छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने सबके सामने हर-हर महादेव बोलते हुए नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो कांस्टेबल भी नदी में कूद गए लेकिन तेज धार के कारण वे उसे बचा नहीं सके ।जबकि एक अन्य घटना में रायपुर जिले के आरंग के पास नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से एक शादीशुदा महिला ने आज सुबह छलांगl लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच नदी में महिला की तलाश शुरू कर दी है।आरंग पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि, पुल पर महिला की स्कूटी खड़ी मिली है।रेलिंग में महिला का दुपट्टा बंधा हुआ था। इससे महिला की पहचान पारागांव निवासी स्वाति त्रिवेदी (27) के रूप में हुई है ।हलाकि महिला को नदी में कूदते हुए किसी ने नहीं देखा है, लेकिन हालात देखकर गोताखोरों को उसकी तलाश में लगाया गया है। महिला का शव अभी तक नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को शिवनाथ नदी के महमोरा एनिकेट पर बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचे थे इस दौरान शाम करीब 4 बजे शंकर नगर बुद्ध विहार गली निवासी आकाश ताम्रकार 32 साल घाट पर अर्धनग्न होकर रेलिंग पर खड़ा था। घाट पर मौजूद लोग उसे समझने और रोकने की कोशिश कर रहे थे।भीड़ में खड़े कुछ लोग कह रहे थे कि युवक नशे में है। कुछ देर तक बातचीत चलती रही लेकिन अचानक युवक ने दोनों हाथ छोड़कर “हर हर महादेव” कहा और तेज बहाव वाली नदी में कूद गया। जैसे ही युवक पानी में गिरा लोग घबराकर चिल्लाने लगे ।उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दुर्ग कोतवाली को दी।
सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली के आरक्षक हरीश राव और रमन पहुंचे और युवक को बचाने नदी में वे दोनों कूद गए। उन्होंने युवक तक पहुंचने की पूरी कोशिश की लेकिन तेज धार की वजह से असफल रहे। इसके बाद घाट पर मौजूद मछुआरे भी पानी में उतरे और काफी प्रयासों के बाद युवक को बाहर निकाल तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जबकि
रायपुर जिले के आरंग में नेशनल हाईवे 53 पर बने महानदी पुल से कूदी शादीशुदा महिला का आभी तक पता नही चल पाया है..पुलिस के अनुसार स्वाति की शादी दो साल पहले रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी से हुई थी। उनका ढाई माह का एक बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि वह रक्षाबंधन मनाने अपने मायके पारागांव आई हुई थी। घटना की सूचना परिजनों काे पुलिस ने दी है। सुबह से गोताखोर महिला की तलाश में जुटे हुए हैं।घटना की पुष्टि करते हुए निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि, गोताखारों की टीम महिला की तलाश कर रही है। पुलिस से स्कूटी-दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। महिला का शव अभी तक नहीं मिला है।