Monday, July 14, 2025
Homeदेश विदेशहर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा...', बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं...

हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी

महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. बिल के पास होने पर दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में शुक्रवार को जश्न मनाया जा रहा है.प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं..जहां महिला मोर्चा की नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत अभिनंदन किया.इस दौरान पीएम मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कहा, देश ने नया इतिहास बनते देखा है. हम सबका सौभाग्य है कि इतिहास बनाने का अवसर कोटि कोटि जनों ने हमें दिया. आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इसकी चर्चा होगी. महिला आरक्षण बिलसंसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से और राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास होने की बधाई देता हूं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अन्य सभीवरिष्ठ साथी और आज मैं देश की माताओं और बहनों को भी दूर से प्रणाम करता हूं.

ये समय देश के लिए खास है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, कभी किसी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है. अभी हम ऐसे ही निर्णय के साक्षी बने हैं. नारी शक्ति वंदन अधिनियम रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है. जिस बात का देश को कई दशकों से इंतजार था, वह सपना अब पूरा हुआ है. ये देश के लिए खास समय है. ये बीजेपी केकार्यकर्ता के लिए भी खास है. हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है.

दोनों सदनों से पास हुआ महिला आरक्षण बिल

दरअसल, केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 23 सितंबर तक 5 दिन का विशेष सत्र बुलाया था. सत्र के दूसरे दिन नई संसद मेंकार्यवाही शुरू हुई. इसके बाद मोदी सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को महिला आरक्षण बिल पेश किया. लोकसभा में 454 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट डाला.सिर्फ AIMIM पार्टी के दो सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया.

इसके अगले दिन राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बिल पेश किया. जहां कि देर रात तक संसद चली और सर्वसम्मति से 214 वोटों के साथ बिल पारित हो गया. अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनकी मुहर के बाद कानून बन जाएगा.

संसद में पीएम मोदी का महिला सांसदों ने जताया आभार

महिला आरक्षण बिल के दोनों सदनों से पासहोने पर राज्यसभा के बाहर जश्न का माहौल देखा गया. महिला सांसदों के चेहरे खिले नजर आए और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन से बाहर निकले तो महिला सांसदोंकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले पीएम को बुके दिए और फिर स्टॉल पहनाकर स्वागत भी किया. महिला सांसदों के हाथों में मिठाई भी थी.पीएम ने झुककर सभी का अभिनंदन किया और विक्ट्री साइन दिखाया. ग्रुप फोटो भी लिया और उसके बाद आगे बढ़ गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून का समर्थन करने के लिए सांसदों को धन्यवाद दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments