Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़150 लोग भाजपा में शामिल:बृजमोहन बोले- मोदी के आने की बात सुनकर...

150 लोग भाजपा में शामिल:बृजमोहन बोले- मोदी के आने की बात सुनकर लोग भाजपा से जुड़ रहे, कांग्रेस का जाना तय

रविवार को रायपुर में 150 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग इलाकों से ये लोग पहुंचे। सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में नए सदस्यों ने भाजपा की सेवा करने की शपथ ली। बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को आने वाले समय में पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करते हुए चुनावी माहौल बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को रायपुर में कार्यक्रम है। मोदी के आने की खबर सुनते ही लोग प्रभावित हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं, अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का जाना तय है। 7 जुलाई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से कांग्रेस सबक लेगी। इससे पहले सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का बुलावा मिला तो वह जाएंगे। क्योंकि बिना बुलाए वह भगवान के घर भी नहीं जाते । इस पर पलटवार करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में तो मुख्यमंत्री रहते ही हैं हालांकि भगवान के घर कई बार बिना बुलाए भी जाना पड़ता है।

रायपुर से 50000 लोगों को जुटाने की तैयारी
प्रधानमंत्री की सभा में पूरे प्रदेश से लोग जुटेंगे, इसे लेकर रायपुर के भाजपा कार्यालय में बैठकें भी हुईं। सांसद सुनील सोनी ने बताया कि रायपुर की चारों विधानसभाओं की बैठक सुबह कर ली गई। शाम होते-होते बाकी 3 विधानसभाओं की बैठक हुईं। 50000 लोग अकेले रायपुर से साइंस कॉलेज ग्राउंड में जुटेंगे प्रदेशभर से और भी लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उत्सुकता है। वह सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना और उनकी सभा को सुनना चाहते हैं, मगर कई बार नहीं पहुंच पाते इसलिए सभी लोगों को सभा स्थल तक लाने की व्यवस्था की जा रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में नेशनल हाईवे, ग्रामीण विकास और रेलवे से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि अंतिम कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी नहीं हुआ है। अभी संभावित सूचनाओं पर तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments