रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वन डे मैच खेल जाएगा. आज दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाले डे नाइट मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.,इसके पहले मंगलवार को दोनों टीमों ने मैदान पर प्रैक्टिस की. दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस पूरे दिन ग्राउंड के बाहर जमे रहे. कल होने वाले वन डे मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. होटल से स्टेडियम आने वाले रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्राउंड के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी. पार्किंग को लेकर भी बड़े इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम के आसपास अलग-अलग ज़ोन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कोशिश है कि बड़ी संख्या में आने वाले वाहनों को बिना किसी परेशानी के सही जगह पर पार्क कराया जा सके.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा वन डे,
बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता को 21 सप्ताह का गर्भ समाप्त कराने की परमिशन दे दी है। मामले को लेकर हाईकोर्ट ने कहा- कि ऐसा न करने पर उसकी शारीरिक अखंडता के अधिकार का उल्लंघन होगा, उसके मानसिक आघात में वृद्धि होगी तथा उसके शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को 21 हफ्ते के गर्भ को खत्म करने की अनुमति कोर्ट ने दी है। HC की सिंगल बेंच ने कहा— गर्भपात नाबालिग की व्यक्तिगत इच्छा है, इसका सम्मान जरूरी है। सीएमएचओ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने मेडिकल सुपरविजन में गर्भपात का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा— अनचाहा गर्भ जारी रखना पीड़िता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन होगा।
21 हफ्ते के गर्भ से है नाबालिग,HC ने पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति
दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में कल रात उत्पात मचा कर ब्लेड चलाने वाली लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपी लड़कियों में तीन बालिग और दो नाबालिक हैं।सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इन लड़कियों को लेकर मोहल्ले में पहले से आक्रोश था और मोहल्ले के लोग मिलकर उन्हें समझाने गए थे और इसी बीच विवाद बढ़ गया। जिसके बाद लड़कियों ने टॉयलेट क्लीनर एसिड उन पर फेंका और ब्लैड भी चलाया। जिसके कुछ लोग घायल हो गए। जिसके बाद लोग कोतवाली थाना पहुंचे और उनकी एफआईआर पर रात में ही आऱोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मोहल्लेवालों का भी बयान लिया गया है। वहीं दोनों अपचारी बालिका पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 1.30 बजे से भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच होगा। इस मैच में दर्शक पहुंचे इसलिए बीसीसीआई ने जिनी डॉट इन को टिकट बिक्री का जिम्मा सौंपा था। बिक्री के पहले दिन से ही टिकट को लेकर मारामारी है। टिकट की खरीदी करने के लिए रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लोग ऑनलाइन साइट पर इंतजार ही करते रहे। वहीं, टिकट पूरी तरह से बिक जाने के बाद अब इनकी ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई है।सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक टिकटों की नुमाइश लगाकर खुलेआम इसकी काला बाजारी जारी है। पुलिस मुस्तैद है, फिर भी टिकट की बिक्री धडल्ले से चल रही है। 3 हजार का टिकट दलाल दोगुने से ज्यादा दाम मतलब 7500 का बेच रहे है।
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच: 3 हजार वाला टिकट 7500 का
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की लत ने एक पति को हैवान बना दिया। ग्राम तरदा, उरगा थाना क्षेत्र निवासी राइमंड प्रकाश जांगड़े ने नशे की हालत में अपनी पत्नी कविता बाई जांगड़े (38साल पर लोहे के हथौड़े से सिर पर हमला कर दिया। इस क्रूरतापूर्ण हमले में कविता बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद, राइमंड ने अपनी दो बेटियों को भी गोली खाने को कहा, जिससे तंग आकर बड़ी बेटी ने गोली खा ली और उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।, राइमंड प्रकाश जांगड़े का विवाह करीब 20 साल पहले बेंदरकोना निवासी कविता बाई जांगड़े से हुआ था।
पति की हैवानियत: पत्नी के सिर पर मारा हथौड़ा.
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आज 3 दिसंबर को आयोजित कीगई है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के कार्यक्रमों, प्रशासनिक फैसलों और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बैठक में वित्त, अवसंरचना, कृषि, उद्योग, ऊर्जा समेत अन्य प्रमुख विभागों के कई जरूरी एजेंडा पेश किए जाएंगे।राज्य में चल रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही, बजट में शामिल होने वाली नई नीतियों और परियोजनाओं पर भी निर्णय की प्रक्रिया तेज की जा सकती है।सरकार के विकास रोडमैप को गति देने के लिए निवेश आकर्षण, रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचा उन्नयन से जुड़े प्रस्ताव भी मेज पर आ सकते हैं।
साय कैबिनेट की बैठक आज, कई विषयों पर होगी चर्चा
रायपुर, दो दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के शासकीय निवास का नाम राजभवन से बदलकर ‘लोकभवन’ करने का फैसला किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘लोकभवन’ के नाम से जाना जाएगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉक्टर सीआर प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश जारी कर दिया है राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का सुझाव दिया गया था। इसी के अनुरूप गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढ़ा और लिखा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में राजभवन का नाम बदलकर ‘लोकभवन’ करने का फैसला
कलेक्टर गाइडलाइन दरों में 100 से 800 प्रतिशत तक की वृद्धि के विरोध में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल इस निर्णय को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना जन-परामर्श और बिना वास्तविक मूल्यांकन के की गई यह वृद्धि किसान, व्यापारी, मध्यमवर्ग सहित अलग-अलग वर्गों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।सांसद ने अपने पत्र में लाभांडी और निमोरा जैसे गांवों में क्रमशः 725% और 888% तक बढ़ी दरों के उदाहरण देते हुए इसे जनविरोधी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को बिना आवश्यक सुविधाएं विकसित किए नगरीय क्षेत्र में शामिल करना भी अनुचित है।बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि गाइडलाइन वृद्धि से भूमि अधिग्रहण में अधिक मुआवजा मिलने की बात भ्रामक है, क्योंकि इससे केवल 1% किसानों को लाभ होगा, जबकि 99% जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा।
कलेक्टर गाइडलाइन वृद्धि…बृजमोहन अग्रवाल ने CM को लिखा पत्र:
छत्तीसगढ़ के बालोद शहर के जुर्रीपारा में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। बाराती बस को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत ड्राइवर को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है।हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। जुर्रीपारा क्षेत्र में एक परिवार में बारात आया हुआ था। बाराती एसपी बंगला से लेकर पर्यावरण पार्क के हनुमान मंदिर तक कई वाहनों को सड़क किनारे खड़ा किए हुए थे।इसी दौरान दल्लीराजहरा की ओर से समान खाली कर लौट रहा ट्रेलर चालक सामने खड़ी बस को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो बैठा और रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

