Friday, December 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

अंबिकापुर -छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्राइवेट स्कूल की एक महिला टीचर ने अपने ASI पति की जमकर धुनाई कर दी. पत्नी की मार से ASI घायल घायल हो गया है। उसके सिर, हाथ, गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि, नशे की हालत में पत्नी और बेटी से ASI लगातार मारपीट करता है। जिससे परेशान होकर पत्नी ने मारपीट की है। पति का आरोप है कि चाकू से भी हमला किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।थानों में पुलिस के द्वारा मारपीट किए जाने की बात सुनी है ,लेकिन iबलरामपुर SP कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ ए एस आई प्रशांत कुमार प्रकाश की पत्नी जो की टीचर है ने अपने ASI पति की जमकर धुनाई कर दी..इसके बाद ASI ने मिडिया को अपनी फोटो भेजकर पत्नी द्वारा पिटे जाने की बात बताई ..

ज्वेलरी नहीं दिलाने पर ASI पति को पीटा, चाकू मारा:

बलरामपुर -छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है.. चाची अपनी भतीजी (14) के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी.जहा चाची और नाबालिग भतीजी से झारखंड के 3 युवकों के द्वारा गेंगरेप किया,वारदात के बाद आरोपी युवकों ने कहा कि किसी को बताओगे तो जान से मार डालेंगे। धमकी के बाद महिला ने उसी रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।बाद में पति और नाबालिग पीता ने सनावल थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराइ लेकिन पुलिस ने न तो FIRदर्ज किया ना ही जाँच की ..२म्हिने बाद पीडित परिवार ने मेल की शिकाय  सरगुजा IG दीपक कुमार झा जाकर की..जाँच के बाद IG ने ASI रोशन लकड़ा को सस्पेट कर थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है।.25 साल की विवाहिता अपनी भतीजी (14) के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। इस दौरान झारखंड के 3 युवक सैयद अली, फैयाज अंसारी और सोनू अंसारी जंगल में मिले। तीनों आरोपियों ने चाची-भतीजी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

झारखंड के 3 युवकों ने चाची-भतीजी से किया गैंगरेप

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में नौ विकेट से हराया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के 106 रनों की बदौलत 47.5 ओवर में 270 रन बनाए थे। भारत ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 61 गेंद शेष रहते 39.5 ओवर में एक विकेट पर 271 रन बनाकर मैच तथा सीरीज अपने नाम की।लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी और रोहित ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। रोहित ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक लगाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन भी पूरे किए।

भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज,

महासमुंद ;छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में टोकन नहीं मिलने  से परेशान एक किसान ने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। किसान की सांस नली कट गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों से धान बेचने के लिए परेशान था। टोकन नहीं मिला तो  हताश होकर उसने अपना गला काट लिया। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक किसान का नाम मनबोध गांड़ा (65) है, जो सेनभाठा गांव का रहने वाला है। गंभीर हालत में बागबाहरा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां से महासमुंद मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालत गंभीर होने की वजह से रायपुर रेफर किया गया है।दरअसल, मनबोध गांड़ा धान बेचने के लिए 3 दिनों से चॉइस सेंटर का चक्कर काट रहे थे,

किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला; धान बेचनेको लेकर था परेशान

महासमुंद जिले के घायल किसान मनबोध गाड़ा से मुलाकात करने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अंबेडकर अस्पताल पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने किसान के परिवार से मुलाकात की। मनबोध ने टोकन न मिलने और धान खरीदी में बढ़ती परेशानी से तंग आकर अपने गले में चोट पहुंचाई थी। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान सरकार की किसान-विरोधी नीतियों का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और किसान इस व्यवस्था को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर बारदाने की कमी, तोल में गड़बड़ी और वजन घटतौली जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इसके साथ सबसे बड़ी समस्या किसानों को टोकन कटवाने में हो रही है।

घायल किसान से मिलने मेकाहारा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर के देवपुरी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दी गई एक गर्भवती महिला की कैल्शियम सिरप की शीशी में मांस जैसा टुकड़ा मिला। यह मामला सामने आने के बाद दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।वहीं सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी।देवपुरी की रहने वाली देविका साहू ने बताया कि उसे अस्पताल से कैलसिड (CALCID) नाम की सिरप दी गई थी। उसे सिरप की खुराक लेने के बाद स्वाद और महक में कुछ गड़बड़ी लगी। महिला ने बताया कि उसे शक हुआ, तो उसने शीशी अपने पति को दिखाया। पति ने जब बोतल को रोशनी में देखा, तो उसमें तैरता हुआ लाल-भूरे रंग का एक टुकड़ा नजर आया। यह देखकर परिवार घबरा गया और बिना देर किए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया।

गर्भवती के सिरप में निकला मांस जैसा टुकड़ा.

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में श्री सीमेंट लिमिटेड की सण्डी चूना पत्थर खदान और सीमेंट परियोजना के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ। करीब 500 ट्रैक्टरों के काफिले में लगभग 10,000 ग्रामीण छुईखदान की ओर उमड़े। आक्रोशित ग्रामीणों की रैली को पुलिस ने सीमा पर रोकने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पैदल ही एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए 11 दिसंबर की जनसुनवाई को तत्काल रद्द करने की मांग की। जानकारी के अनुसार, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भारी भागीदारी ने इस विरोध को जनआंदोलन का रूप दिया। प्रस्तावित खदान क्षेत्र के 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले 39 गांवों ने लिखित आपत्ति दर्ज कर परियोजना का विरोध किया है। संडी, पंडारिया, विचारपुर और भरदागोड़ पंचायतों ने अपने ग्रामसभा प्रस्तावों में स्पष्ट कहा है कि वे चूना पत्थर खदान को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे।

सरगुजा के बाद में खैरागढ़ जिले में खदान को लेकर बवाल!

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में जर्जर पानी की टंकी के ऊपर सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए चढ़ना दो युवकों को महंगा पड़ गया। टंकी से नीचे उतरने के दौरान जर्जर टंकी की सीढ़ी बीच से भरभराकर टूट गई और एक युवक सीधा नीचे आ गिरा, वहीं दूसरा युवक टंकी के ऊपर ही फंसा रहा। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर टंकी के ऊपर फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। पूरा मामला भिलाई सेक्टर 6 स्थित पानी की टंकी का है। यहाँ अक्षत और सुमीत नामक दो युवक रील बनाने के लिए ऊपर चढ़ गए। रील बनाने के बाद दोनों युवक जब नीचे उतर रहे थे, तो जर्जर टंकी की सीढ़ी बीच से भरभराकर टूट गई।

पानी टंकी के ऊपर सेल्फी और रील बनाने गए दो युवको को महंगा पडा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। नया पैटर्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए  बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार छात्रों को 15 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र को विभिन्न मानसिक क्षमताओं के आधार पर विभाजित किया गया है। इनमें ज्ञानात्मक 20%, अवबोधात्मक 25%, अनुप्रयोगात्मक 25%, विश्लेषणात्मक 10%, मूल्यांकन 10% और रचनात्मक 10% शामिल है। इसलिए सवालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जिनमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। लघु उत्तरीय प्रश्नों में दो अंक का तीन प्रश्न रहेगा। लघु उत्तरीय – 2 सेक्सन में 3 प्रश्न 18 अंक का रहेगा। वहीं दीर्घ उत्तरीय में 4 प्रश्न होगा, जिसमें सभी पर 5 अंक के हिसाब से कुल 20 नंबर का प्रश्न रहेगा। दीर्घ उत्तरीय 2 में 2 प्रश्न 5-5 अंक टोटल 10 अंक का होगा। अति दीर्घ उत्तरीय में एक सवाल 6 नंबर का रहेगा।

10वीं-12वीं के छात्र ध्यान दें!.. अब पूछे जाएंगे इतने ऑब्जेक्टिव प्रश्न,

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में 3 लड़कों से प्रताड़ित होकर एक युवक ने शनिवार को फांसी लगा ली। सुसाइड करने से पहले वीडियो भी बनाया है, जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में बताया कि मेरी मौत के जिम्मेदार यही 3 युवक हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम परम तिवारी (25) है, जो ​​​​​​बौरीपारा गांव का रहने वाला था। परम की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली है। वहीं सुसाइड से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।5 दिसंबर की परम तिवारी जिम में गया था। अग्रसेन चौक के पास कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया।विवाद के बाद सभी लोग अपने-अपने घर आ गए। परम भी घर आ गया। कुछ समय बाद विवाद करने वाले 3 युवक परम तिवारी के घर पहुंच गए। परम के पिता और उसके भाई से गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। इससे परम टेंशन में आ गया और सुसाइड कर लिया।

युवक ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO…फिर लगाई फांसी

कोरबा जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। आरोपी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गांव से लगे खेत में काम करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान युवक की बुरी नजर पड़ी और उसने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया। बुजुर्ग महिला के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। यह बात किसी और को बताने पर भी जान से मारने की बात कही।इस घटना के बाद किसी तरह बुजुर्ग महिला घर लौटी और अपने बच्चों को पूरी बात बताई। तत्काल इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई।काफी मशक्कत के बाद युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

कोरबा में 65 वर्षीय बुजुर्ग को बनाया हवस का शिकार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments