जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को भी गोली लगी है। हालांकि उसकी मौत की सूचना नहीं है।सुरक्षाबलों ने बताया कि उधमपुर में मजालता इलाके के सोआन गांव के पास शाम 6 बजे तीन आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ने सर्च ऑपरेशन चलाया।सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। आतंकियों की एक गोली जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जवान अमजद पठान को लगी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर- उधमपुर एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद
छत्तीसगढ़ में स्कूल कैंपस के बाद अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी आवारा कुत्तों की निगरानी को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के साथ राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं।जारी आदेश के अनुसार, अब कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में आवारा कुत्तों के नियंत्रण, निगरानी और उनसे होने वाली संभावित घटनाओं की रोकथाम की जिम्मेदारी सीधे तौर पर संबंधित संस्थानों की होगी। इसके लिए प्रोफेसरों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।आदेश के अनुसार, हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति अनिवार्य होगी। नोडल अधिकारी प्राध्यापक या सहायक प्राध्यापक को बनाया जाएगा। यह नोडल अधिकारी स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, नगर पालिका या परिषद से लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखेंगे।
छत्तीसगढ़ के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे प्रोफेसर
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत डोंगाकहरौद स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के पूर्व प्रभारी प्राचार्य कुंजकिशोर सतनामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उन पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने और स्टूडेंट्स के करियर को खराब करने की धमकी देने का आरोप है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।यह आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है। इसमें प्राचार्य कुंजकिशोर सतनामी छात्र-छात्राओं के सामने देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे थे।मामला पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकहरौद आत्मानंद स्कूल का है। प्रिंसिपल का नाम कुंज किशोर है। जानकारी के मुताबिक, प्रिसिंपल ने स्टूडेंट्स से क्लासरूम की पुताई करवाई थी। छात्रों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी।
जांजगीर-चांपा में देवी-देवताओं पर की टिप्पणी…पूर्व प्रिंसिपल गिरफ्तार
कोल लेवी घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एक और पूरक चालान पेश किया है। इस बार चालान सौम्या चौरसिया के करीबी और तत्कालीन मुख्यमंत्री सचिवालय में निज सहायक रहे जयचंद कोशले के खिलाफ दायर किया गया है। चालान में जयचंद कोशले पर 1,000 पेज की सामग्री में विस्तृत आरोप शामिल हैं।जयचंद कोशले उर्फ जय सौम्या चौरसिया के अधीनस्थ रहते हुए अवैध कोल लेवी वसूली से प्राप्त भारी-भरकम नगद राशि का रिसीवर और मध्यस्थ था। जांच में मिली जब्त डायरी में “जय” नाम से अंकित सभी एंट्रियां सीधे जयचंद कोशले और सौम्या चौरसिया से संबंधित पाई गई हैं।चालान में यह भी कहा गया है कि जयचंद कोशले ने प्राप्त रकम को सौम्या चौरसिया तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई। इस पूरक चालान के साथ कोल लेवी घोटाले में आरोपियों के खिलाफ जांच और सख्ती बढ़ाने की तैयारी जारी है।
सौम्या चौरसिया तक ऐसे पहुंचती थी अवैध वसूली,
रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार दरिंदे युवती व नाबालिग को हवस का शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से सामने आया है। जहां एक शादीशुदा युवक ने एक नाबालिग के साथ रेप किया। जिसके बाद अब आरोपी फरार हो गया।घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक युवती थाने में शिकायत के लिए पहुंची हुई थी। हैरानी की बात ये है कि इस जब नाबालिग 9 दिसंबर को थाने पहुंची थी तो वो 8 महीने की गर्भवती थी। नाबालिग ने शिकायत में युवक का नाम बताई तो पता चला की उस पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। युवक पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी है।
इस हाल में थाना पहुंची 12 साल की नाबालिग,
रायपुर में फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने गुणवत्ताहीन डेयरी उत्पादों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिलों के अलग-अलग ठिकानों से लगभग 6350 किलो नकली (एनालॉग) पनीर, खोवा, कलाकंद और पैक्ड मिठाइयां जब्त की गई हैं। ऑफिशियली जब्त सामग्री की कुल कीमत 14 लाख 63 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान 200 किलो मिठाई भी नष्ट की गई है।विभाग के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि संयुक्त टीम ने बोरियाखुर्द, बीरगांव, प्रोफेसर कॉलोनी और निमोरा क्षेत्र में निरीक्षण किया।खाद्य विभाग की टीम ने एसजे डेयरी (बिलासपुर हाईवे, निमोरा) से 4450 किलो पैक्ड मिल्की मलाई, फेस पनीर और एनालॉग पनीर जब्त किया। यह मात्रा दो पिकअप ट्रक के बराबर है और कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई गई है। इसे नजदीकी इलाकों के दुकानों और होटलों में पनीर बताकर बेचा जा रहा था।
रायपुर में नकली डेयरी उत्पादों पर कार्रवाई, 6350 किलो जब्त
रायपुर में एक पुलिस जीप में शराबखोरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक ड्राइवर समेत दो तीन युवक शराब के नशे में चूर होकर सो रहे हैं। आसपास मौजूद लोगों ने जब ड्राइवर को नींद से जगाया तो उसे कुछ होश नहीं था। इस पूरी घटना का स्थानीय कांग्रेस नेता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब कांग्रेस ने भी इसे शेयर किया है।बताया जा रहा है कि, यह वीडियो रविवार रात का है। वीडियो में दिख रहा है कि रायपुर पासिंग नंबर की एक स्कॉर्पियो में पुलिस की तख्ती और ऊपर बत्ती लगी हुई है। गाड़ी में ड्राइवर सीट पर एक युवक सवार है। वहीं बगल की सीट में दूसरा युवक सो रहा है। इसी तरह पीछे भी एक युवक नींद में सोया है। गाड़ी के दरवाजे के पास शराब की बोतल और नमकीन पड़े हुए हैं।उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस नेता नवाज खान ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया।
रायपुर में पुलिस जीप में शराबखोरी का VIDEO
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक जंगल में बिजली का करंट लगने से एक बाघ की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगभग सात वर्षीय एक नर बाघ आज सुबह घुई वन रेंज के भैंसामुंडा गांव के जंगल मृत मिला।उन्होंने बताया कि वन विभाग को जंगल में एक बाघ के मृत होने की जानकारी मिली तब दल को घटनास्थल भेजा गया। बाद में वन कर्मियों के दल ने मृत बाघ को बरामद किया और जांच के लिए इलाके को सुरक्षित कर लिया।अधिकारियों ने बताया, ”शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि जंगली सूअर जैसे जानवरों को मारने के लिए शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार के संपर्क में आने से बाघ की मौत हुई है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।”
सूरजपुर में एक मरा हुआ बाघ मिला, बिजली का करंट लगने की आशंका
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पैथोलॉजी डॉक्टर के घर अज्ञात लोग खुद को आईटी अफसर बताकर पहुंचे और घर में छापेमारी करने की कोशिश की। इस घटना के 26 दिन बाद कोतवाली थाना में 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।एफआईआर के अनुसार, घटना 17 नवंबर 2025 की सुबह 11:30 बजे हुई। उस समय 6-7 लोग दो गाड़ियों में आए और खुद को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी बताकर घर में घुस गए। उन्होंने सीधे किचन तक जाकर घर के स्टाफ के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और किसी को फोन करने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।
धमतरी में डॉक्टर के घर फर्जी IT रेड, केस दर्ज
छत्तीसगढ़ में आईपीएस प्रभात कुमार को महासमुंद पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभात कुमार वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में SIB में पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। प्रभात 2019 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। यह आदेश गृह विभाग के सचिव ने जारी किया है।प्रभात कुमार ने 2019 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर फील्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पोस्टिंग रायगढ़ जिले में हुई।रायगढ़ में वे कोतरारोड़ थाना प्रभारी रहे। रायगढ़ के बाद दुर्ग जिले में सीएसपी छावनी के पद पर पदस्थ रहे। दुर्ग के बाद एडिशनल एसपी सुकमा रहे। प्रभात कुमार नारायणपुर जिले के एसपी भी रह चुके हैं।
IPS प्रभात कुमार बने महासमुंद SP
एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कर्मचारी बाइक चोरी की समस्या से जूझ रहे हैं। एक साल में 31 बाइक चोरी हो गईं। इनमें से 23 BSP की ऑथराइज्ड पार्किंग से चोरी हुईं। हर महीने 3-4 बाइक चोरी हो रही हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ FIR दर्ज तक ही सीमित है।BSP कर्मचारियों के अनुसार, प्लांट परिसर और उसके आसपास दोपहिया वाहनों और साइकिल चोरी का सिलसिला लंबे समय से जारी है। दैनिक भास्कर डिजिटल ने BSP की पार्किंग से पिछले एक साल में हुई चोरी की वारदात की पड़ताल की, जिसमें कई तथ्य सामने आए।1 जनवरी से 14 दिसंबर 2025 के बीच कुल 31 बाइक की चोरी हुई। इनमें सबसे ज्यादा 19 बाइक बीएसपी के मेन गेट के बाहर बनी पार्किंग से चोरी हुई हैं, जबकि 4 बाइक बीएसपी के बोरिया गेट की पार्किंग से गायब हुए।
भिलाई में BSP की पार्किंग से 31 बाइक चोरी…VIDEO
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कान की बाली, नए कपड़े और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवकों ने युवती से गैंगरेप किया। आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने अपराध को अंजाम देने में सहयोग किया।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप के 2 आरोपियों और अपराध में मदद करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पीड़िता 20 वर्ष के माता-पिता हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। वह गांव में अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहती है। 31 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5 बजे पीड़िता अपने गांव के बड़े तालाब के पास घूमने गई थी। उसी समय आरोपी झनकेश्वर चंद्रा एक महिला लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के साथ बाइक से वहां पहुंचा।झनकेश्वर ने पीड़िता को कान की बाली, नए कपड़े और सक्ती में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों के झांसे में आकर पीड़िता उनके साथ बाइक पर बैठकर चली गई।

