जबलपुर: देश के अलग अलग इलाकों में सेक्स रैकेट को कारोबार तेजी से फलफुल रहा है। ये गैरकानूनी कारोबार अब सिर्फ मेट्रो सिटीज तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि छोटे शहरों, कस्बों और यहां तक कि गांवों तक पैर पसार चुका है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने 2 युवक और 3 युवती को दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर की है। दरअसल, यहां पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। इसी दौरान मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई की।
जिसमें युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। साथ ही मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक समेत 2 युवक और 3 युवती को गिरफ्तार कर ली है और सभी से पूछताछ कर रही है।