Sunday, September 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छसुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों...

सुपर फास्ट:छसुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे जो सुर्खियों में रही

रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट मामले के बाद अब न्यूड पार्टी को लेकर विवाद हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के आयोजन का अलग-अलग नामों से पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने को कहा गया है, अब इसे लेकर बवाल मच गया है।वायरल पोस्टर में इस पार्टी को अलग-अलग नाम दिया गया है। दावा किया गया है कि आयोजन में पूल पार्टी होगी, ड्रग्स परोसे जाएंगे। कांग्रेस नेता ने इसका खुलकर विरोध किया है। कन्हैया अग्रवाल ने साफ कहा है कि इस तरह का आयोजन वे रायपुर में नहीं होने देंगे। वे इसका खुलकर विरोध करेंगे।

रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’…लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े बुलाया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पड़ोसी बाप-बेटे ने मिलकर 4 लोगों को मारकर बाड़ी गाड़ दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी से अफेयर के शक में बेटे संग मिलकर हत्या की। पहले मां को कुल्हाड़ी से काटा, फिर बच्चे चिल्लाने लगे तो बच्चों और लास्ट में पिता को मार डाला। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक ठुसेकेला के राजीव नगर में पति-पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या करने वाले का नाम लकेश्वर पटेल है। मर्डर में लकेश्वर का नाबालिग बेटा भी शामिल है। मर्डर के बाद लाश को घसीटते हुए बाड़ी में ले गए। वहां एक ही गड्ढे में चारों को दफना दिया। रायगढ़ पुलिस ने मर्डर के पांचवे दिन खुलासा किया है।

बच्चों के सामने मां को काटा…फिर बच्चे-पिता को मारा

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक युवक ने भालू को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया है। भालू भी कोल्ड ड्रिंक को गटागट पी गया है। कोल्ड ड्रिंक पी रहा भालू जंगली है। कोल्ड ड्रिंक पीते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह जोखिम भरा भी युवक के लिए साबित हो सकता था क्यों कि वह करीब जाकर दे रहा था। छत्तीसगढ़ से अक्सर यह खबरें सामने आती है कि भालू ने इंसानों पर हमला कर दिया है। अब युवक ने जंगली भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर सभी को हैरत में डाल दिया है। युवक के सामने ही भालू आराम से कोल्ड ड्रिंक पी रहा है। वीडियो सामने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इसे असुरक्षित बताया है।

एक बोतल कोल्ड ड्रिंक पूरा पी गया भालू

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक जारी है। वन मंडल कटघोरा में इस समय 67 हाथी अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहे हैं। इनमें से 66 हाथी केंदई रेंज में देखे गए हैं।झुंड में नन्हे शावक भी हैं। 9 सितंबर को केंदई के सखोदा परिसर में 26 हाथियों के दल में एक नए शावक ने जन्म लिया है। वहीं, हाथियों ने गयामाड़ा गांव में अमृतलाल मंझवार के कच्चे मकान को तोड़ दिया। घटना शुक्रवार रात की है।बताया जा रहा है परिवार घर में सो रहा था। हाथियों की आहट सुनकर वे एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हाथी काफी देर तक आसपास घूमते रहे और घर में रखा धान भी खा गए।

कोरबा में 67 हाथियों के झुंड ने तोड़ा मकान

छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में 8 साल की बच्ची से 45 साल के सच में रेप किया है। मासूम को आरोपी बाजार ले जाने के बहाने अपने घर ले गया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बच्ची घर पर अकेली थी उसी समय गांव के ही दुजराम सोनवानी 45 साल घर पहुंचा उसे बाजार ले जाने का झांसा देकर अपने घर ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया उसे समय बच्ची को कुछ समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ है लेकिन जब दर्द होने पर उसने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों की शिकायत पर आरोपी दूजराम सोनवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ‌ मामला छपोरा चौकी क्षेत्र का है‌।

8 साल की बच्ची से रेप बाजार चलो का कर ले गया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोलबिरा गांव में बिजली गिरने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों की लाश पेड़ के नीचे मिली है। मृतक युवक की पहचान अंडी गांव के कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है। युवती मझगवा गांव की रहने वाली थी।दोनों दो दिनों से  लापता थे। परिजन तलाश में जुटे थे, तभी जंगल की ओर गए लोगों को आज दोनों के शव मिले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान दोनों ने एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।वहीं कोरबा में पति-पत्नी पर भी बिजली गिर गई। इससे पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि गर्भवती पत्नी की हालत गंभीर है।

पेंड्रा में बिजली गिरने से युवक-युवती की मौत

एक पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। ब्रिटेन के टेमसाइड जनरल हॉस्पिटल (ग्रेटर मैनचेस्टर) में कार्यरत डॉ. सुहैल अंजुम पर यह आरोप लगा है कि वह एक मरीज की गॉल ब्लैडर सर्जरी को बीच में छोड़ दिया। इतना ही नहीं वह पास के दूसरे ऑपरेशन थिएटर में जाकर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़े गए।आपको बता दें कि यह मामला सितंबर 2023 का है, लेकिन अब मैनचेस्टर मेडिकल ट्रिब्यूनल में इसकी सुनवाई के दौरान पूरी घटना उजागर हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अंजुम उस सुबह पांच सर्जरी में शामिल हुए थे। तीसरी सर्जरी के वक्त उन्होंने सहकर्मियों से कहा कि वे एक कम्फर्ट ब्रेक ले रहे हैं। उनकी जगह एक एनेस्थेटिक नर्स को मरीज की देखरेख के लिए छोड़ दिया गया।

मरीज का ऑपरेशन छोड़ नर्स के साथ सेक्स करने लगा पाकिस्तानी डॉक्टर
तलाक के बाद रिश्ते सुधरने के दावे पर दुबारा साथ रहने की अनुमति को हाईकोर्ट ने ठुकराते हुए फैमिली कोर्ट के निर्णय के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया है । दरअसल तलाक के बाद भी रिश्ते सुधरने पर पति- पत्नी ने तलाक की डिक्री निरस्त करने की मांग की थी।।दोबारा साथ रहने के दावे के सबूत के तौर पर तस्वीरें भी पेश की, पर कोर्ट ने इस मामले में नरमी नहीं दिखाई।जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बेंच ने कहा कि तलाक सहमति से हुआ है, इसलिए अब अपील की जगह नहीं है। कानून भावनाओं से नहीं, तथ्यों व प्रक्रियाओं से चलता है।
तलाक के बाद मचला दिल: ट्रेन से गये मथुरा,

उत्तरप्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वहीं मौके से नौ लड़कियां, तीन ग्राहक और एक संचालक को हिरासत में लिया गया है।आपको बता दें कि यह पूरा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र की नई सड़क गढ़ रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है। यहां जिस जगह पर यह गतिविधियां चल रही थी, वहां बाहर कंप्यूटर और लैपटॉप की तस्वीरें लगी थीं। उस पर लिखा था, “कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क सीखें” लेकिन जब पुलिस अंदर घुसी तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई।

बाहर से कंप्यूटर सेंटर, अंदर देखा तो स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments