छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया को मंगलवार को सुबह पूछताछ के लिए रायपुर बुलाया गया था, उसके बाद शाम को गिरफ्तारी की गई । आज उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। 30 मई 2025 को कोल लेवी घोटाला और DMF घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया समेत 6 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी। इसके बाद आरोपी रायपुर के सेंट्रल जेल से रिहा हो गए, जिसमें निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई भी शामिल थे।जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की डबल बेंच ने जमानत याचिका पर सुनवाई की थी। जस्टिस सूर्यकांत ने सभी आरोपियों को गवाहों को प्रभावित करने की आशंका के चलते छत्तीसगढ़ में रहने पर पाबंदी लगाई थी।
शराब घोटाला केस…सौम्या चौरसिया को ED ने किया अरेस्ट
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिंन छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक बार फिर गूंजा। सत्ता पक्ष के सीनियर विधायक धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को उठाते हुए phe मंत्री अरुण साव को घेरा। उन्होंने बिलासपुर के बिल्हा प्रखंड का मामला उठाते हुए कहा कि 111 गांव में से एक गांव में भी काम पूरा नहीं हुआ है फिर भी ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया है। इस पर मंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सख्त नियम बनाया है किसी भी ठेकेदार को 70% से ज्यादा भुगतान नहीं किया जाएगा और जितना काम किया गया है उसके अनुपात में ही पेमेंट किया जा रहा है।इसके बाद धरमलाल कौशिक ने पूछा कि मेसर्स विजय वि संखुले द्वारा फर्जी द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर टेंडर हासिल करने के लिए उनके खिलाफ फिर किया गया लेकिन उन्हें फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने वाली छह अन्य कंपनियों पर फिर क्यों कार्रवाई नहीं किया गया।
विधान सभा में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा
बस्तर में आदिवासी युवतियों को मजदूरी दिलाने के नाम पर दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। बीते 23 अगस्त को बस्तर जिले की रहने वाली दो युवतियों को दंतेवाड़ा के मजदूर ठेकेदार के साथ आंध्र प्रदेश पहुंची थी। यहां सिर्फ दो दिनों के काम के बाद दोनों युवतियों का दैहिक शोषण किया गया।बताया जा रहा है कि बीते पांच महीनों से लगातार इन युवतियों के साथ अनाचार होता रहा था। इस दौरान आंध्र प्रदेश के ठेकेदारों ने न केवल युवतियों के मोबाइल जब्त कर लिए बल्कि उनके साथ मारपीट भी की और कई बार गोलियां भी खिलाई।जैसे-तैसे इन्होंने इस बात की जानकारी परिजनों तक पहुंचाई, जहां से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दंन्ति पोयम ने मौके पर पहुंचकर इन युवतियों को छुड़वाया और किसी तरह घर वापस लेकर लौटे। आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
छत्तीसगढ़ की दो युवतियों से पड़ोसी राज्य में बलात्कार
जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के काट गंगा गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला लगभग 10 साल बाद अपने पति के घर ढोल-मजीरों के साथ ससुराल पहुंची. पति ने घर में घुसने नहीं दिया तो कांटे–मुंडेरवा मार्ग पर जाम लगाया दिया.दरअसल, 2015 में कोतवाली क्षेत्र के चापीहानी निवासी छोटेलाल ने अपनी बेटी की शादी काट गंगा गांव निवासी राधेश्याम उर्फ अनिल से की थी. शादी के बाद हुए विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई और मामला न्यायालय तक पहुंच गया.अदालत ने पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे ससुराल में रहने का अधिकार दिया और पति को बच्चों के भरण-पोषण के लिए 6200 मासिक देने का आदेश दिया. मंगलवार दोपहर 1:00 बजे महिला अपने ससुराल पहुंची. जब पति घर से बाहर नहीं आया तो नाराज पत्नी ने गांव से गुजरने वाले कांटे–मुंडेरवा मार्ग पर बैठ गई.
10 साल बाद ढोल-नगाड़ों के साथ ससुराल पहुंची पत्नी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 34 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इन पर 84 लाख रुपए का इनाम था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 7 महिलाएं और 27 पुरुष शामिल हैं। इनमें डिविजनल कमेटी मेंबर, केरलापाल एरिया कमेटी, PLGA, मिलिशिया के सदस्य और कमांडर शामिल हैं।जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाले 34 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम था। 3 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। वहीं 10 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था। नक्सलियों ने बीजापुर पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि ‘पूना मारगेम’ नीति ने यह सिद्ध किया है कि संवाद, संवेदनशीलता और विकास हिंसा से कहीं अधिक प्रभावी समाधान हैं। यह आत्मसमर्पण केवल हथियार छोड़ने का नहीं, बल्कि भय से मुक्त होकर सम्मानजनक जीवन की ओर लौटने का निर्णय है।
बीजापुर में 84 लाख के इनामी 34 नक्सलियों का सरेंडर
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। 11 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। कलेक्टर भोसकर विलास को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इनमें सरगुजा, कोरबा, दंतेवाड़ा, सुकमा, बेमेतरा और नारायणपुर शामिल हैं।अब तक कोरबा जिले के कलेक्टर रहे अजीत वसंत को अस्थायी रूप से सरगुजा का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं कुणाल दुदावत को दंतेवाड़ा से हटाकर कोरबा का कलेक्टर, जबकि देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा से ट्रांसफर कर दंतेवाड़ा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रतिष्ठा ममगाई को नारायणपुर से ट्रांसफर कर बेमेतरा का कलेक्टर बनाया है। वहीं नम्रता जैन को रायपुर से हटाकर नारायणपुर जिले की नई कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इसी तरह अमित कुमार को नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त पद से हटाकर सुकमा जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में 11 IAS का तबादला…6 जिलों के कलेक्टर
छत्तीसगढ़ सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। अब राज्य में सभी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही जारी किए जा रहे हैं। भारत सरकार के महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली ने साल 2023 में संशोधित पोर्टल के सफल क्रियान्वयन के बाद यह व्यवस्था लागू की है।संशोधित जन्म–मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के तहत अक्टूबर 2023 के बाद जन्म लेने वाले सभी बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र ही जन्म तिथि का एकमात्र वैध दस्तावेज माना जाएगा। इससे पहचान से जुड़े दस्तावेजों में स्पष्टता और एकरूपता सुनिश्चित हुई है।वहीं, अक्टूबर 2023 से पहले जन्मे बच्चों के लिए पहले की तरह अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य रहेंगे। पहले से जारी ऑफलाइन प्रमाण पत्रों को भी अब पोर्टल पर डिजिटल रूप में सुरक्षित किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र अब पूरी तरह ऑनलाइन
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया। मर्डर करने के बाद गर्लफ्रेंड के ही दुपट्टे से बांधकर लाश को पेड़ पर लटका दिया, ताकि सुसाइड लग सके। पुलिस ने वारदात के 8 साल बाद 2 आरोपियों को पकड़ा है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम राजबाई गोड़ 14 है, जो कुकदूर थाना क्षेत्र के अमनिया की रहने वाली थी। राजबाई गोड़ का दयाल उर्फ दयालाल बैगा 27 से अफेयर था। दयालाल बैगा ने ही नाबालिग लड़की की हत्या की थी।दरअसल, 17 मई 2017 को थाना कुकदूर क्षेत्र के कोलिहामाड़ा नाला के पास भेलवा पेड़ पर राजबाई गोड़ की लाश लटकी मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण गला दबाने से दम घुटना बताया। इसके आधार यह स्पष्ट हुआ कि मामला आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का है। किसी ने मारकर लाश को पेड़ पर लटका दिया है।
गर्लफ्रेंड को मारकर फंदे पर लटकाया बॉयफ्रेंड
अंबिकापुर जिले में मणिपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों के अपहरण और बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजपा पार्षद के बेटे से जुड़े गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद आरोपियों समेत कुल 12 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में घटना दो गुटों के बीच विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, मंगल पांडे वार्ड के खटिक पारा स्थित एक किराए के मकान में दर्जनभर युवक जबरन घुस आए। आरोप है कि उन्होंने छात्र राहुल सोनवानी (22) और उसके साथी शुभम रवि का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया।रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवकों ने दोनों को घसीटते हुए डॉक्टर अनुपम मिंज के घर के पास झाड़ियों में ले जाकर मुक्कों, ईंट-पत्थरों, डंडों और चाकू से हमला किया। इस दौरान शुभम रवि के दाहिने हाथ को आग से जलाने का भी आरोप लगाया गया है।
भाजपा-पार्षद के बेटे के गैंग ने छात्रों को बेदम पीटा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के पास हुई, जब भाई-बहन मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।मृतक महिला की पहचान थानेश्वरी नार्वे के रूप में हुई है, और घायल भाई का नाम भीमराव है। दोनों ग्राम अछोटा से निजी काम निपटाकर धमतरी शहर की ओर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि थानेश्वरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।घायल भीमराव को तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

