Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 9वीं की 15 साल की छात्रा ने स्कूल परिसर के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो पर सेक्सुअल हैरेसमेंट की बात लिखी है। छात्रा ने यह भी लिखा कि- “जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करूंगी”।पलिस ने बताया कि नोट में इस बात का भी जिक्र है कि कुलदीप हॉस्टल में रहने वाली और भी लड़कियों से गंदी हरकत करता था। छात्रा ने कमर पकड़ना, प्राइवेट पार्ट्स छूना जैसे बातें लिखी है। सुसाइड नोट के अनुसार प्रिंसिपल छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। वह कहता था कि परिजनों से शिकायत की तो उसे स्कूल ने निकाल देगाफिलहाल, पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो (46) को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

छात्रा ने लिखा-प्रिंसिपल ने कमर टच किया, प्राइवेट-पार्ट छुआ

छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन लागू होने के बाद रजिस्ट्री शुल्क और जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके खिलाफ दुर्ग में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर रोक दिया।विरोध के चलते प्रदेश अध्यक्ष को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थिति को कंट्रोल करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जो हाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दुर्ग में हुआ है, वो हाल सभी बीजेपी नेताओं का होने वाला है।वहीं भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि किरण सिंहदेव के साथ जो व्यवहार किया गया, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

दुर्ग में BJP प्रदेश अध्यक्ष का रोका काफिला…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 89 लाख रुपये के इनामी 22 नक्सलियों समेत कुल 28 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि जिले में 28 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से तीन नक्सलियों ने अपने पास रखे तीन हथियार एसएलआर, इंसास और .303 राइफल को भी सुरक्षाबलों को सौंप दिया।उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में 19 महिला नक्सली भी शामिल हैं।जिन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें डिविजनल कमेटी के सदस्य पंडी ध्रुव उर्फ दिनेश 33साल , पूर्व बस्तर डिवीजन की कंपनी नंबर छह की सदस्य दुले मंडावी 26साल छत्तीस पोयाम 18 साल और पदनी ओयाम 30 साल के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम है।
छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 28 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर में मंगलवार शाम को ACB-EOW ने करण ट्रेवल्स के ठिकानों पर छापा मारा। टीम ने गंज थाना इलाके के पिथलिया कॉम्प्लेक्स में मौजूद करन ट्रेवल्स के ऑफिस में करीब 2 घंटे तक डॉक्यूमेंट्स की जांच की। इसके साथ ही करन ट्रेवल्स संचालक अधिकारियों की टीम ने पिता-पुत्र से पूछताछ की।जानकारी के मुताबिक, करन ट्रेवल्स के संचालक का नाम जयंती भाई और उनके बेटे का नाम करण है। इन पर कांग्रेस कार्यकाल में कैश लेकर कई अधिकारियों और नेताओं के टिकट बनाने का आरोप है। कहा जा रहा है कि ये टिकट शराब घोटाले के पैसे से बुक किए गए थे।दरअसल, शराब घोटाले की जांच के दौरान पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कई बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और संवैधानिक पदों पर रहे व्यक्तियों की विदेश यात्राओं और कश्मीर, तिरुपति, उदयपुर जैसे स्थानों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई थी।

शराब घोटाला केस…रायपुर में EOW-ACB की रेड

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के एनकाउंटर और सरेंडर को लेकर सियासत जारी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर नक्सलियों को पैसा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार के दौर में नक्सली सीधे एकात्म परिसर और मंत्रियों के दफ्तर तक वसूली के लिए आते थे।भूपेश बघेल ने कहा, “भाजपा नक्सलियों को पैसा देती थी। नक्सली हफ्ता लेने एकात्म परिसर तक आते थे। मंत्री के दफ्तर में आते थे। पूर्व गृहमंत्री के पास तो 1 लाख रुपए देने की रसीद भी थी। आज वही लोग हम पर आरोप लगाते हैं। हमारे पहले पंक्ति के नेता नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए और ये हम पर उंगली उठा रहे हैं।”भूपेश बघेल के आरोपों पर भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस तो नक्सलियों का फूफा है, इनका पूरा कुनबा एक ही गोतियार है।”

भूपेश बघेल बोले-BJP कार्यालय वसूली के लिए आते थे नक्सली

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेली शराब दुकान में करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 1 करोड़ से अधिक रुपए की अनियमितता हुई है।जांच अधिकारियों ने मुख्य विक्रयकर्ता समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हालांकि अफसर इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ के बचेली  शराब दुकान में बड़ा घोटाला!

दुर्ग में भुईया पोर्टल को हैक कर 700 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को दूसरे के नाम परिवर्तन करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस मामले में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्रार्थी तत्कालीन तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने नंदिनी थाने शिकायत दर्ज कराई कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी और मुरमुंदा तहसील के भुईया पोर्टल में अज्ञात आरोपियों के द्वारा सॉफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से सीबीआई बैंक शाखा नंदिनी से 36 लाख का आहरण कर लिया । पूछताछ में बताया कि आरोपी अशोक उराव के द्वारा पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी प्रदाय किया गया।जिसके बाद अशोक उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर शासकीय जमीनों का छेड़छाड़ व  छल कर फर्जीदस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लेते थे।

दुर्ग: 700 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन दूसरे के नाम परिवर्तित,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन होगा। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम आज (मंगलवार) रायपुर पहुंची।कार्यक्रम से पहले एसपीजी के अधिकारी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर नया रायपुर सील रहेगा। इससे पहले सिविल लाइन स्थित C-4 (डायल 112 कंट्रोल रूम) में अफसरों की बैठक हुई।28 नवंबर से होने वाली 3 दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा होगी। खास जोर साइबर सिक्योरिटी, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा, और सीमा प्रबंधन को लेकर रहेगा।

DGP-IG कॉन्फ्रेंस…रायपुर में SPG ने संभाला मोर्चा

रायगढ़ जिले में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक हाथी शावक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार रेंज का है। तमनार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरमुड़ी गांव के तालाब में आज एक हाथी शावक की लाश देखी गई। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद हाथी शावक के शव को बाहर निकालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि तमनार रेंज में पिछले 15 दिनों से 34 हाथियों का दल विचरण कर रहा था जिसमें 8 नर, 18 मादा के अलावा 8 शावक शामिल थे। आशंका जताई जा रही है आज तड़के 34 हाथियों का दल पानी पीने तालाब में उतरा होगा इसी दौरान पनी में डूबने से शावक की मौत हो गई होगी।

रायगढ़: तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत,

कुरालठेमली गांव में ग्रामीणों ने पादरी और पास्टर के खिलाफ पोस्टर लगा दिया है. पोस्टर के जरिए ईसाई धर्म मान चुके लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित किए जाने की सूचना दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ग्राम सभा की बैठक कर ग्राम सभा में इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव पारित होने के बाद पादरी-पास्टर का प्रवेश वर्जित किए जाने का बोर्ड लगाया गया है. अकेले कांकेर जिले में अबतक इस तरह के 15 पोस्टर लग चुके हैं. गांव वालों का कहना है कि जो ईसाई धर्म मान चुके हैं उनका यहां आना वर्जित है. ऐसे लोगों के आने से हमारी सांस्कृतिक पहचान खत्म हो जाएगी.धर्मांतरण की शिकायतों के बीच सबसे पहला बोर्ड कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत कुड़ाल गांव में लगा था. यहां भी पहले ग्राम सभा का आयोजन किया गया और यहां से प्रस्ताव पारित करके पोस्टर लगाया गया

पादरी और पास्टर के खिलाफ गांव में लगे पोस्टर,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments