रायपुर। सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों को डूबा पैसा लौटाने केन्द्र सरकार ने एक बड़ी पहल की घोषणा पिछले दिनों की है। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के रायपुर आगमन के दौरान ऐसे निवेशकों के एक समूह ने उनका स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में प्रदेश के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र खोलने का ऐलान किया। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीडि़तों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे।

