Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के सिर पर किसका हाथ,! क्यों पकड़ नहीं पा...

हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के सिर पर किसका हाथ,! क्यों पकड़ नहीं पा रही है पुलिस…

रायपुर के तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।दोनों भाई पिछले एक महीने से फरार चल रहे है ..पुलिस अब आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए कई राज्यों में टीम भी भेजी थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इन पर आरोप है की दोनों लोगो को कर्ज देकर मनमाना ब्याज वसूलते थे और पैसे न देने पर धमकी देते थे पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है…पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए भी अपील की है।

बता दे की तोमर बंधुओ  पर कुल ल 15 मामले दर्ज है .इनमें रोहित उर्फ रूबी तोमर के खिलाफआलग -अलग थानों में 6 मामले दर्ज है.. पहला मामला आजाद चौक थाने में कारोबारी पर चाकू से हमला, गुढ़ियारी में मारपीट और उगाही का मामला, 2013 में हत्या का मामला. 2015 में अप प्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट, 2016 में पुरानी बस्ती में मारपीट और धमकी का मामला, 2017 में महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला 2019 में सुदखोरी ब्लैकमेलिंग धोखाधड़ी मारपीट और धमकी के साथ 2025 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

जबकि रोहित तोमर के खिलाफ 2015 से लेकर अब तक ९  मामले दर्ज है। इनमें 2015 में एक महिला ने पुरानी बस्ती थाना में कर्ज नहीं चुकाने पर अ नेचुरल सेक्स करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.. 2016 में पुरानी बस्ती थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी.. एक मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था जिसमें कारोबारी को पैसा वसूलने जान से मारने की धमकी दी गई थी..इसी तरह भटगांव की एक महिला ने मारपीट और जान से मारने की रिपोर्ट 2017 में दर्ज कराई थी. इस महिला ने 2018 में पुरानी बस्ती थाना में ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कोतवाली थाना में एक महिला ने 2019 में शुद्ध खोरी और ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जबकि कबीर नगर के कारोबारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग सूट खोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रोहित के खिलाफ विप रोड स्थित होटल में पार्टी के दौरान जानलेवा हमला करने का भी के केस दर्ज है।

दरअसल, पुरानी बस्ती पुलिस ने 2 दिन पहले ही कारोबारी गजानंद सिंह की शिकायत पर रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ अवैध वसूली, धमकी और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है.इस मामले के दर्ज हपने के बाद 7 FIR हो चुकी है..हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों के कई लोग शिकार हैं..आरोपियों और उनके गुर्गों का खौफ पीड़ितों को इस कदर था कि उनके शहर में रहते हुए शिकायत देने नहीं पहुंच रहे थे.. पुलिस ने वीरेंद्र और रोहित पर जब से कार्रवाई शुरू की है, तब से पीड़ितों के मन में डर खत्म हो गया है..

इसके पहले पुरानी बस्ती थाना में नारायणपुर जिले के पीड़ित ने आरोपी रोहित तोमर के खिलाफ एक पीड़ित ने शिकायत की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, उसने 10 लाख रुपए कर्ज लिया था और ब्याज सहित 1 करोड़ 10 लाख रुपए दिए।हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ जांच कर रहे पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद अब तक 6 केस दर्ज किया गया है..आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर फरार है, उनकी तलाश की जा रही है..पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए भी अपील की है..

सूदखोर रोहित तोमर निगरानी गुंडा बदमाश है..आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढियारी में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेल के मामले में जेल भी जा चुका है.. सूदखोर रोहित गोल्डन मैन के नाम से जिले में मशहूर है …रसूखदारी बनी रहे, इसलिए आरोपी अपने गिरोह के साथ समय-समय पर कार्यक्रमों में भी दिखता है।

पुलिस का कहना है कि रोहित निगरानी गुंडा बदमाश है..उसके बाद भी दोनों ने राजधानी के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में अपना सम्राज्य बनाए रखा। बड़े-बड़े नेतओ और मंत्रियों तक पहंच रखने वाले दोनों भाई 1 महीने से लापता है .. पुलिस लगातार तलाश कर रही है। लेकिन तोमर ब्रदर्स  पुलिस की पकड़ से दूर है।क्या दोनों भाइयों को बचाने में उन बड़े नेताओ का हाथ है.जिनके दरबार में दोनों हाजिरी लगाया करते थे और उनके कामो को चुटकी में निपटा दिया करते थे.सवाल यह भी है की  बड़े-बड़े मामलों का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली रायपुर पुलिस आखिर तोमर बंधुओ तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है..? और यही सवाल हर किसी के जुबा पर है..अब कोर्ट ने तोमर ब्रदर्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, देखना है कि अब पुलिस पकड़ पाती है या नहीं। ब्यूरो रिपोर्ट वचन टाइम्स रायपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments