कांकेर में बीमा राशि पाने के लिए एक युवक ने सांप से डसवाकर नानी की हत्या करवा दी।नानी को मरने के लिए यह साजिश बीमा एजेंट से मिलकर उसने रची थी,उसके बाद हत्या करने के लिए सपेरे को 30 हजार रुपए की सुपारी दी। फिर नाती अपनी नानी को सपेरे के डेरे में ले गया जहा उसे सांप से डसवाया और घर ले आया।कुछ समय उसकी मौत हो गई, बाद में बीमा एजेंट की मदद से इसे एक्सीडेंट दिखाकर नाती ने बीमा राशि निकाल ली।मामला 8 महीने पहले का है।
बताया जाता है कि यूपी निवासी रानी पठारिया पति की मृत्यु के बाद से वह अपनी बेटी के घर पखांजूर में रह रही थी।इसी दौरान आरोपी आकाश पठारिया ने बीमा कंपनी के एजेंट के साथ मिलकर नानी का 3 लाख रुपए का जीवन बीमा एक्सीडेंटल पॉलिसी करवाई। 6 महीने बाद प्लानिग के मुताबिक आकश बीमा एजेंट से मिला और उसने नानी हत्या करने सांप से डसवाने कि साजिश रची और सपेरे से बात कर को 30 हजार रुपए की सुपारी दी।साजिश को अंजाम देने आरोपी आकाश नानी को 2 मई की रात सपेरे पप्पू राम नेताम के डेरे में ले गया और उसे 30 हजार रुपये देकर सांप से कटवाकर वापस घर ले आया और दुर्घटना का रूप दे दिया।
इसके बाद आरोपी ने अपनी नानी की हत्या को दुर्घटना बताकर 15 नवंबर 2023 को बिमा एजेंट के सहयोग से 1 करोड़ 2 लाख रुपये निकाल लिए।उसके बाद आकाश ऐशो आराम की जिन्दगी जीने लगा ,उसने बिमा से मिले रुपयों से ज्वेलरी,v अन्य सामान खरीद लिए,इसी बीच 2 फरवरी 2024 को रानी पठारिया के भतीजे राजेश खसवा ने हत्या की आशंका को लेकर पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करा दी।पुलिस ने जाँच कि तो साजिश का पर्दाफाश हो गया,और पुलिस ने आरोपी नाती, सपेरे और बीमा कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार किया है।पखांजूर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि पॉलिसी की लालच में बीमा एजेंट से मिलकर आकाश ने नानी के हत्या की साजिश रची ,और htya के लिए सपेरे को भी शामिल कर लिए 2 मई की रात सपेरे पप्पू राम नेताम के डेरे में आकाश नानी को ले गया और निर्धारित कि गई राशी 30 हजार रुपये देकर सांप से कटवाकर वापस घर ले आया और दुर्घटना का रूप दे दिया।
पुलिस ने हत्या में शामिल आकाश पठारिया, बीमा एजेंट तारक देवनाथ और सपेरा पप्पू नेताम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नाती आकाश पठारिया को गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह आरोपी सपेरा और बीमा एजेंट को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो वाहन, मोटर साइकिल, पॉलिसी पेपर, ज्वेलरी, 10 लाख रुपये और 2 सांप और जड़ी बूटी बरामद की गई है।