Thursday, August 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़१५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में फहराएगा तिरंगा

१५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में फहराएगा तिरंगा

रायपुर-छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में इस स्वतंत्रता दिवस तिरंगा फहराया जाएगा। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मुतवल्लियों को निर्देश जारी किया है।

अध्यक्ष राज ने अपने निर्देश में लिखा है, कि 15 अगस्त 2025 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी 371मस्जिद,91 मदरसा और 142 दरगाह के मेन गेट पर ध्वजारोहण किया जाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है।

पहले, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के मौलवियों को लेकर विशेष निर्देश जारी किए थे। यह आदेश सभी वक्फ संस्थाओं (मस्जिद, मदरसा, दरगाह) के मुतवल्लियों के लिए लागू किया गया था। निर्देश में स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में निकाह पढ़ाने वाले ईमाम या मौलाना नजराने या उपहार के रूप में 1100 रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे। सलीम राज को इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त होने के बाद यह आदेश जारी किया गया।

इसलिए जारी किया गया निर्देश

वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों के अनुसार प्रदेश की कई मस्जिद, मदरसो और दरगाह में ध्वजारोहण नहीं होता है। सभी लोग राष्ट्रीय पर्व में शामिल हो, और भाईचारे के साथ इस त्योहार को मनाए, इसलिए ये निर्देश जारी किया गया है।

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने दै कहा, तिरंगा हमारा मान सम्मान और अभिमान है। इस वजह से हर मस्जिद-मदरसों और दरगाह में ध्वजा रोहण का निर्देश दिया है। ये वतन परस्ती और देश से प्यार बताने का सबूत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments