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है। उसे गोद लेने के लिए शहर के कई लोग सामने आए है।सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के सरपंच सोनू सिंह सहित कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्चे को मनेंद्रगढ़ के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत अभी स्थिर और स्वस्थ बताई जा रही है।
सड़क किनारे थैले में मिली नवजात बच्ची
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में 20 नवंबर की रात एक विशालकाय हाथी बनारस-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर आ पहुंचा। इस घटना के कारण लगभग 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्री फंसे रहे।सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। वन कर्मियों ने हाथी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क के दोनों सिरों पर निगरानी बढ़ा दी। उन्होंने वाहन चालकों को हाथी से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और इंजन बंद कर शांत रहने की सलाह दी ताकि हाथी उत्तेजित न हो।बताया जा रहा है कि यह हाथी कई महीनों से वाड्रफनगर क्षेत्र में जंगल और गांवों की सीमा पर घूम रहा है। वन विभाग इसे वापस जंगल की ओर भेजने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

