M.P -राजगढ़ जिले की हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली 100 वर्षीय मांगी बाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से इतना ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मान लिया है। मांगी बाई ने भगवान की तस्वीर के पास ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई हुई है।
वह रोजाना सुबह उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के दर्शन करती हैं। मांगी बाई का कहना है मोदी मेरा लाल, मेरा बेटा है. हमें गेहूं-चावल, खाद-बीज दिया है. हमारा इलाज करा रहा है. फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है. तीर्थ यात्रा करा दी. रहने के कॉलोनी में-घर दे दिया. मुझे विधवा पेंशन दे रहा है.”100 साल की मांगीबाई तंवर की पीएम मोदी से गुजारिश है कि वृद्धा पेंशन को बढ़ा दिया जाए.वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने के लिए तैयार है.
मांगी बाई का कहना है कि उन्होंने भगवान को कभी नहीं देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में ही भगवान देखे हैं। मांगबाई पीएम मोदी अपना बेटा मानती हैं. कहती हैं कि मेरे 14 बच्चे हैं, लेकिन सबसे प्रिय पीएम मोदी ही हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर को घर की दीवार पर लगाया हुआ है.

