Thursday, December 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में...

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार का गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को किडनैप किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो उसे मार डाला। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, मारे गए ठेकेदार की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इम्तियाज अली के रूप में हुई है। वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धौड़ाई इलाके में रह रहा था। नक्सलियों ने मारकर जंगल में लाश फेंकी है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है।दरअसल, नक्सली पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण किया। अपहरण की खबर मिलने पर ठेकेदार इम्तियाज अली मौके पर पहुंचा। मुंशी को छुड़ाने की कोशिश में ठेकेदार पकड़ में आ गया। नक्सलियों ने रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने UP के ठेकेदार का काटा गला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुरानी रंजिश को लेकर 2 लड़कियों ने 2 बहनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। दोनों लड़कियों ने दोनों बहनों को लात-घूंसों से मारा। बाल खींचकर घसीटा। छाती पर लात मारी। इस दौरान आरोपी लड़कियों के परिजन और बॉयफ्रेंड भी साथ था। इस मारपीट में दोनों बहनों को गंभीर चोटें आई हैं।मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। लोग लड़कियों का वीडियो बनाते रहे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित लड़की ने इस मामले की शिकायत चांपा थाने में की है। यह मामला मुकुंद मल्टीप्लेक्स का है। पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी है। पीड़ित लड़की का नाम कविता है। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ ग्राम सिवनी के चिल्हासपारा में रहती है। मुकुंद मल्टीप्लेक्स में कैंटीन चलाने और टिकट काटने का काम करती है।

छाती पर लात मारी, बाल पकड़कर जमीन पर पटका…VIDEO

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 5 किलर ने हमर राज पार्टी (HRP) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू की हत्या की सुपारी ली। कई दिनों से रेकी की। इसके बाद 1 दिसंबर की शाम देवेंद्र मारने के लिए आए। देवेंद्र को घर से बाहर बुला रहे थे। देवेंद्र नहीं आए तो कार को जलाकर भाग गए। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड का नाम अश्वनी डड़सेना है, जिसने 5 किराए के किलर हायर किए थे। अश्वनी की पत्नी महिला सरपंच ममता डड़सेना ने किलर को फोन पे के जरिए एडवांस में 7 हजार रुपए दिया था। महिला हिरासत में है, जबकि अश्वनी डड़सेना जेल में बंद है। जेल से ही हत्या की साजिश रची थी।मास्टरमाइंड अश्वनी डड़सेना ने जेल में बदमाशों से कहा था कि देवेंद्र साहू को मारने या नुकसान पहुंचाने वाले को 2 एकड़ जमीन मिलेगी।

HRP नेता की हत्या की सुपारी…मारने आए थे 5 किलर

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ज़िले से आज एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक सवार एक महिला और उसका बच्चा मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति सहित दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग के पास टेगनापाली पेट्रोल पंप के पास का है। यहाँ दोनों बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में भीखमपूरा निवासी एक महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

⁠सड़क हादसे में माँ और बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शनिवार को 2 युवकों ने स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की। ये मनचले आए दिन बच्चियों का रास्ता रोककर बदसलूकी करते थे। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया। लालपुर थाने के SI ने मनचलों की लात-घूंसों से पिटाई भी की।जानकारी के मुताबिक आरोपियों का नाम सम्मत पटेल (20साल  और सूरज पटेल (25साल  है। दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे। लड़कियों को देखकर कमेंट पास कर रहे थे। शहर के बीच पुलिस ने दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला। साथ ही दोबारा गलती नहीं करने की माफी भी मंगवाई।दरअसल, देवरहट गांव में शासकीय हाई स्कूल है। थोड़ी ही दूर पर शराब दुकान है। हर रोज की तरह शनिवार को भी हरनाचाका गांव की छात्राएं स्कूल पढ़ने गई थीं। जब वह वापस घर लौट रही थीं, तो देवरहट में रहने वाले सम्मत पटेल और सूरज पटेल ने रास्ता रोककर छोड़छाड़ की।

SI ने छात्राओं को छेड़ने वाले मनचलों को मारी लात…VIDEO

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा 6 दिसंबर शनिवार की रात NH-43 पतराटोली के पास हुआ। मनोरा थाना क्षेत्र के मेले से लौट रही i-20 कार और सामने से आ रहे ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।टक्कर इतनी टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार सवार सभी 5 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर लोहे के ढेर में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। कार्यक्रम से घर पहुंचने की जल्दी में कार की रफ्तार काफी तेज थी। पतराटोली के पास अचानक सामने ट्रेलर को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधी भिड़ंत हो गई।

कार-ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, 5 दोस्तों की मौत

भक्ति और आस्था का एक अनूठा उदाहरण बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में देखने को मिला, जहां 28 वर्षीय पिंकी शर्मा ने भगवान.भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा अपना जीवनसाथी चुनकर विवाह रचा लिया. पोस्ट ग्रेजुएट पिंकी की यह अनोखी शादी शनिवार को संपन्न हुई और रविवार को उनकी विदाई हुई. पूरे गांव ने इस आयोजन में घराती की भूमिका निभाई और पिंकी के जीजा इंद्रेश शर्मा बाराती की भूमिका में थे. परिवार ने भी बेटी की खुशी के लिए विवाह की सभी पारंपरिक रस्में पूरी कीं. पिंकी ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे लिए. घर में मंडप सजा,बारात आई, जयमाल हुआ और गांव के सामने सात फेरे भी लिए गए. प्रसाद में सोने कीअंगूठी मिलने को उन्होंने दिव्य संकेत माना. गांव ने पारंपरिक रीति से विवाह कराया. शादी के बाद पिंकी वृंदावन में सेवा व भक्ति में जीवन बिताना चाहती हैं..परिवार ने पूरा सहयोग दिया.

बारात आई, जयमाला हुई, फेरे भी हुए! बदायूं की पिंकी ने कान्हा से रचाई शादी

कोरबा के कटघोरा वनमंडल  के पसान क्षेत्र के गोलाबाहरा गांव में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। आग ताप रहे मां बेटी पर हाथी ने हमला कर दिया। किसी तरह बेटी तो बच गई। लेकिन मां को हाथी ने कुचल कर मार डाला। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीण को भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी गई।बताया जा रहा है कि इंद्रकुंवर और बेटी अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर पर खेत स्थित खनियार में धान साफ कर आग ताप रहे थे। इस दौरान अचानक हाथी ने हमला कर दिया जहा 80 वर्षीय वृद्धा इंद्रकुंवर की मौत हो गई।स्थानीय लोगों की माने तो हाथी को आते देख महिला घर की ओर भागने लगीं, लेकिन तभी हाथी ने उन्हें पीछे से आ घेरा और बुरी तरह कुचल दिया।
मां-बेटी पर हाथी ने किया हमला, 80 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला

दुर्ग जिले में शनिवार देर शाम 14 लाख 60 हजार रुपए की लूट की कहानी फर्जी निकली। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। जिस कैशियर ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही इस मामले में आरोपी निकला।जिस घटना को सच मानकर पुलिस देर रात तक नाकेबंदी से लेकर इलाके की खाक छानती रही, वह पूरी वारदात फर्जी निकली। पुलिस की पूछताछ में कैशियर ने माना कि उसने ही पैसे छिपाए थे। यह मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।कैश डालने का करता है काम कैशियर आशीष राठौर ने 6 दिसंबर को कुम्हारी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह हिटाची कंपनी के एटीएम में कैश डालने जा रहा था। इसी दौरान, रात 8.30 से 9 बजे के बीच, ग्राम कपसदा में गोयल स्कूल के पास तीन युवक बाइक से आए। एक युवक ने चाकू दिखाकर उसके गाड़ी में रखा बैग छीन लिया और 14.60 लाख रुपए लूट लिए।

दुर्ग में 14.60 लाख की लूट निकली फर्जी:कैशियर ने खुद रची थी साजिश

बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक शाला कोदौरा में मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों को पौष्टिक भोजन के बजाय सिर्फ मसूर की दाल और अचार परोसा जा रहा है। स्कूल में मेनू चार्ट भी नहीं लिखा है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों की थालियों से हरी और मौसमी सब्जियां गायब है। उन्हें केवल पतली मसूर दाल और अचार दिया जा रहा है।वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि स्कूल में बच्चों के लिए भोजन करने की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी। बच्चे स्कूल परिसर, मैदान और धूल में बैठकर खाना खाने को मजबूर हैं।वीडियो सामने आने के बाद शिक्षकों ने इस अव्यवस्था के लिए संबंधित महिला समूह को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं एसडीएम ने मामले की जांच की बात कही है।

मिड-डे मील में बच्चों को दाल-अचार परोसा…VIDEO
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments