Monday, July 14, 2025
Homeशिक्षास्वामी आत्मानंद हिंदी,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रायखेड़ा में वीर गाथा प्रतियोगिता आयोजित,

स्वामी आत्मानंद हिंदी,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रायखेड़ा में वीर गाथा प्रतियोगिता आयोजित,

तिल्दा नेवरा -शासन के निर्देश पर इन दिनों स्कुलो में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने एव बच्चो को  प्रेरित करने वीर गाथा प्रतियोगिताआयोजित कीजा रही है,साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा,पोषण आहार पोषण माह मनाया जा रहा है,इस बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं काआयोजन भी  किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा में वीर गाथा प्रतियोगिता आयोजित कि गई | जिसमें चित्रकारी,भाषण,वीरगाथा सहित अन्य विषयों प्रतियोगिता हुई,चित्रकारी में प्रथम विजेता लखेश्वरी यादव 10वीं, द्वितीय फाल्गुनी चंद्रवंशी 12वीं, एवं तृतीय नेहा वर्मा 12वीं रही।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम छाया वर्मा 11वीं, द्वितीय जीवन यादव दसवीं एवं तृतीय संजना वर्मा कक्षा दसवीं रही । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्वेता साहू 11वीं, द्वितीय आरती निषाद 12वीं तृतीय गीतांजलि सोनी 12वीं कविता कार्यक्रम में प्रथम विनोद वर्मा नवमी, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम फाल्गुनी चंद्रवंशी और यमुना निषाद12वी रही। वीरगाथा में “रानी लक्ष्मीबाई मेरे सपने में आई और मुझे देश की सेवा करने को कहा “विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कि गई ,इस प्तियोगिता में  खुमान साहू कक्षा दसवीं एवं श्यामा धीवर कक्षा 11वीं सयुक्त रूप से विजेता चुने गए।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भाविका वर्मा नवमी एवं छाया वर्मा 11वीं रही। साथ ही साथ मिलेट्स अनाज पर व्याख्यान कार्यक्रम में  शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।जिसका उद्देश्य है हमें अपने आहार में मोटे अनाज को शामिल करना चाहिए ।क्योंकि इसमें कई प्रकार के खनिज और विटामिन पाए जाते हैं जैसे कि आयरन ,पोटेशियम, फॉस्फोरस आदि और खासकर फाइबर जो कि हमारे पाचन शक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।यदि हम अपने भोजन में किसी भी एक वक्त में मिलेट्स को शामिल करते हैं तो हम कुपोषण से बच सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments