तिल्दा नेवरा।15 वें वित्त आयोग की राशि के वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को15 वें वित्त आयोग की राशि के वितरण में भेदभाव तिल्दा परिसर में जनपद सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जनपद सीईओ और अध्यक्ष के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के बाद सभी सदस्यों ने जनपद सीईओ के कार्यालय में जाकर इस संबंध में ज्ञापन सोपा।25 जनपद सदस्यों वाली जनपद पंचायत के 10 सदस्य विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
धरने पर बठे सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष और सीइओ पर आरोप लगाया कि केंद्र से मिलने वाली 15 वित्त आयोग की राशि के वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। जनपद सदस्य शिव शंकर वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष और सीईओ के द्वारा अपने चाहते जनपद सदस्यों को इस योजना की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ क्षेत्रीय विधायक और मंत्री के साथ धरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक से भी की जा चुकी है
धरने पर बैठे जनपद सदस्यों कहां की हम चुनाव जीतकर आए हैं हमने मतदाताओं से वादा किया था लेकिन जनपद पंचायत के द्वारा जिस प्रकार से भेदभाव किया जा रहा है उसे हम अपने वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे.महिला जनपद सदस्य ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है और यह अन्याय हम नहीं सहेंगे यदि हमारी बातें नहीं मानी गई तो हम ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे।
जनपद सदस्य प्रकाश सगरर्वशी ने कहा कि अध्यक्ष चुनाव के दौरान हमने अध्यक्ष के विरोध मैं चुनाव लड़ने वाले का समर्थन किया था जिसका खामी आज हमें बहुत ना पड़ रहा है। लेकिन हमारी यदि मांग को पूरा नहीं किया गया तो हम खुलकर विरोध करेंगे
उधर जनपद सीईओ का कहना है कि 15 वे वित्त आयोग की राशि काव्य सामान्य सभा में बहुमत के आधार पर किया जाता है। हमारे द्वारा किसी भी सदस्य से प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है
जनपद में यह पहला मौका है जब जनपद सदस्य धरने पर बैठे हैं। मजेदार बात तो यह है कि जो जनपद सदस्य धरने पर बैठे हैं वे सभी भाजपा से जुड़े हुए हैं और इनका पार्टी में भी वर्चस्व है। लेकिन उनके साथ हो रहे भेदभाव के कारण धरना प्रदर्शन करने मजबूर हैं,धरने में परजनपद सदस्य गंगा मुकेश वर्मा, चांदनी शत्रुघ्न यदु,भारती सोनू निर्मलकर सदस्य
ललीनी ध्रुव सदस्यकल्याणी सिरमौर सदस्यशिवशंकर वर्मा सदस्यप्रकाश सागर वशी ,तुकाराम जोगी सदस्यशामिल हुए.