छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा पुलिस ने वार्ड 15 में बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या दो नाबालिकों ने की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मृतक से बीड़ी मांगी थी जब उन्होंने बीड़ी देने से इनकार किया तो दोनों ने मिलकर पहले धक्का देकर गिरा या फिर उस पर पास रखें चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद दोनों वहां से भाग कर अपने घर में चले गए ।अत्यधिक खून बह जाने और रात भर ठंड में रेत पर पड़े रहने कारण उसकी मौत हो गई। और सुबह जब उसकी लाश देखी गई तो पूरे वार्ड में दहशत फैल गई।डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दोनोंआरोपी नाबालिग है इसीलिए उनके नाम गुप्त रखे गए हैं।
तिल्दा में बीड़ी नहीं देने पर मर्डर;पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर सब स्टेशन के सामने संतोष केवट के घर में सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार घर के किचन में आग लगी और गैस सिलेंडर तेज धमाका के साथ फट गया धमाके की तेज आवाज सुनकर लोग चौंक पड़े। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ।घटना में टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग सहित घर में रखे पूरा राशन सामान जल कर खाक हो गई घटना की सूचना पा कर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया।संभावना जताई जा रही है कि पूजा रूम में जल रहे दिए की बाती को चूहा लेकर गया होगा जिससे आगजनी की घटना सामने आई हैघटना में उसे लाखों को नुकसान हुआ है
चूहे ने घर में लगाई आग! किचन में सिलेंडर धमाके के साथ फटा,
कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। गुरुवार को आदिवासी समाज के लोग ईसाइयों को डंडे मारकर भगा रहे थे। इसके जवाब में धर्मांतरित समुदाय के लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।इस गुस्साए आदिवासियों ने सरपंच के घर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने गांव के चर्च में आग लगा दी। ग्रामीण इसके बाद भी नहीं रुके। 3 हजार से ज्यादा की भीड़ आमाबेड़ा पहुंच गई। यहां भी एक चर्च को आग के हवाले कर दिया। भीड़ तीसरी चर्च को फूंकने आगे बढ़ रहे थे।इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना में कई ग्रामीण, कवरेज कर रहे कुछ पत्रकार और ASP अंतागढ़ आशीष बंशोड़ और DIG तुकाराम कांबले भी घायल हुए। इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
आदिवासी-ईसाई समुदाय भिड़े, चर्च में लगाई आग…VIDEO
छत्तीसगढ़ के भिलाई में लिव-इन-पार्टनर ने पहले अपनी प्रेमिका के साथ शराब पार्टी की। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्साए प्रेमी ने उसे थप्पड़ मारा, गला दबाया, फिर सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे वो जमीन पर गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद आरोपी ने गर्लफ्रेंड के कपड़े उतारे और चूल्हे में जला दिया। शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया। जिससे शव छोटा हो गया। उसके बाद प्लास्टिक की बोरी में शव को पैककर ऑटो में लेकर घूमते रहा। आधी रात को शव को नाली में फेंक दिया।बताया जा रहा है कि, महिला की 2 बार पहले ही शादी हो चुकी थी, वो दोनों पति को छोड़ चुकी थी। तीसरे के साथ लिव-इन में रहती थी। पुलिस ने आरोपी तुलाराम बंजारे, मददगार भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुपेला थाना इलाके का है।
शराब-पार्टी के बाद गर्लफ्रेंड को मार-डाला
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने का कारण अज्ञात है। जवान उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक जवान का नाम सचिन कुमार है। जवान यूपी के बागपत जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पिछले कुछ समय से नारायणपुर के होरादी सुरक्षा कैंप में आरक्षक के पद पर तैनात था। जवान ने कैंप में ही ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है।गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप के बाकी जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सोनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम कर गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BSF जवान ने सर्विस-राइफल से खुद को मारी गोली
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 7 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ये गाड़ियां 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी। दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव के आने-जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि रेलवे बोर्ड की ओर से अलग-अलग जोन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि यात्री सुविधाओं का विस्तार हो सके।इस काम के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। कुछ ट्रेनों को रद्द की गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन और देरी की गई है।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 7 ट्रेनें कैंसिल यात्री होंगे परेशान
रायपुर : मुख्यमंत्री श्विष्णुदेव साय ने मुंगेली जिले के लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास द्वारा बताए गए सत्य, समानता और मानवता के मार्ग पर चलकर ही छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महापुरुषों के आदर्शों और सपनों के अनुरूप समतामूलक, न्यायपूर्ण और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लालपुर में नवीन महाविद्यालय की स्थापना, मेला एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तथा मुंगेली सतनाम भवन के जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की।
गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी कई विकास कार्यों की सौगात,
कोरबा के कटघोरा वन मंडल में 24 घंटे के भीतर लोनर हाथी ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है. गुरुवार को जटगा रेंज के गांव बिंझरा के आश्रित ग्राम चंदनपुर में हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला. मृतका का नाम मीना बाई( उम्र 36 वर्ष) है. सुबह बाड़ी जाते समय उसका हाथी से सामना हो गया. हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया.इसके पहले चैतमा रेंज में लोनर हाथी ने एक महिला को मौत की नींद सुलाया था.हाथी ने महिला को बेहद वीभत्स तरीके से कुचल कर मौत के घाट उतारा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी ने महिला का एक हाथ उखाड़ कर अलग फेंक दिया. एक दांत सिर में घुसाकर हाथी ने महिला को मारा है.जिसने भी मौत के बाद महिला के क्षत विक्षत शव को देखा, उसका दिल दहल गया.
लोनर हाथी ने कुचला, 24 घंटे के भीतर दो महिला की मौत
रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय विशाल मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया गया। पांच दिनों तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में देशभर के सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। वहीं 45 से अधिक सहयोगी अस्पताल इस अभियान से जुड़े हैं। इन पांच दिनों तक प्रदेशवासियों को फ्री हेल्थ सुविधाएं मिलेंगी। इस मेगा हेल्थ कैम्प का नेतृत्व रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने किया है। उन्होंने इसे रायपुर विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने वाला ऐतिहासिक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के सभी संबंधित विभाग इस सेवा अभियान में सक्रिय सहयोग है। राजधानी की अनेक सामाजिक संस्थाएं भी इसमें सहभागी बनी हैं।
सीएम साय ने किया रायपुर में मेगा हेल्थ कैंप का भव्य शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने चैतन्य बघेल की ओर से दायर उस याचिका पर सुनवाई जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी, जिसमें उन्होंने कथित शराब घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस संवेदनशील और व्यापक मामले की सुनवाई टुकड़ों में नहीं की जा सकती। कोर्ट ने संकेत दिया कि जब तक सभी संबंधित पहलुओं और मामलों को एक साथ सुनने की स्थिति नहीं बनती, तब तक इस याचिका पर विस्तार से बहस संभव नहीं है। इसी आधार पर मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2026 में तय की गई है।
शराब घोटाला : चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई 21जनवरी तक टली

