रायपुर में आयोजित हो रही डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के मंत्री मंडल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सभी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन आज 29 और कल 30 नवंबर को डीजी-आईजी सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना हुए ।
रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, डीजी-आईजी सम्मेलन में होंगे शामिल,
देश की आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद पर कड़े रुख के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से 3 दिवसीय DGP/IGP कॉन्फ्रेस शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को DGP/IGP कॉफ्रेंस (DGP-IG Conference 2025)का उद्घाटन किया।मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार की कड़ी कार्रवाई और नीतिगत बदलावों के चलते देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। अगली DGP/IGP कॉन्फ्रेंससे पहले देश नक्सलवाद की समस्या से पूर्णतः मुक्त हो जाएगा।मंत्री शाह ने यह भी कहा कि पिछले 7 वर्षों में कुल 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाए गए — जिससे सुरक्षा का दायरा मजबूत हुआ। उन्होंने बताया कि 2014 में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 थी, जो अब घटकर सिर्फ 11 रह गई है।
अगली DGP/IGP कॉन्फ्रेंस तक नक्सल-मुक्त होगा देश,
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्कूल जाते समय एक महिला टीचर को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर ने महिला के पति के फोन पर उसकी फोटो भेजी। उसने टीचर के पति से 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। फोटो देखकर पति और परिवार घबराकर थाने पहुंचा। मामला छवानी थाना इलाके का है।जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर का नाम राधा साहू (39) है, जो भिलाई सेक्टर-8 में मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाती है। पति का नाम मुकेश साहू है। मुकेश ने थाने में पति की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि छावनी थाना अंतर्गत एक महिला शिक्षिका के अपहरण की रिपोर्ट दोपहर को दर्ज कराई गई थी। शिकायत के 5 घंटे बाद पुलिस ने महिला टीचर को सकुशल बरामद कर लिया गया है। महिला और एक संदेही से पूछताछ की जा रही है।
स्कूल जाते वक्त महिला टीचर किडनैप:सकुशल बरामद
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड के पहले उसने वीडियो भी बनाया। वीडियो दोस्त को भेजा और नदी किनारे पेड़ पर फांसी लगा ली। घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है।दोस्त को भेजे वीडियो में उसने कहा कि मलनिया नदी पास हूं, आकर ले जाना। घर-परिवार संभाल लेना। घर पर किसी को मत बताना दोस्त। जब मुझे ले आना तो पत्नी को साथ लेते आना। चलता हूं दोस्त। वीडियो देखने के बाद युवक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा।जानकारी के मुताबिक युवक नाम रियाज खान (25) है, जो खोडरी का रहने वाला था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी अलग रही थी, जिससे वह नाराज था। गुरुवार दोपहर को उसने मलनिया नदी के किनारे पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी।
सुसाइड से पहले VIDEO बनाकर दोस्त को भेजा
नवा रायपुर में IIM कैंपस में DGP-IG कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के गाजीपुर थाना को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड मिला। अंडमान और निकोबार के पहरगांव पुलिस स्टेशन को दूसरा और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला पुलिस स्टेशन को तीसरा स्थान मिला।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। थानों का चयन कुल 70 से ज्यादा कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स पर किया गया। इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका भी मौजूद रहे।वहीं गाजीपुर थाना के प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि मूल्यांकन में थानों की साफ-सफाई, जनता से व्यवहार, अपराध निपटान की गति, लंबित मामलों की स्थिति, साइबर और महिला सुरक्षा जैसे पैमानों को शामिल किया गया था।
DGP-IG कॉन्फ्रेंस…गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड
राजनांदगांव शहर के बीच मानव मंदिर चौक पर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन और घायल युवक के परिजनों में आक्रोश नजर आया । शुक्रवार को बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एक रैली निकाली और मानव मंदिर चौक पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यहां चक्का जाम कर दिया।दो दिन पहले मानव मंदिर चौक स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में मोतीतालाब निवासी युवक अनूप यादव पर शांति नगर निवासी आरोपी महफूज शेख के द्वारा धारदार चाकू से प्राणघात हमला किया गया था।पुलिस ने आरोपी को आधे घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था , लेकिन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्टि जाहिर करते हुए पीड़ित परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोगों ने रैली निकाली और चक्का जाम कर दिया।
सब इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक पर किया प्राणघातक हमला,
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है। रायपुर सिटी से श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण से राजेंद्र पप्पू बंजारे, बिलासपुर शहर से सिधांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुकमा में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को कमान सौंपी गई है।महासमुंद में द्वारिकादिश यादव, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सुरजीत सिंह ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रायगढ़ शहर में शाखा यादव और रायगढ़ ग्रामीण में नागेंद्र नेगी को कमान दी गई है। इसके अलावा सूरजपुर में शशि सिंह कोर्राम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।बालोद में चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, बलरामपुर में हरिहर प्रसाद यादव और बस्तर ग्रामीण के लिए प्रेम शंकर शुक्ला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

