Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़हम अपने असामान्य जीवन में प्रेम को और उसके  महत्व को भूलते...

हम अपने असामान्य जीवन में प्रेम को और उसके  महत्व को भूलते जा रहे हैं:स्वामी  कृष्णानंद

तिल्दा नेवरा-सदगुरु धाम आश्रम गौरखेड़ा में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को वृक्षारोपण, सुंदरकांड और यज्ञ के साथ हुआ |प्रथम दिवस के कार्यक्रम में समय के सद्गुरु स्वामी  कृष्णानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में भक्तों को गुरु और शिष्य के संबंध में समझाया और बताया की प्रेम का उच्चतम शिखर यदि कोई है तो वह गुरु गोविंद से शिष्य का प्रेम है.. उन्होंने कहा हम अपने असामान्य जीवन में प्रेम को और उसके  महत्व को भूलते जा रहे हैं, जिसके वजह से मनुष्य भांति-भांति के समस्या,अवसाद और तनाव से घिरता जा रहा है |इसका कारण यह है कि मनुष्य प्रेम के स्रोत से कटता जा रहा है |स्वामी जी ने बताया की प्रेम का स्रोत कहीं और नहीं हमारे अंतर में हैं, और वही अंतर्यात्रा कराने के लिए गुरु इशारा करता है , मार्गदर्शन करता है|

स्वामी जी कबीर साहब की वाणी और संतों की वाणी के माध्यम से निरंतर समझाते आ रहे हैं कि गुरु वह है जो शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएं..स्वामी  ने गुरु अमरदास जी की कथा के माध्यम से समझाया कि जब शिष्य की भक्ति और गुरु प्रेम प्रगाढ़ हो जाता है तो शिष्य को अपने किए हुए कर्म वह उसके मिटने की चिंता नहीं होती, अपितु वह जितने बार भी कर्म करता है वह उसे गुरु चरणों में पुष्पांजलि की तरह अर्पण कर देता है|

कार्यक्रम में भक्तों ने श्री राम कथा का श्रवण किया जिसमें परिवार और परिवार से परमात्मा तक की यात्रा के बारे में समझाया गया , आचार्य संतोष शर्मा  ने बताया कि 28 जून को कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा व गुरु पूर्णिमा महोत्सव की पूर्णाहुति 29 जून गुरुवार को गुरु पादुका पूजन के साथ और महाभंडारे के साथ होगी .उसी दिन ही ब्रह्म दीक्षा से भी भक्तगण लाभान्वित होंगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments