16 सूत्रीय मागो को अडानी पावर प्लांट के विरोध में मजदूरों की हड़ताल का 11 वा दिन
तिल्दा नेवरा-तिल्दा रायखेड़ा के अदानी पावर कंपनी में कार्यरत मजदूरों के द्वारा अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल गुरुवार 11 वें दिन भी जारी रही। धरना स्थल पर गुरु घासी दास बाबा की पूजा अर्चना कर जयंती मनाई. मजदूरों ने प्लांट प्रबंधन को सद्बुधी देने बाबा से कामना की ,बाद में शांति पूर्वक महारैली नीकालकर विरोध प्रकट किया रैली में मजदूरों परिवार के साथ जिला पंचायत ,जनपद सदस्य ,सरपंच ,पंच भी हुए शामिल हुए ..
गौरतलब है की श्रम न्यायालय रायपुर ने अदाणी पावर लिमिटेड से जुड़े औद्योगिक विवाद मामले में महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए न्यायालय ने श्रमिक संघ द्वारा 08 दिसम्बर 2025 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को छह माह तक या अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया है ।न्यायालय ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया कि अदाणी पावर लिमिटेड विद्युत उत्पादन एवं वितरण के कार्य में संलग्न है और छत्तीसगढ़ के साथ गुजरात एवं केरल राज्यों को भी बिजली आपूर्ति करता है। औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 के अनुसार न्यायालय में मामला लंबित रहने के दौरान हड़ताल प्रतिबंधित है। दोनों पक्षों के तर्कों और दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय ने माना कि हड़ताल जारी रहने से जनहित प्रभावित हो सकता है। साथ ही दोनों पक्षों को लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। अगली सुनवाई 02 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई है।
बावजूद मजदूर अपनी मानगो को लेकर हड़ताल जरी रखे हुए है मजदूरों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारी हड़ताल चलती रहेगी।इसी कड़ी में गुरुवार को हड़ताली मजदूरो ने अपने परिवार और जनप्रतिनिधियों से मिलकर महारैली निकाली.र्रेली के समापन के बाद . एक जनसभा का आयोजन किया गया जनसभा में मजदूर नेताओं के साथ जनपद सदस्य सरपंच और पंचों ने अपने संबोधन में मजदूर भाइयों के समर्थन देने की बात कही।
यूनियन के नेता केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज 11 दिनों से 1600 मजदूर कड़ाके की ठंड के बावजूद रात दिन अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं .लेकिन प्लांट के अधिकारी किसी भीप्रकार की बात करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मजदूर कभी भी बेवजह हड़ताल नहीं करते। क्यों कि जिनके विरोध में वे नारेबाजी करते है वहीं से उनको रोजी-रोटी मिलती है। हम चाहते हैं प्रबंधन मजदूरो की जायज मांगों को पूरा करने आगे हाथ बढ़ाएं।
यूनियन के सचिव डोगेंद्र नारंग ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा प्रबंधन को सद्बुद्धि दे। गुरु बाबा ने मनखे मनखे एक समान का नारा दिया था, आज हम भी अदानी पावर प्रबंधन से मांग करते हैं कि हमारी जायज मांगों को पूरा कर बाबा जी के उस नारे को सार्थक बनाएं। पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत नायक, जनपद सदस्य प्रकाश सगरवंशी ने कहा कि यहां जो मजदूर हड़ताल कर रहे हैं और जो उनकी जो मांगे हैं वह सभी जायज है। अदानीसाहब चाहे तो मजदूरों की मांगों को एक चुटकी में पूरा कर सकते हैं। हमने सुना है कि उनका दिल बहुत बड़ा है लेकिन न जाने क्यों उनका प्रबंधन यहां अपने बड़े दिल को छोटा कर मजदूरों को आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मजदूरों की मांगे पूरी नहीं हुई तो 1600 मजदूरों के परिवार के साथ आसपास के 50 गांव के लोग और जनप्रतिनिधि एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
यूनियन के उपाध्यक्ष गोवर्धन पाल ने कहा कि हमारी मांगों में कोई गैरवाजिब मांग नहीं है .हम जो मांग कर रहे हैं वे नियमानुसार है .बावजूद प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को भत्ता देने का प्रावधान है, लेकिन यहां इसका लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा है. इसके अलावा और कई सुविधाए देने का प्रावधान है जो श्रमिकों के हितों से जुड़ी हुई है।लेकिन मजदूरों को नहीं दी जाती है।
महारैली में रायखेड़ा के सरपंच दिनेश वर्मा रोशन यादव तशी के सरपंच मनीष वर्मा रामप्यारी ध्रुव द्रौपदी बाई यादव मजदूर नेता गोविंद कौशल, प्रेमलाल वर्मा, संतोष सिंह ,हेमंत वर्मा, आशीष धीवर, शेखर चंद्रवंशी. राजू लाल श्रेष्ठ ,जुगल किशोर मिश्रा विशेष रूप से , शामिल हुए ।
अदाणी पावर लिमिटेड का कहना है की “हम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्राथमिकता जनहित और कानूनी प्रक्रिया का पालन करना है।”

